धनबाद: कोयला खदान में चार मज़दूरों की मौत

धनबाद खदान हादसा

झारखंड के धनबाद में एक कोयला खदान में हुए हादसे में चार मज़दूरों की मौत हो गई है.

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अधिकारी टी के लाहिड़ी ने बताया है कि मारे गए लोगों में एक अधिकारी, एक सुपरवाइज़र और दो मज़दूर हैं. हालांकि उन्होंने बताया कि अभी तक एक ही शव निकाला जा सका है.

बीबीसीएल के अधिकारी अशोक सरकार ने बताया था कि दुर्घटना में मारे गए मज़दूर हरिलाल का शव बाहर निकाल लिया गया है.

बाकी शवों को बाहर निकालने का काम चल रहा है. अधिकारियों के मुताबिक़ शव पत्थरों और कोयले से दबे हैं.

रांची से स्थानीय पत्रकार नीरज सिन्हा ने बीबीसी को बताया है कि मज़दूर सुबह की शिफ्ट में खदान में गए थे.

अधिकारियों का कहना है कि बाक़ी लोग सुरक्षित हैं.

धनबाद के निरसा क्षेत्र में स्थित ये अंडरग्राउंड यानी भूमिगत खदान है.

दोपहर के वक्त खदान की छत बैठ गई जिसमें एक मज़दूर की मौत की पुष्टि हो गई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>