मैं आँसू बहाने नहीं, आँसू पोंछने आया हूँ: नरेंद्र मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को झांसी में आयोजित रैली के दौरान कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी पर जमकर कटाक्ष किया.
नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं आपके पास आंसू बहाने नहीं आया हूं बल्कि आपके आंसू पोछने आया हूं. इतनी नदियां होने के बावजूद बुंदेलखंड प्यासा है. इतने संसाधन होने के बावजूद यहां की जनता मायूस है. हमारा वादा है कि बुंदेलखंड को विकास की पटरी पर लाएंगे."
उन्होंने अपने भाषण में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ़ की.
उन्होंने कहा कि 'बुंदेलखंड विशेष पैकेज का पूरा पैसा यूपी की समाजवादी पार्टी सरकार बीच में खा गई जबकि चौहान सरकार ने मध्य प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड इलाके में इतना काम कराया है कि आज 30 प्रतिशत भूमि सिंचित क्षेत्र में शामिल हो गई है'.
मोदी ने उत्तर प्रदेश के तीनों दलों- कांग्रेस, सपा और बहुजन समाज पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें 'लूट-खसोट करने वाले दल' बताया.
एक दिन पहले इंदौर में राहुल गांधी ने भावनात्मक भाषण देते हुए कहा था, "मेरी दादी, मेरे पिता को मार दिया गया, मुझे भी मार दिया जाएगा."
राहुल पर तल्खी
इस बयान पर तल्ख टिप्पणी करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, "शाहजादे को अपनी दादी के मारे जाने का दुख है, मैं समझ सकता हूं, लेकिन क्या उन हजारों सिखों के मारे जाने का भी उन्हें दुख है जिन्हें जिंदा जला दिया गया."
मोदी ने सवाल किया कि अभी तक सिख दंगे के 'गुनहगारों को सजा नहीं मिलने पर राहुल गाँधी को क्यों दुख नहीं होता है'?
उन्होंने राहुल के उस बयान की भी खिल्ली उड़ाई जिसमें राहुल ने कहा था कि मुजफ्फरनगर दंगे के पीड़ित मुसलमानों के साथ पाकिस्तानी ख़ुफ़िया संगठन आईएसआई सम्पर्क करने की कोशिश कर रही है.
मोदी ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस की हुकूमत है और इस बारे में वही जवाबदेह है.
कानपुर के बाद मोदी की उत्तर प्रदेश में यह दूसरी रैली थी.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












