रूसी बिज़नेसमैन की मौत बहुत अधिक ख़ून बहने से हुई - डॉक्टर: प्रेस रिव्यू

व्लादिमीर बेदेनोव

इमेज स्रोत, RANJAN RATH

इमेज कैप्शन, व्लादिमीर बेदेनोव और पावेल एंटव के दोस्त मिखाइल तुरोव

रूस के सांसद और बिज़नेसमैन पावेल एंटव की पोस्टमॉर्टम के मुताबिक़ उनकी मौत अंदरूनी चोट की वजह से बहुत ज्यादा ख़ून बह जाने से हुई होगी.

दक्षिण ओडिशा के रायगड़ा शहर के एक होटल में मृत पाए गए एंटव का पोस्टमॉर्टम करने वाले रायगड़ा ज़िला मुख्यालय अस्पताल के डॉक्टरों ने ये जानकारी दी है.

'इंडियन एक्सप्रेस' ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उसने 26 जनवरी को पोस्टमॉर्टम करने वाले दोनों डॉक्टरों से संपर्क किया था. अख़बार लिखता है कि उसने असिस्टेंट सर्जन डॉक्टर हिमांशु शेखर नाथ और फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डी के देव से बातचीत की थी. हालांकि उन्होंने मौत की वजह की जानकारी देने से इनकार कर दिया है.

पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों में से एक ने नाम न ज़ाहिर करने की शर्त पर बताया कि पावेल एंटव के फेफड़े और लीवर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए थे. इससे शरीर के अंदर बहुत ज़्यादा रक्तस्राव हुआ था. ये उनकी मौत की वजह हो सकता है.

65 साल के पावेल रायगड़ा में होटल साई इंटरनेशनल की मेन बिल्डिंग की बगल वाली बिल्डिंग में मृत पाए गए थे. इसके कुछ ही घंटे पहले वो होटल के अपने रूम-मेट व्लादिमीर बेदेनोव के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे.

पावेल एंतोव

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, पावेल एंतोव

61 साल के व्लादिमीर बेदेनोव 22 दिसंबर को अपने कमरे में मृत पाए गए थे. उनके चारों ओर शराब की खाली बोतलें बिखरी पड़ी थीं. दिल का दौरा पड़ने से बेदेनोव की मौत की आशंका जताई जा रही थी.

'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक़ होटल के एक कर्मचारी ने बताया कि दोनों ने सिर्फ़ कुछ बीयर की बोतलें ही मंगवाई थीं. हो सकता है कि शराब वे बाहर से खरीद कर लाए हों.

इस बीच, इस मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने चार अफ़सरों, दो फ़ोरेंसिक एक्सपर्ट और एक फ़ोटोग्राफ़र की टीम बनाई है. रायगड़ा रवाना हुई ये टीम घटनास्थल का दौरा करेगी और वहां से लोगों की गवाही लेगी. वो स्थानीय पुलिस और लोगों से बातचीत के बाद सुबूत जुटाएगी.

क्राइम ब्रांच ने अब तक चार लोगों से पूछताछ की है. इनमें दो रूसी नागरिक मिखाइल तुरोव और नतालिया पनासेंको शामिल हैं. ये रूसी पर्यटकों के चार लोगों के दल में शामिल थे जो रायगड़ा गया था.

इसके अलावा टूर गाइड जितेंद्र सिंह से भी पूछताछ की जा रही है. जितेंद्र सिंह राजस्थान से उनके साथ थे. इसके अलावा एक ड्राइवर से भी पूछताछ की गई है.

रूस

इमेज स्रोत, RANJAN RATH

इमेज कैप्शन, होटल से बाहर निकलते जांचकर्मी

भारत-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौता लागू, ऑस्ट्रेलिया के साथ दशक की सबसे अहम ट्रेड डील

'हिंदुस्तान टाइम्स' ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक्त व्यापार समझौता लागू होने की ख़बर दी है. अख़बार लिखता है कि 29 दिसंबर को निर्यात के लिए कुछ खेपों को प्रिफ़रेंशियल सर्टिफ़िकेट ऑफ़ ओरिजिन जारी करते हुए इंडो-ऑस्ट्रेलिया इकोनॉमिक एंड को-ऑपरेशन ट्रेड एग्रीमेंट लागू कर दिया गया.

