अफ़ग़ानिस्तानः कोयला खदान में 27 की मौत

अफ़ग़ानिस्तान में सामनगन के उत्तरी प्रांत में खदान में काम करने वाले 27 कामगारों की मौत हो गई.
प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता मोहम्मद सेदिक़ अज़ीज़ी ने बीबीसी को बताया कि अबखोराक कोयला खदान का एक हिस्सा उस वक़्त धंस गया जब उसके अंदर मज़दूर काम कर रहे थे.
राहत और बचाव टीम के चार सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एक अधिकारी का कहना था कि उस वक्त राहत टीम के पास कोई उपयुक्त उपकरण नहीं था.
यहां का खनन क्षेत्र सरकार द्वारा नियंत्रित है.
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि राजधानी काबुल के उत्तर में स्थित इस खदान में 13 अन्य खननकर्मी भी फंसे हो सकते हैं.
अफ़ग़ानिस्तान के खनन उद्योग को खदान ढहने की ताज़ा घटना से झटका लगा है.
उत्तरी प्रांत बाग़लान में पिछले साल दिसंबर में 11 खननकर्मी ऐसी ही घटना में मारे गए थे.
यह देश विभिन्न खनिज संसाधनों की वजह से मशहूर है और यहां तेल, गैस, तांबा, कोबाल्ट, सोना, लीथियम का बड़ा भंडार है.
अफ़ग़ानिस्तान के खनन मंत्री का दावा है कि उनके देश में खनिज भंडार एक ट्रिलियन डॉलर तक का है.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>












