फ़्रांसुआ ओलांद: 'झूठ' करार देने के बाद ले डाला तलाक

इमेज स्रोत, BBC World Service
फ़्रांस के राष्ट्रपति फ़्रांसुआ ओलांद ने आखिरकार अपनी साथी वालेरी त्रिएरवील से अलग होने की घोषणा कर दी है. इस घोषणा से ज़रा पहले उनके दफ्तर ने राष्ट्रपति और उनकी साथी के बीच अलगाव को लेकर फ्रेंच मीडिया में चल रही ख़बरों को 'झूठा' करार दिया था.
पैरिस में राष्ट्रपति के दफ़्तर एलिज़ी पैलेस ने बीबीसी से कहा था कि फ़्रांसीसी मीडिया में "झूठी ख़बरें" आ रही हैं.
दो हफ़्ते पहले एक पत्रिका ने एक अभिनेत्री से ओलांद के कथित प्रेम प्रसंग को लेकर फ़ोटो प्रकाशित किए थे. इन ख़बरों के सामने आने के बाद ओलांद की साथी त्रिएरवील एक हफ़्ते तक अस्पताल में भर्ती रही थीं.
हालांकि ओलांद ने जूली गाइए से प्रेम प्रसंग से कभी इनकार नहीं किया लेकिन उन्होंने ये ज़रूर माना कि त्रिएरवील के साथ उनके संबंध "मुश्किल वक़्त" से गुज़र रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP
इसके पहले गुरुवार को वालेरी त्रिएरवील ने अपने वकील को यह कहने के लिए हटा दिया था कि वह ओलांद के साथ अपने रिश्ते को "अधिकतम गरिमा के साथ" समाप्त करना चाहती थीं.
फ़्रांसीसी मीडिया ने ओलांद के करीबी सूत्रों के हवाले से ख़बर दी थी कि राष्ट्रपति भवन से शनिवार को आधिकारिक बयान जारी होगा लेकिन राष्ट्रपति भवन के एक प्रवक्ता ने बीबीसी से कहा, "आज कोई ऐलान नहीं होगा. फ़्रांसीसी मीडिया में झूठी ख़बरें आ रही हैं."
भारत यात्रा पर वालेरी
वालेरी त्रिएरवील एक पत्रिका 'पैरिस-मैच' के लिए बतौर पत्रकार काम करती हैं. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद से त्रिएरवील एक आधिकारिक निवास में रह रही हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
फ्रांसीसी समाचारपत्र ला पैरिसियन के मुताबिक वालेरी त्रिएरवील के एक करीबी ने कहा, "उन्होंने (ओलांद ने) उनसे परामर्श किया और हर जानकारी से अवगत कराया, वह परिस्थिति को स्वीकार करती हैं, लेकिन वह कोई पहल करने की ज़िम्मेदारी उनके ऊपर छोड़ रही हैं."
वालेरी त्रिएरवील और ओलांद ने कभी शादी नहीं की. वालेरी ने ओलांद से अपने रिश्तों का ऐलान अपने पहले साथी और एक बार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे सिगोलेन रॉयल से अलग होने के छह महीने बाद किया था. वालेरी के रॉयल से चार बच्चे हैं.
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद के साथ कथित प्रेम प्रसंग रिपोर्ट पर अभिनेत्री जूली गाइए ने क्लोज़र पत्रिका के <link type="page"><caption> ख़िलाफ़ मुक़दमा </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/01/140117_hollande_gayet_affair_ssr.shtml" platform="highweb"/></link>करने का फ़ैसला किया था.
क्लोज़र पत्रिका का कहना है कि ओलांद और जूली गाइए के बीच रिश्तों की शुरुआत साल 2012 के राष्ट्रपति चुनावों के दौरान हुई थी.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>












