नक़ली नोटों को पहचानने के लिए वेबसाइट

रिज़र्व बैंक नक़ली नोटों की समस्या से निबटने के लिए काफ़ी समय से प्रयास कर रहा है

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, रिज़र्व बैंक नक़ली नोटों की समस्या से निबटने के लिए काफ़ी समय से प्रयास कर रहा है

नक़ली नोटों के बारे में लोगों को जागरूक बनाने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक ने एक वेबसाइट शुरू की है जिसपर ऐसे नोटों को पहचानने के तरीक़े बताए गए हैं.

इस वेबसाइट का शीर्षक दिया गया है – "पहचानो पैसे की बोली, क्योंकि पैसा बोलता है."

इस वेबसाइट का पता है - <bold> <link type="page"><caption> www.paisaboltahai.rbi.org.in</caption><url href="http://www.paisaboltahai.rbi.org.in/" platform="highweb"/></link></bold>

वेबसाइट पर 10, 20, 50, 100, 500 और 1000 रूपए के नोटों के नमूने दिखाए गए हैं जिनपर विभिन्न हिस्सों पर अंक हैं और उन अंकों पर क्लिक करने पर उस हिस्से के बारे में जानकारी लिखी मिलती है.

यहाँ से इन नोटों के पोस्टर भी डाउनलोड किए जा सकते हैं जिन्हें नकली नोटों को पकड़ने के लिए साथ रखा जा सकता है.

साथ ही वहाँ एक डॉक्यूमेंट्री भी है जिसे डाउनलोड किया जा सकता है.

इस वेबसाइट का लिंक रिज़र्व बैंक की मुख्य वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

यहाँ नकल़ी नोटों की संख्या का भी ब्यौरा दिया गया है. बैंक के अनुसार यदि ये माना जाए कि 31 मार्च 2011 को बाज़ार में 64 अरब 57 करोड़ 70 लाख नोट थे तो वर्ष 2010-11 की अवधि में हर दस लाख नोटों में से 6.74 नोट (छह-सात) नक़ली नोट पाए गए.

रिज़र्व बैंक इससे पहले भी नक़ली नोटों के बारे में कई तरह की चेतावनियाँ जारी कर चुका है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार रिज़र्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव ने गत शुक्रवार को कोझिकोड में कहा था कि सरकार और पुलिस नक़ली नोटों की समस्या को रोकने के लिए कई प्रबंध कर रही है.