दुबई से लौटे अमृतपाल सिंह ने कैसे पंजाब पुलिस और प्रशासन को कर दिया बेबस?

पंजाब पुलिस अमृतपाल थाना घेराव ख़ालिस्तान

इमेज स्रोत, THEWARISPANJABDE/INSTAGRAM

इमेज कैप्शन, 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह
    • Author, अरविंद छाबड़ा
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

कुछ दिन पहले 'वारिस पंजाब दे' नामक संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उनके समर्थकों ने अपने सहयोगी तूफ़ान सिंह को रिहा कराने के लिए अमृतसर के अजनाला थाने का घेराव किया था.

अमृतपाल सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ थाने पहुँचे थे. इनमें कुछ के पास बंदूकें और तलवारें भी थीं.

इसके अलावा वे अपने पाँच साथियों के ख़िलाफ़ दर्ज शिकायतों को भी रद्द करने की बात कर रहे थे.

हालाँकि पुलिस से बातचीत के बाद मामला सुलझ गया. लेकिन सबकी नज़रें अमृतपाल सिंह पर ज़रूर गईं.

कौन हैं अमृतपाल सिंह और वो कैसे सुर्ख़ियों में आए, यह जानने के लिए हमें थोड़ा पीछे जाना पड़ेगा.

26 जनवरी 2021 को दिल्ली में कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ सेंट्रल दिल्ली में घुसे थे.

इस दौरान कुछ लोगों ने लाल क़िले की प्राचीर पर सिख धर्म का प्रतीक माना जाने वाला खालसा झंडा फहराया था.

इन सबके लिए जिन लोगों के ख़िलाफ़ पुलिस ने मामला दर्ज किया था, उनमें पंजाबी कलाकार दीप सिद्धू का भी नाम था.

उसी साल सितंबर में यानी लगभग आठ महीने बाद सिद्धू ने 'वारिस पंजाब दे' नाम की एक संस्था बनाई.

इसके लगभग पाँच महीनों बाद दीप सिद्धू की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. इसे कई लोग साज़िश क़रार देते हैं.

पंजाब पुलिस अमृतपाल थाना घेराव ख़ालिस्तान

इमेज स्रोत, FB/DEEP SIDHU

इमेज कैप्शन, 'वारिस पंजाब दे' के संस्थापक दीप सिद्धू

29 सितंबर 2022 को 'वारिस पंजाब दे' संगठन सुर्ख़ियों में तब आया, जब दुबई से लौटे एक नौजवान अमृतपाल सिंह ने इसके प्रमुख के रूप में पदभार संभाला.

इसके लिए 'दस्तार बंदी' समारोह पंजाब के मोगा ज़िले के रोडे गाँव में आयोजित किया गया.

रोडे, जरनैल सिंह भिंडरावाले का पैतृक गाँव है. इस समारोह में हज़ारों लोग पहुँचे और यहाँ पर कथित तौर पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए.

एक इंटरव्यू में अमृतपाल सिंह ने बताया था कि उनका जन्म और पालन-पोषण अमृतसर के जादूखेड़ा गाँव में हुआ है.

उनकी शादी 10 फरवरी 2023 को बाबा बकाला में हुई थी.

अमृतपाल सिंह के मुताबिक़ स्कूली शिक्षा के बाद रोज़गार की तलाश में वो दुबई चले गए.

हालाँकि यहाँ लौटने के कुछ ही महीनों के भीतर वे पंजाब की राजनीति का केंद्र बन गए.

पंजाब पुलिस अमृतपाल थाना घेराव ख़ालिस्तान

इमेज स्रोत, Getty Images

अमृतपाल पंजाब की राजनीति का केंद्र

अमृतपाल की तुलना अक्सर 1984 के ऑपरेशन ब्लूस्टार में मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाले से की जाती है.

कुछ तो उन्हें भिंडरावाले 2.0 का भी नाम देते हैं.

ऐसा कहने वाले मानते हैं कि अमृतपाल की क़द काठी उन्हीं की तरह है, वो उन्हीं की तरह दिखते हैं और बात करते हैं.

वो खुलकर खालिस्तान की मांग करते हैं.

अमृतपाल खुलकर सभी राजनीतिक पार्टियों का भी विरोध करते हैं और साथ ही नशे का भी, जो पंजाब में पिछले सालों में बहुत गंभीर मुद्दा रहा है.

लेकिन अभी तक सबसे ज़्यादा सुर्ख़ियाँ उन्होंने 23 फरवरी को किए गए अजनाला थाने के घेराव से बटोरी.

