विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में अमित को रजत पदक

अमित कुमार

भारतीय पहलवान अमित कुमार ने हंगरी के बुडापेस्ट में चल रही विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है.

बीस साल के अमित को फ़्रीस्टाइल में 55 किग्रा वर्ग के फ़ाइनल में ईरानी पहलवान हसन फ़रमान रहीमी के हाथों क़रीबी मुक़ाबले में 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

भारत का विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के इतिहास में यह दूसरा रजत और कुल आठवां पदक है.

सुशील कुमार ने साल 2010 में भारत के लिए इस प्रतियोगिता में एकमात्र स्वर्ण पदक जीता था.

द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता महाबली सतपाल के शिष्य अमित सेमीफ़ाइनल तक के अपने सफ़र में गज़ब की तेज़ी और चपलता दिखाते हुए विपक्षी पहलवानों को टिकने का मौक़ा नहीं दिया.

पटखनी

एशियाई चैंपियन अमित ने पहले मुक़ाबले में जापान के यासुहिरो इनाबा को धूल चटाई और फिर प्रीक्वार्टरफ़ाइनल में फ्रांस के जोहेर अल औराक को पटख़नी दी.

उन्होंने क्वार्टरफ़ाइनल में अमरीकी पहलवान एंजल एलेस्मो एस्कोवेडो की चुनौती को क़ाबू किया और फिर सेमीफ़ाइनल में तुर्की के सीज़र अक्गुल को चित किया.

लेकिन सोनीपत के अमित फ़ाइनल में ईरानी पहलवान के हाथों बेहद क़रीबी मुक़ाबले में हार गए और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

<itemMeta>hindi/sport/2013/02/130216_wrestling_fila_fma</itemMeta> रजत विजेता और पू्र्व विश्व चैंपियन <link type="page"><caption> सुशील कुमार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/08/120813_sushil_champion_sy.shtml" platform="highweb"/></link> 66 किग्रा वर्ग में नहीं उतरे.

इस वर्ग में अरुण कुमार ने भारतीय चुनौती पेश की लेकिन वह पहले शुरुआती दौर में ही हार गए.

96 किग्रा में सत्यव्रत कादियान भी दूसरे दौर से आग नहीं बढ़ सके.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>