फेसबुक पर कमेंट के कारण दलित लेखक गिरफ्तार

- Author, सुशील झा
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
उत्तर प्रदेश के रामपुर में जाने माने दलित चिंतक और लेखक कंवल भारती को उनके एक फेसबुक स्टेटस के कारण गिरफ्तारी झेलनी पड़ी.
कंवल भारती ने लिखा था कि आरक्षण और के मामले में अखिलेश यादव की समाजवादी सरकार पूरी तरह नाकाम हो गई है.
भारती रामपुर के हैं और उन्होंने लिखा था कि अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, आजम खां और मुलायम सिंह जनता से पूरी तरह कट गए हैं.
इस स्टेटस के बाद कंवल भारती को मंगलवार की सुबह उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.
'जो आज़म कहें वही होता है'
बीबीसी से फोन पर बातचीत में भारती ने बताया, ‘‘मैं तो बनियान और पाजामे में था जब पुलिस आई और कहा कि मेरे ख़िलाफ़ कोई शिकायत है. मुझे दोपहर बारह बजे तक थाने में बिठाए रखा गया और उसके बाद कोर्ट में पेश किया गया. तब तक मुझे कुछ नहीं बताया गया कि गिरफ्तारी क्यों हुई है.’’
कोर्ट में कंवल भारती को पता चला कि उनके फेसबुक स्टेटस के कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने उन पर धारा 153 (ए), धारा 294 और 295 लगाई हैं. हालांकि कोर्ट में कंवल भारती को तुरंत ज़मानत दे दी गई है.
वो कहते हैं, ‘‘ रामपुर में सब जानते हैं कि आजम खां जो कहते हैं वही होता है. कोर्ट और मीडिया ही एकमात्र सहारा है जिसके ज़रिए हम संवैधानिक अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं.’’
कंवल भारती की गिरफ़्तारी की फ़ेसबुक पर कई जाने माने लोगों ने प्रतिक्रिया दी है और इस घटना की कड़ी निंदा की है.
पहला मामला नहीं

बीबीसी ने जब रामपुर सिविल लाइंस के एसएचओ से इस बारे में जानकारी चाही तो उन्होंने फोन बंद कर दिया और कई बार प्रयास करने के बाद भी उन्होंने फोन नहीं उठाया.
फेसबुक पर स्टेटस को लेकर यह कोई पहली गिरफ्तारी नहीं है. इससे पहले बिहार में मुसाफिर बैठा को फेसबुक पर सरकार की आलोचना करने के कारण नौकरी से निलंबित कर दिया गया था.
महाराष्ट्र में दो लड़कियों को शिव सेना सुप्रीमो बाल ठाकरे की मौत पर टिप्पणी की वजह से जेल जाना पड़ा था.
इन मामलों के बाद हाई कोर्ट ने साफ निर्देश दिए हैं कि ऐसी टिप्पणियों के मामले में गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति ली जानी चाहिए.
अभी ये साफ नहीं है कि कंवल भारती मामले में आला अधिकारियों की अनुमति थी या नहीं लेकिन इतना स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर अखिलेश सरकार की आलोचना और बढ़ ही गई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












