'यौन हिंसा' के बाद एमबीबीएस छात्रा की हत्या से तनाव

- Author, दिलनवाज़ पाशा
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी में छह जुलाई को एमबीबीएस छात्रा की हत्या के मामले में अभी तक कोई ग़िरफ़्तारी नहीं हो सकी है.
पुलिस के मुताबिक़ छात्रा के साथ यौन हिंसा के बाद उनकी गला दबाकर हत्या की गई थी.
मामले की जाँच फिलहाल उत्तर प्रदेश सीबीसीआईडी कर रही है. मुरादाबाद प्रशासन भी घटना की मजिस्ट्रेट जाँच करा रहा है. प्रशासन ने आम जनता से इस मामले में जानकारी भी माँगी है.
छात्रा की हत्या को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पहले आत्महत्या बताया था. लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में छात्रा के साथ यौन हिंसा और गला घोटकर हत्या की बात सामने आई है.
बीबीसी के पास मौजूद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक़ उनकी मौत गला घोटे जाने के कारण दम घुटने से हुई. उनके शरीर पर 19 जगह चोट और खरोंच के निशान थे.
<link type="page"><caption> बलात्कार पीड़िता को ख़ामोश करने की कोशिश</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/07/130712_pratapgarh_rape_tongue_rd.shtml" platform="highweb"/></link>
'यौन हिंसा के बाद हत्या'
मुरादाबाद के एसएसपी राजेश मंडोक ने बीबीसी को बताया, "छात्रा की मौत को पहले हमें आत्महत्या बताया गया था. मृतका के परिवार की ओर से शिकायत मिलने के बाद हमने धारा 302 के तहत क़त्ल का मामला दर्ज किया. यौन हिंसा की बात सामने आने के बाद हमने 376 की धारा भी एफआईआर में जोड़ दी. यह स्पष्ट रूप से यौन हिंसा के बाद हत्या का मामला है. लेकिन अभी हम इसे पुख़्ता तौर पर बलात्कार के बाद हत्या नहीं कह सकते."
जाँच में लापरवाही के आरोपों पर मंडोक कहते हैं, "मृतका की सहेलियों और कॉलेज प्रशासन ने जाँच में हमारी मदद नहीं की. यूनिवर्सिटी ने मौत को पाँचवी मंजिल से गिरकर आत्महत्या बताया था. लेकिन परिवार की माँग पर हमने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया और वीडियोग्राफी भी करवाई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हत्या का पता चला. हमारी श्रेष्ठ टीम जाँच में लगी थी और हम सबूत जुटा रहे थे."
मामले की जाँच कर रही उत्तर प्रदेश सीबीसीआईडी की टीमों ने यूनिवर्सिटी कैम्पस का दौरा किया लेकिन अभी कोई सुराग उनके हाथ नहीं लगा है. बीबीसी के संपर्क करने पर सीबीसीआईडी की ओर से मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. यह जरूर बताया गया कि अभी कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है.
सीबीसीआईडी को जाँच सौंपने को शासन का फ़ैसला बताते हुए मंडोक ने इस विषय पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
नीरज के परिवार का आरोप है कि यूपी पुलिस और सरकार अभियुक्तों को बचाने की कोशिश कर रही है. मृतका के एक परिजन ने बीबीसी को बताया, "हमने सीबीआई जाँच की माँग की थी लेकिन यूपी सरकार ने अचानक जाँच सीबीसीआईडी को सौंप दी."
उनका कहना था, "शुरू में मुरादाबाद पुलिस पर हमारा भरोसा नहीं था. लेकिन जैसे ही हमें लगा कि अब गिरफ़्तारी होने वाली है, तो मामले की जाँच सीबीसीआईडी को दे दी गई. अब जाँच के नाम पर हमें इधर-उधर दौड़ाया जाएगा. हम चाहते हैं कि मामले की जाँच सीबीआई करे."
