भारत के लिए क्या है मोदी और राहुल का विज़न?

- Author, मधुसूदन आनंद
- पदनाम, राजनीतिक विश्लेषक
चाहे नरेंद्र मोदी हों या फिर राहुल गांधी, दोनों के भाषणों में भारत के निर्माण से संबंधित किसी दृष्टि का ख़ासा अभाव दिखता है. राहुल गांधी जहां दिल्ली की रैली में दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिनाते रहे, वहीं नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार और बिहार सरकार की कमियां गिनाने में व्यस्त थे.
बिहार में नरेंद्र मोदी को कई बार आने से रोका गया है, इसलिए उनका वहां की जनता के बीच कुछ आकर्षण बना हुआ था और जिस तरह से कॉर्पोरेट जगत और मीडिया ने उनकी इमेज बना दी है, तो वे इसी का लाभ उठा रहे हैं.
राहुल गांधी के पास भी मनरेगा, खाद्य सुरक्षा विधेयक, भूमि अधिग्रहण जैसी उपलब्धियां गिनाने के लिए हैं.
लेकिन इन दोनों के भाषणों में भारत के निर्माण का कोई विज़न नहीं है. न ही राहुल गांधी के पास ऐसा कोई विज़न दिख रहा है और न ही नरेंद्र मोदी के पास.
नरेंद्र मोदी की एक ऐसी इमेज बना दी गई है कि जैसे वही प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. उसी का फ़ायदा उठाने के लिए नरेंद्र मोदी उग्र राष्ट्रवाद का मामला ज़्यादा उछाल रहे हैं.
ये दोनों ही एक-दूसरे पर टीका-टिप्पणी में उलझ गए हैं. जहां तक मोदी का सवाल है, तो वे अपनी शर्तों पर लोगों को खींच रहे हैं. मोदी के चक्रव्यूह में कांग्रेसी फंसते जा रहे हैं.
दिल्ली की रैली में राहुल गांधी ने ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे लगे कि देश में निचले और ग़रीब तबकों के लिए उनके पास कोई खास दृष्टि हो. यही हाल नरेंद्र मोदी का भी है.
लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी जहां सरकार की उपलब्धियां गिनाकर वोट देने की अपील कर रहे हैं वहीं नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार और बिहार सरकार की खामियां गिनाने में ही लगे रहे.
महंगाई, भ्रष्टाचार असल समस्या

जहां तक कांग्रेस का सवाल है तो उसने पिछले डेढ़ दशक में दिल्ली में काफी काम किया है. ज़ाहिर है कि चुनावी दौर में पार्टियां यह सब करती ही हैं.
लेकिन दिल्ली में असल समस्या महंगाई है और भ्रष्टाचार है, इसे कैसे रोका जाए इसका समाधान न तो मोदी दे रहे हैं और न ही राहुल.
बिहार में यदुवंश का गुजरात से संबंध दिखाकर मोदी बिहार के मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन शायद वे भूल रहे हैं कि बिहार का मतदाता राजनीतिक रूप से बहुत जागरूक है.
ऐसी ही भावनात्मक बातें राहुल गांधी भी कर रहे हैं. मगर जहां तक दिल्ली का सवाल है तो कांग्रेस ने विकास के कार्य किए हैं और दिल्ली में यदि कांग्रेस वोट मांग रही है तो वो अपने उन्हीं कामों की बदौलत मांग रही है.
जहां तक राहुल द्वारा अपने परिवार की क़ुर्बानियों के ज़िक्र का सवाल है, तो आज इक्कीसवीं सदी में इन चीजों का उतना मतलब मतदाता के लिए नहीं रह गया है. उसकी असल समस्या बिजली, पानी, मकान और रोज़गार की है.
नेताओं से मतदाता यही अपेक्षा कर रहे हैं, लेकिन अफ़सोस की बात है कि राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी दोनों ही मतदाताओं को इन चीजों के बारे में कोई ठोस आश्वस्ति नहीं दे पा रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>
(बीबीसी संवाददाता अजय शर्मा से बातचीत पर आधारित)












