फ़ेसबुक के ज़रिए सांप्रदायिक ध्रुवीकरण

दंगों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा महासचिव अमित शाह ने कहा है कि वह चुप नहीं बैठेंगे.
इमेज कैप्शन, दंगों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा महासचिव अमित शाह ने कहा है कि वह चुप नहीं बैठेंगे.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जारी साम्प्रदायिक हिंसा की घटनाओं के बीच सोशल मीडिया पर कई नेताओं ने कड़े बयान प्रकाशित किए हैं. इनमें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का दाहिना हाथ कहे जाने वाले अमित शाह भी शामिल हैं.

भाजपा की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष <link type="page"><caption> नरेन्द्र मोदी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/09/130907_narendra_modi_chattisgarh_aa.shtml" platform="highweb"/></link> इस पूरे मसले पर अभी तक ख़ामोश हैं, लेकिन उनके ख़ास सहयोगी और उत्तर प्रदेश के प्रभारी अमित शाह ने प्रशासन पर निष्क्रिय रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह चुप नहीं बैठेंगे.

<link type="page"><caption> अमित शाह</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/07/130706_amit_shah_ayodhya_rammandir_rd.shtml" platform="highweb"/></link> ने अपने फ़ेसबुक पेज पर लिखा कि, "इस दंगे में बेक़सूर हिन्दुओं का रक्त बहाया जा रहा है और प्रशासन चुप है. हम यह और नहीं सहेंगे."

उत्तर प्रदेश में पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि <link type="page"><caption> हिंसाग्रस्त मुज़फ़्फ़रनगर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/09/130909_muzaffarnagar_update_aj.shtml" platform="highweb"/></link> ज़िले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है और अब तक 90 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है.

प्रतिक्रिया की 'तैयारी'

मुजफ्फरनगर से भड़की हिंसा के आसपास के जिलों में फैलने की खबर है.
इमेज कैप्शन, मुजफ्फरनगर से भड़की हिंसा के आसपास के जिलों में फैलने की खबर है.

दूसरी ओर <link type="page"><caption> विश्व हिन्दू परिषद</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/08/130826_vhp_and_bjp_rd.shtml" platform="highweb"/></link> के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश शर्मा ने भी अपने फ़ेसबुक पेज पर हिन्दुओं को सख़्त प्रतिक्रिया के लिए तैयार रहने की सलाह दी.

प्रकाश शर्मा ने फ़ेसबुक पर 'आरएसएस–राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ' नाम के एक पेज के स्टेटस को शेयर किया.

इस पोस्ट में पाठकों से पूछा गया, ''क्या आपके घर में लाइसंसी हथियार है? क्या आपको वो चलाना आता है? क्या आपका परिवार बड़ा है? क्या आप चार भाई हैं और वो साथ या आसपास रहते है? क्या आपके क्षेत्र में मुस्लिम आबादी 30 प्रतिशत से ऊपर है?''

पोस्ट में आगे कहा गया, ''अधिकतर सवालों के जवाब यदि ना में हैं तो यक़ीन मानिए आप घोर संकट में हैं."

दोषी कौन?

इस बार साम्प्रदायिक हिंसा का असर ग्रामीण इलाकों में देखने को मिल रहा है.
इमेज कैप्शन, इस बार साम्प्रदायिक हिंसा का असर ग्रामीण इलाकों में देखने को मिल रहा है.

हाल में जनता पार्टी का भाजपा में विलय करने वाले <link type="page"><caption> सुब्रमण्यम स्वामी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/08/130812_swami_bjp_merger_dp.shtml" platform="highweb"/></link> ने एक ग्राफ़ बनाकर समझाया है कि किस तरह दंगों के लिए या तो सिर्फ़ हिन्दुओं को दोषी ठहराया जाता है या फिर भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों को.

उन्होंने कहा है कि किसी भी सूरत में दंगों के लिए मुसलमानों को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जाता है.

इसके अलावा कुछ दूसरे पेजों के ज़रिए सोशल मीडिया पर अख़बारों की ख़बरों को ग़लत शीर्षक के साथ अपलोड भी किया गया.

माना जा रहा है कि धर्म के आधार पर साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण होने की स्थिति में आगामी लोकसभा चुनावों में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी को फ़ायदा मिलेगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>