<link type="page"><caption> दिल्ली रेप: नाबालिग अभियुक्त पर फ़ैसला 25 को</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/07/130711_delhi_gangrape_dp.shtml" platform="highweb"/></link>
आत्महत्या?
तीर्थांकर महावीर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुरेश जैन ने बीबीसी को बताया, "छात्रा की मौत कैसे हुई, यह जाँच के बाद ही पता चलेगा. पहले दिन छात्रा के साथ रहने वाली तीन लड़कियों ने यूनिवर्सिटी को बताया कि वह पढ़ते-पढ़ते पाँचवी मंजिल से गिर गई. लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कुछ और कहती है और पुलिस की जाँच कुछ और कहती है इसलिए जाँच होने तक कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता."
सुरेश जैन ने कहा, "हमें विश्वास है कि एक हफ़्ते के भीतर वे लोग सामने आ जाएँगे जिनके कारण छात्रा ने अपनी जान दे दी या उनकी जान ले ली गई. मृतका का परिवार सोचता है कि इस घटना में प्रबंधन का हाथ है और यहाँ पहले भी ऐसी घटनाएँ हुई हैं. लेकिन मैं पूरी ईमानदारी के साथ यह कहता हूँ कि पिछले आठ-दस साल में यहाँ इस तरह की कोई भी घटना नहीं हुई है."
सुरेश जैन को सीबीसीआईडी जाँच पर भरोसा है. वे कहते हैं, "इस घटना से यूनिवर्सिटी की छवि भी जुड़ी है. हमें जाँच पर पूरा भरोसा है."
<link type="page"><caption> '26 हज़ार अमरीकी सैनिक यौन शोषण के शिकार'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/07/130708_us_military_sex_ia.shtml" platform="highweb"/></link>
आंदोलन
इस बीच इस मामले में अब तक कोई गिरफ़्तारी न होने के कारण जनाक्रोश भी बढ़ रहा है. बीते सप्ताह हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में प्रदर्शन हुए. ग्रेटर नोएडा में नागरिकों ने प्रदर्शन कर सीबीआई जाँच की माँग की.
छात्रा के एक परिजन ने बीबीसी को बताया कि यदि जल्द से जल्द गिरफ़्तारी नहीं हुई तो वह दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे.
उन्होंने बताया कि 18 जुलाई को मृतका की तेरहवीं के बाद आंदोलन की आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा.
वहीं गुर्जर समाज के नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने मामले की गुत्थी न सुलझने पर देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी भी दी है. शिवसेना ने भी मुरादाबाद में प्रदर्शन किया.
उत्तर प्रदेश की सबसे बड़े निजी विश्वविद्यालयों में से एक तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी में करीब चार हजार लड़कियाँ पढ़ती हैं जिनमें से 1200 हॉस्टल में रहती हैं.
इस हत्याकांड के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने में जुटा है. सुरैश जैन ने बताया, "कॉलेज में सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं. जाँच और सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है. सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन हर संभव कार्रवाई कर रहा है.".
<link type="page"><caption> महिलाएं कर रही हैं किशोरों का यौन शोषण</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/07/130703_women_exploiting_males_aj.shtml" platform="highweb"/></link>
बढ़ रहे बलात्कार
हाल ही में उत्तर प्रदेश में हुए बलात्कार के मामलों ने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. मुख्यंत्री अखिलेश यादव के गृह ज़िले इटावा में 11 जुलाई को कथित तौर पर बलात्कार के बाद जलाई गई 20 वर्षीय युवती की अस्पताल में मौत हो गई.
पीड़िता के परिवार का आरोप है कि उनके साथ चार लोगों ने गैंगरेप किया और फिर उन्हें आग लगा दी.
लखनऊ में 11 जुलाई को ही गोमती नगर इलाक़े में एक चार साल की बच्ची की कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या का मामला सामने आया. पुलिस ने पहले इसे कुत्तों के काटने से मौत का मामला बताया था.
12 जुलाई को बुलंदशहर में एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने एक डेढ़ साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकतें हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