इसके तहत 29 दिसंबर को इस समझौते को शुरू करते हुए टेक्सटाइल, जूलरी और फ़ार्मा सेक्टर के निर्यात की कुछ खेपों को प्रिफ़रेंशियल सर्टिफ़िकेट ऑफ़ ओरिजिन जारी किए गए. अख़बार ने वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि इससे इन दोनों देशों के बीच आयात-निर्यात होने वाली इन चीज़ों पर कोई कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी.

पिछले एक दशक में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाला किसी विकासशील देश के साथ इस तरह का ये पहला समझौता है. भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी और ऑस्ट्रेलिया 14वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है.

समझौते के मुताबिक़ आईटी सर्विसेज़ पर दोहरा कर नहीं लगेगा. दोहरे कर की वजह से भारतीय आईटी सर्विसेज़ कम प्रतिस्पर्द्धी रह गई थीं. भारतीय कंपनियों को कम फ़ायदा हो रहा था. इससे भारतीय कंपनियों की एक अरब डॉलर से ज़्यादा की रक़म बचेगी.

अख़बार के मुताबिक़ इस समझौते की वजह से भारत को पहले दिन से ही ऑस्ट्रेलिया को किए जाने वाले 98.3 फ़ीसदी निर्यात पर ज़ीरो ड्यूटी बेनिफ़िट लगेगा. पांच साल के दौरान सौ फ़ीसदी टैरिफ़ लाइन भी मिलने लगेगी.

ऑस्ट्रेलिया के व्यापार और पर्यटन मंत्री डॉन फ़ैरेल ने कहा है कि इस क़दम से पांच साल में द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होकर 45-50 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा.

पीयूष गोयल

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, फ़्री ट्रेड की जानकारी देते वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल

भारत के पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह पर महिला एथलीट का छेड़छाड़ का आरोप

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और अब हरियाणा में खेल मंत्री संदीप सिंह पर एक महिला एथलीट और कोच ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.

'टाइम्स ऑफ इंडिया' की ख़बर के मुताबिक महिला ने आरोप लगाया है कि संदीप सिंह ने उन्हें ग़लत ढंग से छुआ. उनके फ़िगर की तारीफ़ की और उन्हें ख़ुश करते रहने को कहा.

अख़बार के मुताबिक़, ये घटना इस साल सितंबर की है, जब महिला खिलाड़ी ने संदीप सिंह के चंडीगढ़ स्थित उनके घर पर उनसे मुलाकात की थी.

संदीप सिंह ने महिला के इन आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया है.

महिला ने संदीप सिंह पर ये आरोप एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाया. प्रेस कॉन्फ्रेंस एलनाबाद के विधायक और इंडियन नेशनल लोक दल के नेता अभय सिंह चौटाला की ओर से पार्टी दफ्तर में आयोजित की गई थी.

संदीप सिंह

इमेज स्रोत, @flickersingh

इमेज कैप्शन, अपने दफ्तर में लोगों से बात करते संदीप सिंह (फाइल फोटो)

अख़बार के मुताबिक़ संदीप सिंह ने इसके जवाब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

उन्होंने कहा,'' जूनियर कोच (महिला) की तैनाती झज्जर में थी, लेकिन वो पंचकूला में भी रहना चाहती थीं. मैंने उन्हें विभाग में आवेदन देने के लिए कहा था और सभी सीनियर अधिकारियों से कहा था कि खिलाड़ियों के बीच इस तरह तालमेल बिठाएं कि किसी की ट्रेनिंग पर असर न पड़े. इस आरोप की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए. जांच का सामना करने के लिए मैं तैयार हूं. ''

अख़बार के मुताबिक़, आरोप लगाने वाली महिला एथलीट का कहना है कि वो मंत्री से इस साल जून-जुलाई से ही संपर्क में थीं और पहली बार पंचकूला में बने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के जिम में मिली थीं. इसके बाद मंत्री ने उनसे इंस्टाग्राम पर संपर्क कर उनके खेल और उपलब्धियों की तारीफ़ की.

वीडियो कैप्शन, सविता पूनिया: 'द ग्रेट व़ॉल' कही जाने वाली हॉकी स्टार से मिलिए

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)