जम्मू-कश्मीर में गिरफ़्तार लश्कर ए तैयबा के चरमपंथी का क्या है बीजेपी कनेक्शन?

लश्कर-ए-तैयबा के चरमपंथी तालिब हुसैन

इमेज स्रोत, J&K Police

    • Author, माजिद जहांगीर और मोहित कंधारी
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए, श्रीनगर से

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में पुलिस ने जिस लश्कर-ए-तैयबा के चरमपंथी तालिब हुसैन शाह को गिरफ़्तार करने का दावा किया है, उन्हें बीजेपी का एक सक्रिय कार्यकर्ता बताया जा रहा है.

तालिब को पुलिस ने बीते रविवार को गिरफ़्तार किया था. पुलिस के अनुसार, तालिब हुसैन को जम्मू के रेयासी इलाक़े में आम लोगों ने पकड़ा था और फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया था.

जम्मू और कश्मीर बीजेपी के जम्मू और कश्मीर इकाई के प्रवक्ता अल्ताफ़ ठाकुर ने तालिब के बीजेपी से जुड़े होने की बात से इनकार किया है लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी माना है कि तालिब ने पार्टी की ऑनलाइन मेंबरशिप ली थी.

वहीं, बीजेपी के जम्मू और कश्मीर अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शेख़ बशीर ने बीबीसी को बताया, "दो महीने पहले उन्होंने तालिब को जम्मू क्षेत्र के लिए आईटी सेल और सोशल मीडिया का इंचार्ज बना दिया था लेकिन कुछ समय बाद ही उनको इस पद से हटा दिया गया था."

तालिब हुसैन के साथ कश्मीर घाटी के पुलवामा ज़िले के रहने वाले फ़ाज़िल डार को भी गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस का दावा है कि फ़ाज़िल डार भी एक चरमपंथी हैं.

जम्मू और कश्मीर

इमेज स्रोत, ANI

तालिब और फ़ाज़िल की गिरफ़्तारी

पुलिस ने इन दोनों से हथियार और गोला बारूद भी बरामद होने का दावा किया है. सोमवार को पुलिस ने बताया कि तालिब हुसैन की निशानदेही पर और भी गोला-बारूद बरामद किया गया है.

पुलिस के अनुसार, उसने अब तक छह स्टिकी बम, तीन मैगज़ीन, दो ग्लॉक पिस्टल, एक .30 बोर पिस्टल, एक यूजीबीएल लॉन्चर, तीन यूबीजीएल ग्रेनेड, एके-47 की 75 गोलियां और एक आईईडी रिमोट एंटीना के साथ बरामद किया है.

जम्मू और कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने उन आम नागरिकों के लिए दो लाख रुपये के इनाम की भी घोषणा की, जिन्होंने तालिब और फ़ाज़िल को पुलिस के हवाले किया था.

जम्मू और कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी एक ट्वीट कर लिखा, "मैं रेयासी के ग्रामीणों को उनकी बहादुरी के लिए सलाम पेश करता हूं जिन्होंने दो ख़ूख़ांर आतंकियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस तरह की आम इंसान की हिम्मत से पता चलता है कि आतंकवाद का ख़ात्मा बहुत दूर नहीं है. केंद्र शासित प्रदेश की सरकार ग्रामीणों के लिए पाँच लाख रुपये इनाम की घोषणा करती है."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

राजौरी के एसपी असलम चौधरी ने बीबीसी को बताया कि राजौरी में हुए तीन बम धमाकों में पुलिस को तालिब की तलाश थी.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

छह दिन पहले ही जम्मू और पुलिस के एडीजीपी के ट्विटर हैंडल से तालिब के बारे में सूचना देने के लिए इनाम की भी घोषणा की गई थी.

जम्मू और कश्मीर

इमेज स्रोत, ANI

बीजेपी प्रवक्ता ने क्या कहा?

बीजेपी के प्रवक्ता एडवोकेट अभिनव शर्मा ने तालिब हुसैन के जम्मू-कश्मीर बीजेपी सेल के इंचार्ज होने के दावे का खंडन करते हुए कहा कि यह चरमपंथी लश्कर-ए-तैयबा के इशारे पर काम कर रहा था और हमले के लिए सही वक्त का इंतजार कर रहा था.

उन्होंने कहा, '' तालिब हुसैन न तो बीजेपी का प्राथमिक सदस्य था और न ही पार्टी का बेसिक या सक्रिय सदस्य. हालांकि वह बीजेपी मुख्यालय में खुद को एक पत्रकार बताते हुए घुसा था. ''

बीजेपी प्रवक्ता का दावा है कि तालिब हुसैन जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रमुख रवींद्र रैना और दूसरे नेताओं की रेकी करने के लिए पार्टी दफ्तर में आ रहा था.

