सिद्धू मूसेवाला के शव के पोस्टमॉर्टम के बाद क्या-क्या पता चला - प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images
पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला के शव के पोस्टमॉर्टम के दौरान उनके शरीर पर 25 गोलियों के निशान पाए गए हैं.
अंग्रेज़ी अख़बार 'हिंदुस्तान टाइम्स' अपनी एक ख़ास रिपोर्ट में लिखता है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि गोलियां लगने से सिद्धू मूसेवाला की दाईं कोहनी टूट गई थी.
एक अधिकारी ने अख़बार को बताया है कि पंजाबी सिंगर को सबसे अधिक गोलियां सीने और पेट में लगी हैं जबकि दो गोलियां दाएं पैर में लगी थीं.
वहीं, पंजाब की भगवंत मान सरकार ने इस हत्या की न्यायिक जांच की ज़िम्मेदारी पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एक सिटिंग जज को सौंपी है.
हालांकि, कांग्रेस की मांग थी कि इस घटना की जांच सीबीआई या एनआईए करे. सिद्धू मूसेवाला बीते साल दिसंबर में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे और उन्होंने मानसा से चुनाव लड़ा था जिसमें वो आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से हार गए थे.
सिद्धू मूसेवाला का पार्थिव शरीर अभी मानसा की सिविल हॉस्पिटल मॉर्चरी में रखा हुआ है. मानसा के डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह का का कहना है कि मंगलवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फ़ोर्स और पंजाब पुलिस की टीम ने देहरादून में शिमला बाईपास रोड से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.
इस हत्या में संदिग्ध भूमिका के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम की चर्चा है. बिश्नोई ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर करके कहा है कि उन्हें डर है कि पंजाब पुलिस उनका एनकाउंटर कर सकती है. हालांकि, कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
क्रिप्टोकरेंसी पर सरकार ने ढील के दिए संकेत
क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सख़्त रही भारत सरकार ने अब इस पर थोड़ी नरमी की बात कही है.
अंग्रेज़ी अख़बार 'द इंडियन एक्सप्रेस' लिखता है कि आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने बताया है कि आने वाले महीनों में भारत में महंगाई कुछ कम होगी.
उन्होंने बताया कि भारत सरकार क्रिप्टोकरेंसी पर परामर्श पत्र लाने के लिए तैयार है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस पर एक वैश्विक सहमति बनाने की भी ज़रूरत है.
आर्थिक मामलों के सचिव का कहना था कि क्रिप्टोकरेंसी पर क़ानून बनाने से पहले भारत दूसरे देशों में लागू किए गए क़ानूनों को देखेगा.
इस साल के बजट में सरकार ने कहा था कि क्रिप्टोकरेंसी के निवेश के ज़रिए मिले लाभ पर 30 फ़ीसदी टैक्स देना होगा लेकिन सरकार ने इसकी क़ानूनी मान्यता पर कोई क़दम नहीं उठाया था.
बीजेपी की राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची में कोई मुस्लिम चेहरा नहीं
संसद के दोनों सदनों में अब बीजेपी के पास एक भी मुस्लिम चेहरा नहीं होगा. पार्टी ने अब तक जारी राज्यसभा के उम्मीदवारों की तीन सूची में मुसलमान समुदाय के अपने तीन सांसदों को दोबारा चुनाव में नहीं खड़ा है.
अमर उजाला के मुताबिक़, बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी, ज़फ़र इस्लाम और एमजे अकबर को उम्मीदवार नहीं बनाया है. अब महज़ दो सीटें (राजस्थान और हरियाणा की एक-एक) ही बची हैं, मगर यहां जीत हासिल करने के लिए पार्टी के पास पर्याप्त संख्याबल नहीं है.
पार्टी ने रविवार देर रात दो नामों का और एलान किया था जिनमें महाराष्ट्र से धनंजय महादिक और झारखंड से प्रदेश महासचिव आदित्य साहू को उम्मीदवार बनाया गया है.
वहीं, संघ के बेहद करीबी माने-जाने वाले विनय सहस्त्रबुद्धे, पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु, ओपी माथुर, संजय सेठ, दुष्यंत गौतम, जयप्रकाश निषाद टिकट पाने में नाकाम रहे हैं.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को रामपुर से लोकसभा का उप-चुनाव लड़ाया जाएगा. इसमें अगर नकवी जीत जाते हैं तो ठीक नहीं तो उनके भविष्य का फ़ैसला बाद में होगा.

इमेज स्रोत, PARWAZ KHAN/HINDUSTAN TIMES VIA GETTY IMAGES
'यासीन मलिक पर पाकिस्तान-कांग्रेस का स्टैंड एक'
जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के मसले पर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस को घेरा है.
दैनिक जागरण अख़बार के मुताबिक़, उन्होंने कहा है कि यासीन को आतंकवाद और टेरर फंडिंग के मामले में उम्रकैद की सज़ा पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ का बयान और भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के साथ इस्लामिक देशों को पत्र लिखना आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का दुस्साहस है.
साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस, आरजेडी और अन्य दलों की दुर्भाग्यपूर्ण चुप्पी पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवाद का समर्थन करती है.
सुशील मोदी ने कहा है कि वोट बैंक की राजनीति के कारण कांग्रेस फिर पाकिस्तान के साथ खड़ी दिखी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















