शर्लिन चोपड़ा को चाहिए भारत रत्न!

इमेज स्रोत, Other
प्लेबॉय पत्रिका के साथ नग्न शूट कर सुर्खियाँ बटोरने वाली भारतीय मॉडल शर्लिन चोपड़ा को अब 'भारत रत्न' चाहिए.
कुछ समय पहले अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिए ये इच्छा ज़ाहिर करते हुए उन्होंने लिखा,''राष्ट्र के प्रति विशिष्ट सेवा के लिए भारतीय नागरिकों को मिलने वाला उच्चतम नागरिक पुरस्कार, भारत रत्न सही मायने में मुझे मिलना चाहिए.''
प्लेबॉय विश्व की सबसे चर्चित व्यस्क-पत्रिका है और शर्लिन चोपड़ा प्लेबॉय के कवर पर नजर आने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं.
हालांकि मीडिया जानकारों का माना जा रहा है कि इंटरनेट के आने के बाद प्लेबॉय पत्रिका का प्रसार घटा है और किसी भारतीय अदाकारा की तस्वीर छापने के पीछे पत्रिका का उद्देश्य भारतीय बाज़ार में अपनी पैठ बनाना हो सकता है.
शर्लिन का मानना है कि प्लेबॉय के लिए फोटोशूट करके उन्होंने भारत को विश्व में पहचान दिलाई है.
शर्लिन के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. कई लोगों ने उनकी इस चाहत पर चुटकियां ली हैं और इस बयान की जमकर आलोचना की है.
पिछले कुछ दिनों से शर्लिन चोपड़ा ट्विटर पर बेहद सक्रिय हैं और वो लगातार ट्विटर पर अपनी नग्न तस्वीरें पोस्ट कर रही.








