प्रथम महिला से जुड़े सवाल को टाल गए ओलांद

इमेज स्रोत, BBC World Service
फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने कहा है कि वो अपनी निजी ज़िंदगी में मुश्किलों से गुज़र रहे हैं. ये बात उन्होंने एक अभिनेत्री के साथ अपने कथित प्रेम प्रसंग की रिपोर्ट सामने आने के मद्देनज़र कही है.
लेकिन उन्होंने एक पत्रिका में अपने प्रेम प्रसंग के बारे में छपी रिपोर्ट से जुड़े सवाल को यह कहते हुए टाल दिया कि निजी मामलों से निजी तौर पर ही निपटा जाना चाहिए.
पिछले हफ़्ते क्लोज़र पत्रिका में छिपी रिपोर्ट के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति मंगलवार को पहली बार प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से मुखातिब थे.
उन्होंने कहा कि वो फरवरी मे अमरीका दौरे से पहले ये स्पष्ट कर देंगे कि उनकी पार्टनर वालेरी त्रिएरवील फ्रांस की प्रथम महिला हैं या नहीं.
'सदमा'
राष्ट्रपति भवन में सैकड़ों पत्रकारों के सामने ओलांद ने कथित प्रेम प्रसंग से जुड़े सवाल पर कहा कि ये न इस तरह के सवालों का समय है और न ही जगह.
ये प्रेस कांफ्रेस बहुत पहले से तय थी जिसमें ओलांद को उन नीतियों का ऐलान करना था जिससे फ्रांस की लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था को संभाला जा सके.

इमेज स्रोत, 1
ओलांद की पार्टनर वालेरी त्रिएरवील के सहयोगियों के मुताबिक वो 'प्रेम प्रसंग' के उजागर होने के बाद से सदमे में हैं और फिलहाल अस्तपाल में भर्ती हैं.
उन्हें शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वो कुछ और दिन अस्पताल में रह सकती हैं.
फ्रांसीसी मीडिया पर निजता को लेकर कड़े कानून लागू होते हैं लेकिन हाल के वर्षों में सार्जनजिक जीवन से जुड़े लोगों की गोपनीयता की परंपरा टूटती दिख रही है.
वहीं फ्रांसीसी राष्ट्रपति राजनेताओं की निजी जिंदगी पर रिपोर्टिंग के हक में नहीं दिखते हैं.
शुक्रवार को क्लोज़र पत्रिका ने ओलांद और अभिनेत्री जूली गाये के बीच कथित प्रेम प्रसंग को लेकर एक सात पन्नों का लेख छापा.
इसमें फोटो के माध्यम से दिखाया गया है कि एक व्यक्ति गाये से मिलने आया है जिसे राष्ट्रपति ओलांद बताया गया है.
जिस व्यक्ति को राष्ट्रपति बताया गया है उसने हेलमेट पहना हुआ था और वो एक स्कूटर से गाये की इमारत के पास आया और गया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