इस दिन हथियारबंद समर्थकों के साथ उनकी कुछ तस्वीरों ने लोगों को हैरान भी किया और डराया भी.

पंजाब पुलिस अमृतपाल थाना घेराव ख़ालिस्तान
इमेज कैप्शन, 23 फ़रवरी को अजनाला थाने का घेराव

पंजाब विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर आशुतोष कहते हैं, "यह बात बहुत आश्चर्यचकित करती है कि 29 साल का दुबई से आया हुआ एक व्यक्ति कैसे रातों-रात इतना प्रसिद्ध हो गया. भिंडरावाले तो एक धार्मिक नेता भी थे. हम जानते हैं कि एक राजनीतिक पार्टी ने उन्हें खड़ा किया था और आगे उन्होंने क्या किया और कब. लेकिन अमृतपाल की इस कदर लोकप्रियता रहस्यमयी नज़र आती है."

फिर सवाल यह भी उठता है कि क्या वजह है कि इतने लोग उनके साथ खड़े हो जाते हैं?

प्रोफेसर आशुतोष कहते हैं, "इसकी वजह है कि जब हिंदू राष्‍ट्र की बात होती है, तो सिखों को लगता है कि खालिस्तान की भी बात होनी चाहिए. ऐसे में उन्हें एक लीडर की ज़रूरत महसूस होती है, जो उन्हें अमृतपाल में नज़र आता है. फिर वे देखते हैं कि यह व्यक्ति सिखों के साथ हुई नाइंसाफ़ी और बाक़ी घटनाओं की बात करता है, तो वे उसकी बात सुनते हैं."

वहीं पंजाब विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर ख़ालिद मोहम्मद का मानना है, "इसके अलावा सोशल मीडिया की भी बहुत बड़ी भूमिका है. ऐसे में लोग उनके साथ और आसानी से जुड़ पाते हैं."

पंजाब पुलिस अमृतपाल थाना घेराव ख़ालिस्तान

इमेज स्रोत, HEWARISPANJABDE/INSTAGRAM

क्या अमृतपाल को किसी ने प्लांट किया है?

सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या अमृतपाल को किसी ने पंजाब में 'प्लांट' किया है.

इस सवाल के पीछे उनकी इतनी जल्दी लोकप्रियता के शिखर पर होना तो है ही, साथ ही कई और कारण भी दिए जा रहे हैं.

आम लोग यह भी पूछते हैं कि क्या कारण है कि अमृतपाल लगातार भड़काऊ बयान देते हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती.

उनके समर्थक बंदूकें और अन्य हथियार लेकर आम घूमते हैं, जबकि किसी के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर हथियार के साथ पुरानी तस्वीर पर भी मुक़दमा दर्ज किया जाता है.

जब अजनाला में थाने का घेराव हो रहा था, उस वक़्त पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए मोहाली में 'इन्वेस्ट पंजाब समिट' में हिस्सा ले रहे थे.

अजनाला की घटना ने सारा ध्यान अमृतपाल और पंजाब की क़ानून-व्यवस्था पर सवाल करने वाली इस घटना पर मोड़ दिया.

पंजाब पुलिस अमृतपाल थाना घेराव ख़ालिस्तान

इमेज स्रोत, @भगवंत मान

इमेज कैप्शन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान

क्या ये महज़ इत्तेफ़ाक था?

इस सवाल के जवाब में पंजाब विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ख़ालिद मोहम्मद कहते हैं, "ऐसा संभव है कि कुछ राजनीतिक पार्टियाँ आम आदमी पार्टी को बैकफ़ुट पर धकेलना चाहती हैं, जिसका फ़ायदा अमृतपाल को हो रहा है. हालाँकि ऐसा नहीं लगता कि किसी बड़ी राजनीतिक पार्टी ने उन्हें खड़ा किया है. क्योंकि सभी उनका विरोध करते नज़र आती हैं."

'प्लांट' किए जाने का सवाल अमृतपाल से किया गया तो उन्होंने कहा, "लोग तो जरनैल सिंह भिंडरावाले को भी प्लांट कहते थे."

वो ये भी दलील देते हैं कि सभी पार्टियाँ उनकी आलोचना करती हैं, चाहे वो बीजेपी हो या कांग्रेस हो या फिर अकाली दल. वो भी सभी की आलोचना करते हैं. अगर वे प्लांट होते तो क्या ऐसा होता?

अमृतपाल सिंह की मांग

अमृतपाल का मानना है कि उनकी खालिस्तान की मांग "बिल्कुल जायज़ है, क्योंकि सिख भारत में आज़ाद नहीं हैं."

