निशांक राठौर: फोन पर आए मैसेज से उलझी मौत की गुत्थी

इमेज स्रोत, Virendra Tiwari
- Author, शुरैह नियाज़ी
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिये, भोपाल से
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बी.टेक की पढ़ाई करने वाले निशांक राठौर की संदिग्ध मौत पर विवाद बढ़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है.
निशांक राठौर का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था, जिसे पहले आत्महत्या का मामला माना जा रहा था. लेकिन छात्र के पिता को उसी दिन बेटे के फोन पर एक मैसेज मिला, जिसने मामले को संदिग्ध बनाया.
निशांक राठौर के मोबाइल से जो मैसेज पिता को मिला उसमें लिखा था, 'नबी से गुस्ताख़ी नहीं. गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा...' इसी तरह का मैसेज उसके दोस्तों के पास भी गया. इसके साथ ही उसमें लिखा था कि राठौर साहब आपका बेटा बहुत बहादुर था.
इसके बाद इस मामले की जांच की जा रही है कि आख़िर यह मैसेज किसने किए.
आत्महत्या का मामला?
भोपाल पुलिस के मुताबिक़, प्रदेश के सिवनी मालवा के रहने वाले क़रीब 20 साल के निशांक राठौर, भोपाल के ओरियंटल कॉलेज में बी.टेक की पढ़ाई कर रहे थे. शुरुआती जांच में पुलिस ने इस मामले को आत्महत्या का मामला माना था. लेकिन अब पुलिस दूसरे पहलूओं पर भी जांच कर रही है.
निशांक रविवार को लापता हो गया था. उसके मैसेज की वजह से घर वाले उसे लगातार फ़ोन लगा रहे थे लेकिन वो उठा नहीं रहा था. जब उससे बात नहीं हो पाई तो परिवार के सदस्यों ने भोपाल का रुख़ किया.
इस दौरान पुलिस भी निशांक की तलाश में जुट गई. उसकी लोकेशन बरखेड़ा के पास पाई गई. इसके कुछ ही देर बाद पुलिस को जानकारी मिली कि एक युवक का शव बरखेड़ा रेलवे ट्रैक के पास पड़ा है.
परिवार ने इस शव की निशांक के तौर पर पहचान की. वहीं निशांक का मोबाइल और स्कूटी घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद किए गए.

इमेज स्रोत, Virendra Tiwari
पुलिस ने जांच शुरू की
पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी साफ़ - साफ़ नहीं बता पाई है. पुलिस का मानना है कि इस मामले की पूरी जांच और सभी तथ्य सामने आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.
घटना से एक घंटे पहले का वीडियो जो पेट्रोल पंप का है, उसमें देखा जा सकता है, कि वह एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवा रहा है.
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि वो उस वक़्त अकेला था. उसके पहले के भी सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने देखा है और कहीं भी यह नज़र नहीं आ रहा है कि कोई उसका पीछा कर रहा है या उसके साथ है.
वहीं यह भी जानकारी मिली है कि उसने पेट्रोल पंप से 450 रुपये का पेट्रोल भरवाया था.
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से पता चलता है कि उसकी मौत ट्रेन से कटने की वजह से हुई है.
एसपी रायसेन विकास साहवाल ने बताया कि, "शार्ट पोस्टमार्टम में जो तथ्य सामने आये है कि वो बताते हैं कि उसकी मौत ट्रेन से कटकर हुई है."
वहीं, रायसेन के एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है.
उन्होंने कहा, "अभी सभी तथ्यों की जांच चल रही है जो भी बात सामने आएगी, वो जांच के बाद ही पता चलेगी."

इमेज स्रोत, Virendra Tiwari
पिता ने कहा - बेटा ख़ुदकुशी नहीं कर सकता
वहीं मृतक निशांक के पिता उमाशंकर राठौर का कहना है कि उनका बेटा ख़ुदकुशी नहीं कर सकता.
उन्होंने कहा, "जब मैसेज आया था उस वक़्त में परेशान हो गया और उसके बाद उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई. वो मुझे तो राठौर साहब कह कर संबोधित नहीं कर सकता है."
उन्होंने आगे बताया कि ज़रूर किसी और ने उसके फ़ोन से यह मैसेज किया होगा.
वहीं, पुलिस सिवनी मालवा में ऐहतियात बरत रही है. नगर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. लोग इस पूरे घटनाक्रम को उदयपुर की घटना से जोड़कर भी देख रहे हैं.
निशांक का अंतिम संस्कार सिवनी मालवा में किया गया. निशांक की दो बहनें है जबकि उसकी मां का देहांत पहले ही हो गया था.
दोनों बहनों ने निशांक की कलाई में राखी बांध कर उसे विदा किया. अंतिम यात्रा में भारी भीड़ थी और किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसकी वजह से पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा का इंतज़ाम किया था.
ये भी पढ़ें -
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















