पटना में मोदी की रैली से पहले धमाके

पटना में नरेंद्र मोदी की रैली के दिन हुए छह धमाकों में पांच लोगों की मौत हो गई. देखिए तस्वीरें.

पटना में धमाके, रैली
इमेज कैप्शन, बिहार की राजधानी पटना में रविवार को हुए छह धमाकों में पांच लोगों की मौत हो गई. धमाके के बाद दूर तक धुआं उठता देखा गया.
पटना में धमाके
इमेज कैप्शन, पांच धमाके गांधी मैदान के पास हुए. गांधी मैदान में ही भाजपा ने हुंकार रैली आयोजित की थी.धमाके मोदी की रैली से पहले हुए.
पटना में धमाके
इमेज कैप्शन, घायलों को पटना के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
पटना में धमाके
इमेज कैप्शन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि धमाकों में मारे गए लोगों के परिवार को सरकार पांच लाख रुपए देगी. पीएमसीएच में भर्ती एक ज़ख़्मी व्यक्ति
पटना में धमाके, मोदी की रैली
इमेज कैप्शन, धमाकों के बावजूद भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने तय कार्यक्रम के तहत भाषण दिया. ये प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने के बाद मोदी की पटना में पहली रैली थी.
पटना में धमाके, मोदी की रैली
इमेज कैप्शन, मोदी ने भाषण में तो धमाकों का ज़िक्र नहीं किया लेकिन रैली में आए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
पटना में धमाके, मोदी की रैली
इमेज कैप्शन, घटना के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां लोग अपनों को ढ़ूँढ़ने में परेशान दिखे
पटना में धमाके, मोदी की रैली
इमेज कैप्शन, मामूली रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई. लेकिन गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया
पटना में धमाके, मोदी की रैली
इमेज कैप्शन, धमाकों के बाद एक घायल को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते कुछ लोग
पटना में धमाके, मोदी की रैली
इमेज कैप्शन, ज्यादातर घायलों को पटना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है