You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मध्य प्रदेश: बच्चों की शादी करने का पंचायत का 'फ़रमान'
- Author, शुरैह नियाज़ी
- पदनाम, भोपाल से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक पंचायत ने एक अजीबोग़रीब फ़रमान सुनाया है. इसके तहत 5 साल की लड़की की शादी 8 साल के लड़के से करने को कहा गया है.
बच्ची को यह सज़ा इसलिए मिल रही है क्यों कि उसके पिता पर आरोप है कि उसने एक बछड़े को पत्थर मारा था जिससे उसकी मौत हो गई थी.
पंचायत ने यह फरमान तब जारी किया जब इस तरह की अफ़वाहें फैलाई गईं कि उस हादसे के बाद गांव में कुछ भी अच्छा नही हो रहा.
गुना के अपर कलेक्टर नियाज़ अहमद खान ने बीबीसी को बताया, "प्रशासन इस मामले पर पूरी नज़र रखे हुए है. हमारी पूरी टीम गांव में गई थी और पंचायत के दो लोगों से हमने बॉन्ड भरवाया (लिखित में वादा) है जो इस मामलें में दो लोगों पर दबाव बना रहे थे."
वहीं विदिशा जिले के लटेरी तहसील के उस परिवार से भी बॉन्ड भरवाया गया जिनके लड़के से इस लड़की की शादी की बात कही गई थी.
मामला 3 साल पहले का है जब गुना जिले के आरोन ब्लॉक के तारपुर गांव की लड़की के पिता जगदीश बंजारा ने उनके खेत में चर रहे बछड़े को पत्थर मारा था.
उसके बाद उसकी मौत हो गई थी. इस मामलें के बाद जगदीश बंजारा के परिवार को सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ा.
इसके बाद परिवार ने न सिर्फ गंगा नहाया बल्कि गांव वालों को खाना भी बांटा.
लेकिन परिवार को प्रताड़ित किया जाता रहा और आख़िरकार लड़की की मां ने मामले की शिकायत सब डिविजनल मजिस्ट्रेट से की.
हाल में 15 अप्रैल को पंचायत की बैठक बुलाई गई जहाँ जगदीश बंजारा का परिवार भी मौजूद था और फिर पूरी पंचायत ने बच्चों के विवाह का फ़रमान सुना दिया.
उसके बाद प्रशासन भी हरक़त में आया और पूरे गांव को चेतावनी दी गई कि अगर वो नहीं माने तो पूरे गांव पर मामला दर्ज किया जाएगा.