उदयपुर में व्यक्ति की गला काटकर हत्या, दो अभियुक्त हिरासत में

वीडियो कैप्शन, उदयपुर में व्यक्ति की गला काटकर हत्या, दो अभियुक्त हिरासत में

राजस्थान के उदयपुर ज़िले में एक युवक की हत्या के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं.

हत्या के बाद उदयपुर के कुछ इलाकों में आगज़नी और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.

ज़िला प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस हत्या के बाद सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

एहतियात बरतते हुए स्थानीय प्रशासन ने अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)