टाटा स्टील के गैस होल्डर में ब्लास्ट, 11 घायल

टाटा मेडिकल हॉस्पिटल
इमेज कैप्शन, गंभीर रूप से घायल एक कर्मी को गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया है
    • Author, नीरज सिन्हा
    • पदनाम, राँची से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

झारखंड स्थित जमशेदपुर के टाटा स्टील प्लांट के अंदर गैस होल्डर के फट जाने से 11 मज़दूर घायल हो गए हैं. इनमें से एक की हालत गंभीर है. सभी घायलों को इलाज के लिए टाटा मेडिकल हॉस्पिटल में भरती कराया गया है.

गंभीर रूप से घायल मज़दूर का नाम भोलानाथ सिकदर हैं. उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है. टाटा स्टील के कॉर्पोरेट मामलों के प्रमुख प्रभात शर्मा ने दुर्घटना की पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि ये दुर्घटना दिन में करीब सवा तीन बजे हुई. जिस जगह पर विस्फोट हुए हैं, वहां मज़दूरों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है.

गैस रिसाव पर काबू पा लिया गया है. आगे किसी तरह के ख़तरे का अंदेशा नहीं है. अधिकारिक जानकारी के मुताबिक, प्लांट के अंदर अन्य हिस्सों में सुचारू तौर पर काम चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, एलडी गैस होल्डर के फटने से ज़ोरदार विस्फोट के साथ गैस रिसाव शुरू हो गया था. विस्फोट से प्लांट के अंदर काम कर रहे लोगों में अफ़रा-तफ़री मच गई थी. कुछ देर के लिए आसपास अंधेरा भी छा गया था.

हालात पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों की भी मदद लेनी पड़ी. विस्फोट से सिंटर प्लांट को नुक़सान पहुंचा है. विस्फोट वाली जगह को सील कर दिया गया है.

टाटा स्टील के आला अधिकारी हालात पर नज़र रखे हुए हैं. विस्फोट के तकनीकी कारणों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)