अपनी दस्तारबंदी के समय उन्होंने ये कहा कि, "यह वादा है आपसे कि हमारे शरीर में जो लहू है उसका एक-एक क़तरा आपके चरणों में बहेगा, पंथ की आज़ादी के लिए बहेगा."

पंजाब पुलिस अमृतपाल थाना घेराव ख़ालिस्तान

इमेज स्रोत, अणि

इमेज कैप्शन, दरबार साहिब में अपने साथियों के साथ अमृतपाल सिंह

अमृतपाल पर आरोप है कि वे ऐसा कहकर सिखों की भावना को भड़काते हैं.

वैसे वो नशे के ख़िलाफ़ भी बहुत बात करते हैं और युवाओं से इसे छोड़ने की बात करते हैं.

एक भाषण में वो महिलाओं को फैशन के पीछे न भागने की सलाह देते सुनाई देते हैं.

वे कहते हैं, "बहनों और महिलाओं से अपील है. जो यह फ़ैशन है, वो आता-जाता रहता है और वो बदलता रहता है. 10 साल पहले पटियाला सूट का फैशन था, वो अब बदल गया, लेकिन महाराज की वाणी 350 साल से चल रही है, वो नहीं बदली."

पंजाब में पिछले सालों में ऐसी कई घटनाएँ हुई हैं, जहाँ प्रदर्शनकारियों के सामने पुलिसकर्मी बेबस नज़र आए हैं.

कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि 'धरना देने का तो चलन बनता जा रहा है. इससे लोगों को परेशानी भी हो रही है.'

पंजाब पुलिस अमृतपाल थाना घेराव ख़ालिस्तान

इमेज स्रोत, THEWARISPANJABDE/INSTAGRAM

पटियाला में पिछले साल 29 अप्रैल को हिंदू-सिखों की बीच हुई हिंसा में भी पुलिस की बेबसी दिखी थी.

कुछ ही दिन पहले चंडीगढ़-मोहाली बार्डर पर पुलिस की बेबसी का एक और बड़ा नमूना देखने को मिला.

8 फरवरी को 'क़ौमी इंसाफ़ मोर्चा' पर आरोप लगा कि उसने चंडीगढ़ पुलिस पर कथित तौर पर पथराव किया और सरकारी गाड़ियाँ तोड़ने के अलावा सरकारी सामान भी लूटा. इस वारदात में चंडीगढ़ के 13 से अधिक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे.

कई पुलिसवालों ने तो छिप कर और हाथ जोड़ कर अपनी जान बचाई. इस मामले में मोर्चा पर हत्या के इरादे से पुलिसवालों पर हमला करने का केस दर्ज किया गया है.

लेकिन अजनाला की घटना को कई मायने में अलग माना जा रहा है.

पुलिस के एक पूर्व अधिकारी ने बीबीसी से बातचीत के दौरान कहा, "मैंने 1980 के दशक में पुलिस की नौकरी शुरू की थी. मैंने हर तरह के दिन देखे हैं. मिलिटेंसी का दौर भी देखा है. पुलिस थानों पर पहले भी हमले हुए हैं और पहले भी पुलिस को लोगों ने बैकफुट पर धकेला है. लेकिन पहली बार पुलिस को इतना बेबस देखा."

पंजाब पुलिस अमृतपाल थाना घेराव ख़ालिस्तान
इमेज कैप्शन, पंजाब के डीजीपी गौरव यादव

अजनाला की घटना का क्या होगा नतीजा?

अजनाला की घटना पर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव कहते हैं, "घटना के वीडियो खंगाले जा रहे हैं. जो पुलिस वाले इस घटना में घायल हुए हैं, उनके बयानो पर कार्रवाई की जाएगी."

वहीं दूसरी ओर अमृतपाल ने कहा है, "इस चैप्टर को यहीं बंद कर देना चाहिए. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज किया, तो फिर प्रदर्शन होगा."

मोहाली के एक प्रॉपर्टी डीलर कहते हैं, "पिछले दिनों में हालात ख़राब हो रहे हैं और निवेशक यहाँ से बाहर जा रहे हैं. इस घटना से इस पर और भी बुरा असर हो सकता है."

पंजाब की क़ानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं और साथ ही सरकार और प्रशासन की कार्यशाली पर भी.

ऐसे में पंजाब और बाहर के लोग यह भी सवाल कर रहे हैं कि क्या यह राज्य रहने और काम करने के लिए सुरक्षित रह गया है?

कहीं पंजाब में 1980 के ख़तरनाक दौर की वापसी तो नहीं होने जा रही है?

आने वाले दिनों में पंजाब और केंद्र की सरकार के उठाए क़दमों पर बहुत कुछ निर्भर होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)