कुश्ती के अखाड़े में पहलवानों का मेला

कुश्ती में ताकत और होश दोनों की ज़रूरत होती है. स्विट्ज़रलैंड में हुई कुश्ती प्रतियोगिता में 300 से भी ज्यादा पहलवान शिरकत कर रहे थे. देखिए.

स्विट्ज़रलैंड में कुश्ती प्रतियोगिता
इमेज कैप्शन, स्विट्ज़रलैंड में फेडरल अल्पाइन रेसलिंग फेस्टिवल के दौरान स्टूकी नाम के पहलवान को हराने के बाद स्विस पहलवान सेमपैक खुशी का इज़हार करते हुए.
स्विट्ज़रलैंड में कुश्ती प्रतियोगिता
इमेज कैप्शन, मिशेल जिस पत्थर को फेंक रहे हैं, उसका वजन 83.5 किलो है. कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान पत्थर फेंकने की स्पर्धा का भी आयोजन किया गया.
स्विट्ज़रलैंड में कुश्ती प्रतियोगिता
इमेज कैप्शन, स्विस अल्पाइन रेसलिंग फेस्टिवल के सातवें दौर में स्विस पहलवान ग्लारनर और सेमपैक अपनी ताकत पूरे ज़ोर शोर से लगा रहे थे.
स्विट्ज़रलैंड में कुश्ती प्रतियोगिता
इमेज कैप्शन, फेडरल अल्पाइन रेसलिंग फेस्टिवल के अंतिम दौर में सेपमैक और स्टूकी अखाड़े में ज़ोर आजमाइश करते हुए.
स्विट्ज़रलैंड में कुश्ती प्रतियोगिता
इमेज कैप्शन, कुश्ती स्विट्ज़रलैंड के सबसे पुराने खेलों में से एक है.
स्विट्ज़रलैंड में कुश्ती प्रतियोगिता
इमेज कैप्शन, इस कुश्ती प्रतियोगिता में स्विट्ज़रलैंड के 300 शीर्ष पहलवानों ने भाग लिया.
स्विट्ज़रलैंड में कुश्ती प्रतियोगिता
इमेज कैप्शन, फेडरल अल्पाइन रेसलिंग फेस्टिवल के विजेता को "स्विंगर्स के राजा" का खिताब दिया जाता है.
स्विट्ज़रलैंड में कुश्ती प्रतियोगिता
इमेज कैप्शन, फेडरल अल्पाइन रेसलिंग फेस्टिवल स्विट्ज़रलैंड की सबसे बड़ी खेल प्रतिस्पर्द्धा है.