सुखबीर सिंह बादल का आरोप- भगवंत मान शराब पीकर गुरुद्वारे पहुंचे, 'आप' का इनकार

इमेज स्रोत, Twitter
पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने बैसाखी के अवसर पर तलवंडी साबो में तख़्त दमदमा साहिब में मत्था टेका.
उसके बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर गंभीर आरोप लगाए.
सुखबीर बादल ने कहा कि भगवंत मान ने गुरुवार की सुबह दमदमा साहिब में जब पूजा अर्चना की तो वह शराब के नशे में थे.
उन्होंने कहा, "पंजाब के मुख्यमंत्री जी, शराब पीकर दमदमा साहब जाना बहुत ग़लत है. यह अवीकार्य है कि गुरु घर के शिष्टाचार का उल्लंघन किया जाए. मुख्यमंत्री को ज़िम्मेदार होना चाहिए. पूरा पंजाब और दुनिया उन्हें देख रही है."
बैसाखी के अवसर पर मुख्यमंत्री गुरुद्वारा साहिब पहुंचे थे.
आम आदमी पार्टी ने सुखबीर सिंह बादल के आरोपों से साफ़ इनक़ार किया है और उन्हें झूठा और निराधार बताया है.
बीबीसी पंजाबी के पत्रकार अर्शदीप कौर से फ़ोन पर बात करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग ने कहा, "शिरोमणि अकाली दल के लगाए गए आरोप झूठे और निराधार हैं."
शिरोमणि अकाली दल पंजाब की सबसे पुरानी पार्टियों में से एक है.

इमेज स्रोत, Getty Images
उन्होंने कहा कि अगर उनकी आलोचना सार्थक होती तो बेशक हम उसका स्वागत करते लेकिन ये निराधार आरोप हैं.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा, "कृषि, खेती, प्रशासनिक प्रबंधन और पंजाब से जुड़े किसी भी मुद्दे पर शिरोमणि अकाली दल के सवालों का स्वागत है लेकिन इस तरह के हास्यास्पद और भ्रामक बयान नहीं देने चाहिए."

इमेज स्रोत, FB
अकाल तख़्त करे कार्रवाई
सुखबीर सिंह बादल के बयान के बाद शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता विरसा सिंह वल्टोहा ने फ़ेसबुक पर लिखा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को इलाज कराना चाहिए.
साथ ही उन्होंने लिखा कि नशे की हालत में गुरुद्वारे जाना अपमानजनक है और अकाल तख़्त के जत्थेदारों को पंथिक शिष्टाचार के अनुसार कार्रवाई करनी चाहिए.

इमेज स्रोत, Twitter
सिख मुद्दों पर आप की चुप्पी पर भी उठे सवाल
सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि कुछ ताकतें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को अपने कब्ज़े में लेकर पंथ को कमज़ोर करना चाहती हैं.
अपने संबोधन में सुखबीर सिंह बादल ने कहा, "अमेरिका में सिखों पर हमले हुए लेकिन भगवंत मान और केजरीवाल ने कोई बयान नहीं दिया."
सुखबीर सिंह बादल ने तंज़ करते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने अपनी सारी शक्तियाँ आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री को सौंप दी हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
उन्होंने ट्वीट किया कि यही कारण है कि केजरीवाल पंजाब के अधिकारियों की बैठक कर रहे थे और एसएसपी डीसी जैसे अधिकारियों के तबादले के आदेश भी दे रहे थे.
सुखबीर बादल ने आरोप लगाया कि बरगदी मोर्चा से पहले ही भगवंत मान नशे की हालत में तख़्त श्री दमदमा साहिब पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