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी चीफ ने ट्विटर पर एक रिकार्डेड मैसेज के जरिये कहा कि दोनों लश्कर चरमपंथियों को बीजेपी के दफ्तर को निशाना बनाने के निर्देश दिए गए थे ताकि ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाया जाए.

रैना ने दावा किया कि इन लोगों को खुफिया एजेंसियों से इन लोगों से निर्देश और सूचनाएं मिल रही थीं. ये लोग जम्मू में बीजेपी नेताओं को निशाना बनाने की ताक में लगे थे. उनके मोबाइलों से बीजेपी की रैलियों और कार्यक्रमों की तस्वीरें मिली हैं.,

इस बीच जम्मू-कश्मीर के डीजीपी में दिलबाग सिंह ने जम्मू रेंज के एडीजीपी के साथ सोमवार को रेयासी के माहौर इलाके का दौरा किया. यहां गांव वालों ने सबसे पहले लश्क-ए-तैयबा का चरमपंथियों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा था.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

कौन हैं तालिब

तालिब हुसैन को क़रीब दो महीने पहले जम्मू और कश्मीर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने जम्मू क्षेत्र के लिए आईटी और सोशल मीडिया सेल का इंचार्ज बना दिया था.

तालिब हुसैन राजौरी ज़िला के बुधाल इलाक़े के रहने वाले हैं. बीजेपी और मीडिया के साथ जुड़ने से पहले तालिब बढ़ई का काम करते थे.

परिवार का कहना है कि तालिब के और भी तीन भाई हैं और तालिब घर में सबसे बड़े हैं.

वर्ष 2008 में तालिब की शादी हुई थी और गिरफ़्तारी से एक दिन पहले ही उनकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया है.

उनके परिवार वालों का कहना है कि वर्ष 2017 में वो बीजेपी में शामिल हो गए थे. उनका ये भी कहना है कि बीजेपी में वो कई एक पदों पर काम करते रहे हैं.

लश्कर-ए-तैयबा के चरमपंथी तालिब हुसैन के पास बरामद हथियार

इमेज स्रोत, J&K Police

कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप

तालिब की गिरफ़्तारी को लेकर जम्मू और कश्मीर में कांग्रेस और बीजेपी के बीच शब्दों की जंग छिड़ गई है.

जम्मू और कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बीजेपी में कथित लश्कर के चरमपंथियों की मौजूदगी पर बीजेपी से जवाब मांगा है.

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रवींद्र शर्मा ने बातचीत में बताया कि जिस लश्कर के कमांडर को पकड़ा गया है वो बीजेपी का एक सीनियर ऑफ़िस अधिकारी रहा है, जिनके क़ब्ज़े से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

रवींद्र शर्मा का ये भी कहना था कि अब जब तालिब पकड़ा गया तो बीजेपी बेशर्मी के साथ कह रही है कि वह पार्टी के स्थायी सदस्य नहीं था.

रवींद्र शर्मा ने कहा कि आख़िर तालिब हुसैन को बीजेपी की अल्पसंख्यक आईटी सेल का इंचार्ज किसने बनाया, इसकी जाँच होनी चाहिए.

जम्मू और कश्मीर

इमेज स्रोत, ANI

बीजेपी का जवाब

उन्होंने कहा कि तालिब की एक तस्वीर देश के गृहमंत्री अमित शाह के साथ वायरल हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर तालिब हुसैन बीजेपी के सदस्य ही नहीं हैं तो फिर अमित शाह की बैठक में वो किस तरह दाख़िल हो गए हो, जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है.

शर्मा ने मांग की है कि तालिब से जुड़े सभी लोगों की जाँच होनी चाहिए. उनके अनुसार इस तरह की घटनाएं देश की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है.

बीजेपी के प्रवक्ता अल्ताफ़ ठाकुर ने बीबीसी को बताया कि पार्टी की ऑनलाइन मेम्बरशिप मुहिम का फ़ायदा उठाते हुए तालिब जैसे लोग पार्टी के साथ जुड़ जाते हैं और पार्टी की आड़ में चरमपंथियों का काम करते हैं.

उनका कहना था, "ऑनलाइन मेम्बरशिप में हम व्यक्ति का बैकग्राउंड चेक नहीं कर पाते हैं. तालिब हुसैन को प्लांट किया गया था और दहशतगर्द हमारे सफों में चरमपंथियों को भेजते हैं ताकि बीजेपी नेताओं को निशाना बनाया जा सके. इसी मंशा के साथ तालिब भी आया था कि बीजेपी नेताओं को निशाना बनाया जासके. इस में कोई शक नहीं है कि तालिब बीजेपी का मेंबर नहीं था. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पार्टी ऑनलाइन मेम्बरशिप की जाँच करेगी."

अल्ताफ़ ठाकुर का कहना है कि तालिब बीजेपी में आने से पहले राजौरी में एक स्थानीय न्यूज़ पोर्टल के साथ जुड़े हुए थे.

जम्मू और कश्मीर

इमेज स्रोत, ANI

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)