UPSC 2021 टॉपर श्रुति शर्मा ने सिविल सेवा परीक्षा में सफलता के लिए दिए टिप्स

इमेज स्रोत, ANI
संघ लोक सेवा आयोग ने सोमवार को साल 2021 की सिविल परीक्षा परीक्षा के नतीज़े जारी कर दिए. श्रुति शर्मा ने इस परीक्षा में टॉप किया है.
रिज़ल्ट में पहला तीन स्थान महिला उम्मीदवारों के नाम रहा है. श्रुति शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल और तीसरे नंबर पर गामिनी सिंगला आई हैं.
तीनों टॉप रैंकर के अलावा, ऐश्वर्य वर्मा ने चौथा स्थान हासिल किया है जबकि उत्कर्ष द्विवेदी पांचवें स्थान पर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफल उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा, "सिविल सेवा मुख्य परीक्षा, 2021 में कामयाब होने वाले उम्मीदवारों को बधाई. इन युवाओं को मेरी शुभकामनाएं जो एक ऐसे महत्वपूर्ण समय में प्रशासनिक करियर में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं जब भारत विकास के पथ पर है, जब हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इस परीक्षा में असफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा, "सिविल सेवा परीक्षा में जो लोग सफल नहीं हो पाए हैं, मैं उनकी निराशा पूरी तरह से समझता हूं लेकिन मैं ये भी जानता हूं कि वे प्रतिभाशाली युवा हैं, वे जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे, भारत को उन पर गर्व होगा. उन्हें मेरी शुभकामनाएं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 685 उम्मीदवार कामयाब रहे हैं. यूपीएससी ने सफल होने वाले उम्मीदवारों के बारे में अभी कोई और जानकारी नहीं दी है.
संघ लोक सेवा आयोग ने बताया कि सफल उम्मीदवारों में 244 सामान्य वर्ग से, 73 ईडब्ल्यूएस, 203 अन्य पिछड़ा वर्ग, 105 अनुसूचित जाति और 60 अनुसूचित जनजाति के हैं.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
श्रुति शर्मा ने क्या कहा
रिजल्ट में टॉप कर जाएंगी, क्या इसे लेकर कोई उम्मीद थी? श्रुति शर्मा ने बीबीसी संवाददाता विकास त्रिवेदी को इस सवाल के जवाब में कहा, "बिलकुल उम्मीद नहीं थी. कल से मैं काफी बेचैन थी कि रिजल्ट अच्छा जाएगा या नहीं जाएगा. थोड़ा डर भी था. लगातार फोन चेक कर रही थी. सब कुछ अचानक हुआ और चीज़ें बदल गईं."
यूपीएससी में क्या सब्जेक्ट थे और कितने प्रयास में ये कामयाबी मिली, श्रुति ने बताया, "इतिहास मेरा वैकल्पिक विषय था और ये मेरा दूसरा प्रयास था जिसमें मुझे ये कामयाबी मिली."
सिविल सर्विस परीक्षा में इंटरव्यू की बड़ी भूमिका रहती है. इंटरव्यू में कोई ऐसा सवाल जिससे टॉप रैंक हासिल करने में मदद मिली?
श्रुति ने कहा, "बिलकुल उल्टा हुआ, इंटरव्यू से पहले मैं काफी कॉन्फिडेंट थी. मेरे मॉक इंटरव्यू अच्छे जा रहे थे. मुझे लगा कि इंटरव्यू मेरा स्ट्रॉन्ग प्वॉयंट है. लेकिन इंटरव्यू के बाद मैं खुश नहीं थी. अपने पैरेंट्स के सामने मैं लगभग रो ही पड़ी थी कि ये अच्छा नहीं गया, मुझे बहुत उम्मीदें थीं. मुझे लगा कि फैक्चुअल क्वेश्चंस ज़्यादा पूछे गए थे. मुझे नहीं आते थे तो मैंने कई जगहों पर नो-नो बोला था. लेकिन आख़िरकार सबकुछ ठीक हुआ."
तीनों टॉपर लड़कियां हैं. जो लड़कियां सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं, उन्हें क्या टिप्स देना चाहेंगी? श्रुति ने कहा, "लड़के-लड़कियों के लिए अलग से टिप्स नहीं है. मुझे खुशी है कि अधिक से अधिक लड़कियां न केवल यूपीएससी बल्कि दूसरे क्षेत्रों में भी आगे आ रही हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है कि उनके आस-पास जो लोग हैं, वे उन्हें स्पेस दे रहे हैं ताकि वो आगे बढ़ पाएं और शिक्षा ले पाएं. ये शहरी और ग्रामीण इलाकों में भी हो रहा है. जब तक ये सपोर्ट मिलता रहेगा, हम आने वाले समय में और लड़कियों को आगे आते हुए देखेंगे."
कामयाबी के लिए कितने घंटों की पढ़ाई ज़रूरी होती है, श्रुति ने इस पर बताया कि इसे कभी गिना नहीं है. ये बात ज़्यादा मायने रखती है कि उन घंटों में किस तरह की आपकी पढ़ाई हो रही है. पढ़ाई तो काफी करनी पड़ती है और ये कोई छुपाने वाली बात नहीं है पर साथ-साथ में थोड़ा ब्रेक लेना, बैलेंस करना. वो भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है.

केंद्र सरकार में कार्मिक विभाग के मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने टॉप करने वाली तीनों महिला उम्मीदवारों को बधाई दी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा का हर साल आयोजन करती है.
भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा और पुलिस सेवा जैसी अहम केंद्रीय सेवाओं के लिए ये परीक्षा तीन चरणों- प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू- में ली जाती है.
यूपीएससी की मुख्य या लिखित परीक्षा इस साल जनवरी के महीने में ली गई थी और अप्रैल और मई में इंटरव्यू का आयोजन किया गया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने कहा है कि यूपीएससी के बयान के मुताबिक़ 80 उम्मीदवारों की दावेदारी फिलहाल प्रोविज़नल रखी गई है जबकि एक उम्मीदवार का परिणाम रोक कर रखा गया है.
सिविल परीक्षा परीक्षा के नतीज़े संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के 15 दिनों के भीतर मार्क्स जारी कर दिए जाएंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















