एक अप्रैल से आपके जीवन में आएंगे ये 7 बदलाव, आमदनी पर पड़ेगा असर

पैसा

इमेज स्रोत, Bhawna Jain / EyeEm

एक अप्रैल यानी आज से नया वित्तीय वर्ष चालू हो रहा है. इसके साथ ही कई नए नियम या नियमों में बदलाव भी लागू हो रहे हैं. इनका असर आपकी जेब पर, खरीदारी और निवेश पर पड़ सकता है.

नए वित्तीय वर्ष में आयकर के नियमों से लेकर जीवन बीमा पॉलिसी पर ज़्यादा कर जैसे बदलाव होंगे. साथ ही आज एलपीजी के दाम भी कम हुए हैं.

आईए विस्तार से जानते हैं कि नए वित्त वर्ष में क्या-क्या बदलने वाला है-

1. नई कर व्यवस्था

इस साल फरवरी में पेश किए गए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई आयकर व्यवस्था को लेकर अहम घोषणाएं की थीं.

एक अप्रैल 2023 से नई कर व्यवस्था स्वत: लागू हो जाएगी. हालांकि, करदाताओं के पास पुरानी कर व्यवस्था को भी चुनने का भी विकल्प रहेगा.

नई कर व्यवस्था के तहत कर में छूट की सीमा बढ़ाकर सात लाख रुपये की गई है. पहले ये छूट पांच लाख रुपये सालाना की आय पर थी.

सोना

इमेज स्रोत, AFP

2. सोने के जेवरों पर हॉलमार्क ज़रूरी

सोने के जेवरों और संबंधित सामानों पर एक अप्रैल, 2023 से हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दिया गया है.

इसके तहत सिर्फ़ 6 डिजिट वाला अल्फ़ान्यूमेरिक हॉलमार्किंग ही मान्य होगा.

अब हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (एचयूआईडी) के बग़ैर आभूषणों की बिक्री नहीं की जा सकेगी.

पहले एचयूआईडी चार अंकों का होता था. अब तक चार या फिर छह अंकों के हॉलमार्क का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन 31 मार्च के बाद से सिर्फ छह अंकों के एचयूआईडी का ही इस्तेमाल होगा.

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

3. यूपीआई से लेन-देन महंगा

एक अप्रैल 2023 से यूपीआई से लेन-देन करना महंगा हो सकता है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने बुधवार को बताया कि प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (पीपीआई) के इस्तेमाल से यूपीआई भुगतान करने पर 1.1 प्रतिशत फ़ास लागू की जाएगी.

इसके मुताबिक़ केवल व्यापारिक लेन-देन के मामले में दो हज़ार रुपये से ज़्यादा की राशि पर यूपीआई ट्रांजेक्शन पर फ़ीस लगेगी. लेकिन, इससे उपभोक्ता पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

वहीं, बैंक से बैंक में होने वाले यूपीआई भुगतान पर भी ये फ़ीस लागू नहीं होगी.

सिलेंडर

इमेज स्रोत, DIBYANGSHU SARKAR/AFP via Getty Images

4. सिलेंडर के दाम में कमी

पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को तत्काल प्रभाव से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 91.5 रुपए कम करने का एलान किया है.

दाम में ताज़ा कमी के बाद, दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की क़ीमत 2,028 रुपए होगी.

हालांकि इन कंपनियों ने एक मार्च को कमर्शियल सिलेंडरों की क़ीमतों में 350.5 रुपए प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की थी.

वैसे अभी घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई कमी नहीं की गई है. लेकिन इन सिलेंडरों की क़ीमत एक मार्च को 50 रुपए और एक जनवरी को 25 रुपए बढ़ाए गए थे.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे

इमेज स्रोत, Sanchit Khanna/Hindustan Times via Getty Images

5. गाड़ी खरीदने और सड़क यात्रा पर बढ़ेगा आपका खर्च

नए वित्त वर्ष से गाड़ी खरीदना भी महंगा हो जाएगा. अप्रैल से टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और मारुति ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है.

होंडा कार्स इंडिया ने भी बताया है कि सेडान और होंडा अमेज़ कार भी महंगी होने जा रही है. इन कंपनियों में कहा है कि एक अप्रैल से गाड़ियों के दाम बढ़ जाएंगे.

इसके अलावा एक अप्रैल से कुछ जगहों पर सड़क यात्रा भी महंगी हो जाएगी. मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स बढ़ जाएगा.

महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम ने कहा है कि एक अप्रैल से मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 18 प्रतिशत अधिक टोल टैक्स वसूल किया जाएगा.

इसी तरह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी टोल की दरों में 10 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है.

पैसा

इमेज स्रोत, DEV IMAGES

6. जीवन बीमा पॉलिसियों पर अब ज़्यादा कर

एक अप्रैल से पांच लाख रुपये से ज़्यादा के वार्षिक प्रीमीयम वाली जीवन बीमा पॉलिसी टैक्स के दायरे में आ जाएगी. फरवरी में पेश हुए बजट में इसकी घोषणा की गई थी.

हालांकि, ये नियम यूलिप (यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान) पर लागू नहीं होगा.

7. स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर सरकार ने बढ़ाई ब्याज दरें

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को नए वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के लिए अधिकांश डाकघर बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है.

वित्त मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि पीपीएफ़ और बचत जमा के लिए ब्याज दरों को 7.1 प्रतिशत और 4 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है, जबकि अन्य बचत योजनाओं में 0.1 प्रतिशत और 0.7 प्रतिशत के बीच की बढ़ोतरी की गई है.

नेशनल सेविंग सर्टिफ़िकेट की ब्याज दर में सबसे ज़्यादा वृद्धि की गई. ये अब 1 अप्रैल से 30 जून, 2023 की अवधि के लिए 7 प्रतिशत से बढ़कर 7.5 प्रतिशत होगी. सुकन्या समृद्धि योजना के लिए नई दर 7.6 प्रतिशत से बढ़ाकर 8 प्रतिशत कर दी गई है.

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और किसान विकास पत्र (केवीपी) पर ब्याज दर 8.2 प्रतिशत (8 प्रतिशत से ) और 7.6 प्रतिशत (7.2 प्रतिशत से) हो गई है. ब्याज दरों में ये बढ़ोतरी एक अप्रैल से लागू होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)