क्या छोटे राज्य बेहतर विकास की गांरटी हैं?

तेलंगाना का विरोध
इमेज कैप्शन, तेलगांना के विरुद्ध खड़े हुए आंध्र और रायलसीमा क्षेत्र के लोग

भारत में एक नए राज्य तेलांगाना के गठन पर सहमति के साथ ही देश के अलग अलग कोनों से अलग राज्य के पुराने दावों और मांगो में तेज़ी आ गई.

इस मांग की सबसे तेज़ आवाज़ भारत के पूर्वोत्तर से आ रही है. क्या एक तेलांगना भारत सरकार के लिए नई परेशानियों का सबब होगा.

क्या छोटे राज्य बेहतर शासन की दलील भारत के संदर्भ में सही रही है.

आप क्या सोचते हैं इस विषय पर.

बीबीसी इंडिया बोल में इस शनिवार तीन अगस्त शाम साढे़ सात बजे इसी विषय पर होगी चर्चा.

सीधे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुफ़्त फोन करे 1800-11-7000 या फिर 1800 102 7001 पर. फेसबुक पन्ने पर भी आप अपनी राय व्यक्त कर सकते हैं.

अगर आप चाहतें हैं कि बीबीसी आपको इस कार्यक्रम में शामिल करें तो अपना फोन नम्बर इस पते पर ईमेल करें bbchindi.indiabol@gmail.com <mailto:bbchindi.indiabol@gmail.com>.

बीबीसी इंडिया बोल आपका मंच

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पेज पर जाकर भी अपनी राय रख सकते हैं. साथ ही <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी आप हमें फॉलो कर सकते हैं)