पंजाब के सीएम भगवंत मान करने जा रहे हैं दूसरी शादी, कौन हैं वो?

भगवंत मान

इमेज स्रोत, BHAGWANT MANN/FB

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को शादी करने जा रहे हैं.

48 साल के भगवंत मान की ये दूसरी शादी होगी.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

उनकी होने वाली पत्नी का नाम डॉ गुरप्रीत कौर है. शादी चंडीगढ़ में होगी और इसमें पंजाब के तमाम राजनेताओं के साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री भी शिरकत कर सकते हैं.

भगवंत मान

इमेज स्रोत, ANI

पहली शादी से हैं दो बच्चे

भगवंत मान की यह दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी इंद्रप्रीत कौर के साथ हुई थी लेकिन भगवंत मान और इंद्रप्रीत कौर का साल 2015 में तलाक़ हो गया था.

पहली शादी से भगवंत मान के दो बच्चे हैं. भगवंत मान के बेटे का नाम दिलशान और बेटी का नाम सीरत है.

भगवंत मान के ये दोनों बच्चे उनके शपथ ग्रहण समारोह में भी नज़र आए थे. शपथ ग्रहण समारोह में अपने बच्चों को देखकर भगवंत मान काफी भावुक भी हो गए थे.

मीडिया ख़बरों के मुताबिक़, साल 2015 में भगवंत मान के साथ तलाक़ के बाद इंद्रप्रीत बच्चों के साथ अमेरिका चली गई थीं.

भगवंत मान

इमेज स्रोत, ANI

भगवंत मान अपनी मां के साथ गांव सतोज में रहते हैं.उनकी एक बहन मनप्रीत कौर की शादी सतोज के करीब ही गांव में की हुई है.

तलाक़ होने से पहले इंद्रप्रीत ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भगवंत मान के लिए चुनाव प्रचार भी किया था. साल 2014 ही वो साल था जब भगवंत मान पहली बार संगरूर से लोकसभा सांसद चुने गए थे.

पंजाब विधानसभा चुनाव में आप की सफलता और भगवंत मान के सीएम चुने जाने पर इंद्रप्रीत ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी थी और कहा था कि उनकी कामयाबी से सभी खुश हैं.

भगवंत मान

इमेज स्रोत, FB

बधाइयों का तांता

भगवंत मान को सोशल मीडिया पर लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं.

आप नेता हरजोत सिंह ने उन्हें बधाई दी है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

उन्होंने लिखा है, "मैं मुख्यमंत्री भगवंत मान को खुशहाल और मुबारक वैवाहिक जीवन के लिए बधाई देता हूं."

इसके अलावा पंजाब के नेता अमन अरोड़ा ने भी उन्हें बधाई दी है.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

उन्होंने लिखा है, "भगवंत मान जी को नई शादीशुदा ज़िंदगी के लिए बधाई."

भगवंत मान सिर्फ़ एक राजनेता नहीं

भगवंत मान को लोग बतौर कॉमेडियन और एक राजनेता के रूप में जानते हैं. वे पंजाब में संगरूर लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार आम आदमी पार्टी के सांसद हैं. वो पार्टी की पंजाब इकाई के प्रदेश अध्यक्ष हैं.

2014 में आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद से भगवंत मान पार्टी के स्टार प्रचारक थे. 2022 के विधानसभा चुनाव में वे पार्टी के अकेले ऐसे नेता थे जिनकी पूरे पंजाब में अपील थी.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)