You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मध्य प्रदेश: क्या भंवरलाल जैन को किसी दूसरे धर्म का समझकर पीटा गया?
- Author, सलमान रावी
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, भोपाल से
मध्य प्रदेश के नीमच में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ बुज़ुर्ग की पिटाई वाले वीडियो के वायरल होने के बाद उनका शव बरामद हुआ है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.
वीडियो में जिस व्यक्ति की पिटाई हो रही है, उनकी पहचान भंवरलाल जैन के रूप में हुई है जो रतलाम के सरसी थाना अंतर्गत जावरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
वीडियो में बुज़ुर्ग को पीटने वाले व्यक्ति की पहचान दिनेश नाम के व्यक्ति के रूप में की गई है जो मनासा के ही रहने वाले हैं. दिनेश के बारे में नीमच पुलिस का कहना है कि वो भारतीय जनता पार्टी की एक पूर्व पार्षद के पति हैं.
नीमच के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने बीबीसी को बताया कि नामज़द अभियुक्त दिनेश कुशवाहा को गिरफ़्तार कर लिया गया है
भंवरलाल जैन का शव नीमच के मनसा स्थित रामपुरा रोड के किनारे शव 19 मई को शाम में बरामद किया गया था.
वो कहते हैं कि पहले अज्ञात मानकर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. मगर बाद में वायरल वीडियो देख कर उनके परिजन नीमच पहुँच गए और उनकी शिनाख़्त की.
मृतक के भांजे विकास वहोरा कहते हैं कि भंवरलाल जैन बचपन से ही मानसिक रूप से पीड़ित थे. परिवार के साथ वो राजस्थान के चित्तौड़गढ़ घुमने गए हुए थे. विकास के अनुसार भंवरलाल परिजनों से चित्तौड़गढ़ में ही बिछड़ गए
उनका कहना है, "हमने उन्हें बहुत खोजा. मगर वो मिल नहीं पाए तो हमने वहीं पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी."
एसपी सूरज कुमार वर्मा कहते हैं कि गुमशुदगी की रिपोर्ट 16 मई को दर्ज कराई गई जबकि लाश 19 तारीख़ को बरामद की गई.
बीबीसी से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक कहते हैं, "वीडियो कब का है इसका सत्यापन किया जा रहा है. ये बात सही है कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त थे. अभी तो जो वीडयो में नज़र आ रहा है उसके आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. बुज़ुर्ग को पीटने वाले की शिनाख़्त भी हो चुकी है मगर वो अभी फ़रार है."
हालांकि स्थानीय पत्रकार कमलेश सारडा के अनुसार ये वीडयो बुधवार को सबसे पहले सोशल मीडिया पर नज़र आया. जबकि लाश बृहस्पतिवार को बरामद हुई.
वायरल वीडियो
वीडियो में दिख रहा है कि लाल रंग की शर्ट पहना हुआ व्यक्ति भंवरलाल को थप्पड़ मारते हुए नाम पूछ रहा है. थप्पड़ मारने वाला व्यक्ति बार-बार आधार कार्ड मांगता हुआ दिखाई और सुनाई दे रहा है.
वीडियो में दिखाई देता है कि थप्पड़ लगाने वाला व्यक्ति सवाल करता है, "मोहम्मद नाम है? सही नाम बता. आधार कार्ड निकाल." फिर वो एक के बाद एक कई थप्पड़ मारते हुए दिखाई देता है और कहता है, "आधार कार्ड बता ."
उसकी बातों से लग रहा है कि उसे शक़ था कि जिसे वो पीट रहा है वो मुसलमान है लेकिन पुलिस ने धार्मिक पहचान की बात नहीं की है. वीडियो में दिख रहा है कि बुज़ुर्ग ठीक से बोल नहीं पा रहे हैं. वो इतना कहते हुए सुनाई देते हैं, "पैसे ले लो."
मृतक के परिजनों को हैरानी इस बात की है कि एक तरफ़ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था और दूसरी तरफ़ पुलिस मृतक की लाश का फोटो लावारिस कहते हुए जारी कर रही थी.
मृतक के भतीजे अजीत चत्तर का कहना है कि उनके परिवार को लगता है कि भंवरलाल की मौत पीटने की वजह से हुई है.
हालांकि नीमच के पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा कहते हैं कि पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट नहीं आई है इसलिए पुख़्ता तौर पर ये कह पाना मुश्किल है.
उनका कहना था, "मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त थे. काफ़ी गर्मी भी पड़ रही है. उन्होंने कुछ खाया या नहीं ये भी पता नहीं. फिर ये वायरल वीडियो. अभी किसी नतीजे पर पहुंचना मुश्किल है."
मृतक के एक अन्य परिजन विकास कहते हैं कि नीमच पुलिस ने जो लाश का फोटो जारी किया था उसी से उन्हें पता चला और पूरा परिवार नीमच से उनके शव को रतलाम लेकर आया.
वो कहते हैं, "जब श्मशान घाट पर दाह संस्कार चल ही रहा था, उसी वक़्त पिटाई वाला वीडियो हमारे पास आया. हम फिर नीमच गए. स्थानीय थाने की पुलिस को हमने वीडियो दिखाया. मगर वो कुछ नहीं कर रहे थे. फिर गाँव से और लोग पहुंचे और पुलिस पर दबाव बनाया. तब जाकर हत्या का मामला दर्ज किया गया."
भंवरलाल के परिजन मांग कर रहे हैं कि वीडियो में जो व्यक्ति पीटता हुआ नज़र आ रहा है उसे फ़ौरन गिरफ्तार किया जाए और हत्या का मामला दर्ज किया जाए. उनकी मांग है कि पुलिस ये भी पता लगाए कि वीडियो में नज़र आने वाले व्यक्ति के अलावा भी क्या और लोग बुज़ुर्ग को पीटने वालों में शामिल थे?
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नेता जीतू पटवारी ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया है.
"मनासा (नीमच). मार खा रहे. भंवरलाल जैन बाद में मृत पाए गए. मारने वाला बीजेपी की पूर्व पार्षद का पति दिनेश है. नरेंद्र मोदी, शिवराज सिंह चौहान... पहले दलित, फिर मुस्लिम-आदिवासी और अब जैन! इस ज़हर, जानलेवा नफरत की भट्टी को भाजपा ने जलाया है! गृहमंत्री कुछ बोलेंगे?"
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)