फ़्रांसीसी राष्ट्रपति की पूर्व साथी भारत यात्रा पर

इमेज स्रोत, Reuters
फ़्रांस के राष्ट्रपति फ़्रांसुआ ओलांद की पूर्व साथी वैलेरी ट्रिएविलेर सोमवार सुबह दो दिन की यात्रा पर भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई पहुँचीं.
वैलेरी ट्रिएविलेर की यह यात्रा फ़्रांसुआ ओलांद के उनसे अलग होने की घोषणा के ठीक दो दिन बाद हो रही है.
फ़्रांसुआ ओलांद ने शनिवार को वैलेरी ट्रिएविलेर से अलग होने की घोषणा की थी. इससे पहले के अभिनेत्री जूली गाइए के साथ कथित प्रेम संबंधों की खबरें मीडिया में आई थीं.
इन के सामने आने के बाद ट्रिएविलेर को एक हफ़्ते तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था. जहाँ उनका इलाज हुआ था. अस्पताल से निकलने के बाद वह पेरिस के बाहर स्थित राष्ट्रपति के एक आधिकारिक निवास में ही रही थीं.
पत्रकारों का जमावड़ा

इमेज स्रोत, AP
वैलेरी ट्रिएविलेर सोमवार तड़के मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर फ़्रांस के विमान से पहुंचीं.
मुंबई हवाई अड्डे पर पत्रकारों का जमावड़ा था लेकिन वैलेरी ट्रिएविलेर ने किसी से भी बात नहीं की और अपनी कार में बैठकर अपने होटल चली गईं.
उनके एक सहायक ने बताया कि भारत की यात्रा के दौरान फ्रांसीसी राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. उनके एक क़रीबी ने बताया कि उनके राष्ट्रपति से अच्छे संबंध हैं और वह ठीक हैं.

इमेज स्रोत, AP
मुंबई यात्रा के दौरान वैलेरी ट्रिएविलेर एक्शन अगेंस्ट हंगर (एएफ़सी) नाम से चल रहे सहायता कार्यक्रम को बढ़ावा देंगी.
इस दौरान वह एक अस्पताल भी जाएंगी, जहाँ कुपोषण के शिकार बच्चों के लिए एएफ़सी भोजन कार्यक्रम चला रही है.
वह स्वास्थ्य कर्मियों के लिए चलाए जा रह एक प्रशिक्षण कार्यक्रम को भी देखने जाएंगी.
सहायता कार्यक्रम

इमेज स्रोत, Reuters
इसके अलावा वह स्थानीय उद्योगपतियों की पत्नियों के साथ दोपहर भोज के एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगी.
वह ताजमहल होटल में परोपकार के काम के लिए पैसे जुटाने के लिए आयोजित होने वाले डिनर में भी हिस्सा लेंगी.
वैलेरी ट्रिएविलेर मुंबई के ताजमहल होटल में ही रुकी हैं.

इमेज स्रोत, AP
फ़्रांसीसी अभिनेत्री चार्लोट वैलेंड्री उन्हें शहर दिखाएंगी. चार्लोट अंगदान को बढ़ावा देने वाले एक कार्यक्रम में शामिल हैं और बच्चों के अधिकारों की समर्थक हैं.
एएफ़सी के मुताबिक़ सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा लेकिन वैलेरी ट्रिएविलेर ख़ुद इसे संबोधित नहीं करेगीं.
बच्चों का अधिकार
वैलेरी ट्रिएविलेर पिछले साल फ़रवरी में राष्ट्रपति फ़्रांसुआ ओलांद के साथ भारत आई थीं.
उस दौरान उन्होंने नई दिल्ली में बेघर बच्चों के एक आश्रय स्थल को देखा था. इसके बाद उन्होंने बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने की अपनी इच्छा जताई थी.

इमेज स्रोत, AP
ट्रिएविलेर का इससे पहले दो बार तलाक हो चुका है.
फ़्रांसुआ ओलांद के पहली साथी और एक बार राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रही सिगोलीन रोयाल से चार बच्चे हैं.
हालांकि उन्होंने फ़्रांसुआ ओलांद से शादी नहीं की लेकिन मई 2012 में उनके राष्ट्रपति बनने के बाद आधिकारिक कार्यक्रमों में ट्रिएविलेर को पहली महिला का दर्जा दिया जाता था.

इमेज स्रोत, Reuters
पेरिस स्थित बीबीसी संवाददाता ह्यू शोफ़िल्ड का कहना है कि अलगाव की घोषणा के बाद अब देखना यह होगा कि अभिनेत्री झूली गाइए के साथ अपने रिश्ते को फ़्रांसुआ ओलांद कैसे आगे बढ़ाते हैं.
हो सकता है कि उनके रिश्ते को बिना किसी आधिकारिक दर्जे के पहचान मिले.
यह भी हो सकता है कि कुछ मौकों पर वह उनके साथ दिखाई दें और कुछ यात्राओं पर उनका साथ भी दें.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>












