भाजपा बातें करती हैं,कांग्रेस काम करती है: सोनिया गांधी

सोनिया गांधी
इमेज कैप्शन, सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस सबका विकास चाहती है.

छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार धीरे-धीरे ज़ोर पकड़ता जा रहा है. गुरुवार को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं ने छत्तीसगढ़ में रैलियों को संबोधित किया.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोंडगांव में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "भाजपा सिर्फ़ बड़ी-बड़ी बातें करती हैं लेकिन कांग्रेस काम करती है."

सोनिया ने अपने भाषण में 25 मई को जगदलपुर में हुए माओवादी हमले का ज़िक्र किया.

पढ़िए: <link type="page"><caption> मोदी को एसपीजी सुरक्षा नहीं</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/11/131106_no_spg_to_modi_rd.shtml" platform="highweb"/></link>

सोनिया ने कहा, "इतने लोग नक्सली हिंसा में मारे गए थे. कांग्रेस में मेरे साथियों ने अपने जीवन का बलिदान किया. हमें आज उनकी बहुत कमी खल रही है."

25 मई को जगदलपुर की दरभा घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं की परिवर्तन रैली को निशाना बनाया था जिसमें महेंद्र कर्मा और नंदकुमार पटेल जैसे बड़े नेता मारे गए थे.

सोनिया गांधी ने ये भी कहा कि यूपीए सरकार ने रमन सिंह सरकार की नक्सलियों से लड़ने में पूरी मदद की है लेकिन अब भी कई नक्सल प्रभावित इलाकों में ठीक सड़क तक नहीं है.

श्रेय लेने की होड़

नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, नरेंद्र मोदी ने बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस पर वार किया.

वहीं भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में मुख्यमंत्री रमन सिंह के विकास कार्यों की सराहना की और कांग्रेस के विकास के वादों को ग़लत बताया.

मोदी ने कहा," कांग्रेस पहले हाथ देती है, सत्ता मिलते ही हाथ आज़माने लगती है. जब उसमें मास्टरी हासिल हो गई तो हाथ की सफ़ाई दिखाने लगती है."

मोदी ने महंगाई पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा, "अब तो हमें प्याज के लिए भी लॉकर खुलवाने पड़ेंगे. हिंदुस्तान का ग़रीब गेहूं, बाजरे और मक्के की रोटी के साथ प्याज खाता है. लेकिन कांग्रेस के पंजे ने प्याज छीन लिया है."

मोदी ने यह भी कहा कि सबसे पहले छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने खाद्य सुरक्षा की योजना चलाई.

उन्होंने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के सबसे बड़े हमले का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय रमण सिंह ने संवेदनशीलता का परिचय दिया था. लेकिन पटना में सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद वहां के मुख्यमंत्री दौरे पर व्यस्त थे.

छत्तीसगढ़ में 11 और 19 नवंबर को मतदान होना है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>