अब उड्डयन में टाटा, सिंगापुर एयरलाइंस से करार

भारत में नई हवाई यात्रा सेवा शुरू करने के लिए टाटा संस ने सिंगापुर एयरलाइंस से हाथ मिलाया है.
टाटा संस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नई कंपनी फुल सर्विस मॉडल के तहत नई दिल्ली से सेवा का संचालन करेगी.
बयान के अनुसार, नई कंपनी में <link type="page"><caption> टाटा संस</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/12/121231_cyrus_mistry_tata_ml.shtml" platform="highweb"/></link> की 51 प्रतिशत जबकि सिंगापुर एयरलाइंस की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी.
नई कंपनी के निदेशक मंडल में टाटा संस के दो और सिंगापुर एयरलाइंस का एक नामित सदस्य होगा.
भारत में सस्ती हवाई सेवा शुरू करने के लिए टाटा संस इससे पहले एयर एशिया से साझेदारी कर चुकी है.
सबसे बढ़िया समय
कंपनी के अनुसार, नई एयरलाइन शुरू करने की अनुमति के लिए <link type="page"><caption> टाटा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/business/2012/05/120527_tata_jaguar_profit_vd.shtml" platform="highweb"/></link> संस ने फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड में आवेदन कर दिया है. नई कंपनी के चेयरमैन टाटा संस के नामित सदस्य प्रसाद मेनन होंगे.
सिंगापुर एयरलाइंस के सीईओ गो चून फोंग ने कहा, ''हमेशा से ही हमारा मानना रहा है कि भारत में उड्डयन के क्षेत्र में विकास की बड़ी संभावना है. टाटा संस के साथ साझेदारी को लेकर हम उत्साहित हैं.''
उन्होंने कहा, ''हालिया उदारीकरण के बाद उपभोक्ताओं को बिल्कुल नया विकल्प मुहैया कराने का यह सबसे बढ़िया समय है.''
गो ने कहा कि हमें उम्मीद है कि संयुक्त उपक्रम के तहत आने वाली यह एयरलाइन बाजार में मांग को बढ़ाएगी और भारत को आर्थिक रूप से लाभान्वित करेगी.
कंपनी ने कहा है कि एयरलाइंस की प्रबंधन टीम, ब्रांडिंग और उत्पाद एवं सेवा से संबंधित विस्तृत जानकारियां जल्द ही सार्वजनिक की जाएंगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)</bold>












