बलात्कार से बची, लेकिन मौत से हारी जंग

कोलकाता में ग्यारह वर्षीया उस लड़की की मौत हो गई है जिसे कथित तौर पर बलात्कार की कोशिश में असफल होने के बाद जला दिया गया था.
कोलकाता के हावड़ा इलाके की इस लड़की के साथ गत बुधवार को कथित तौर पर बलात्कार करने की कोशिश की गई थी लेकिन लड़की के पहचान लेने के बाद उस व्यक्ति ने मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे जला दिया गया.
इस लड़की की रविवार को अस्पताल में मौत हो गई.
घटना के बाद करीब सत्तर प्रतिशत जली इस लड़की को कोलकाता के एक बड़े सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
गिरफ्तारी
पुलिस ने एक स्थानीय व्यक्ति को इस मामले में हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
समाचार एजेंसी आईएएनएस ने हावड़ा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राशिद मुनीर खान के हवाले से बताया है कि पुलिस ने कुंदन नाम के प्रमुख अभियुक्त को हिरासत में लिया है, “कुंदन को शनिवार की रात को ही गिरफ्तार कर लिया गया था और रविवार को अदालत से दस दिन की पुलिस हिरासत की मांग की गई थी.”
इस बीच लड़की के परिवार वालों ने लड़की के हमलावरों को मौत की सजा देने की मांग की है.
लड़की के पिता ने समचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, "यदि दोषियों को मौत की सजा नहीं दी जाएगी तो ऐसे अपराध होते रहेंगे. सिर्फ क़ैद की सज़ा से तो उसका मन और बढ़ जाएगा और वो बार-बार ऐसे अपराध करेगा."
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में बेहद नाराजगी है और करीब पांच सौ लोगों ने स्थानीय थाने को घेर लिया.
पिछले साल दिसंबर महीने में राजधानी दिल्ली में एक मेडिकल छात्रा की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी जिसके विरोध में कई दिनों तक प्रदर्शन किया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












