राहुल भट्ट की हत्या से ग़ुस्से में कश्मीरी पंडित, प्रशासन से भारी नाराज़गी

इमेज स्रोत, Twitter
जम्मू-कश्मीर के बडगाम ज़िले में मारे गए कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट के पार्थिव शरीर का शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया.
चदूरा तहसील कार्यालय में तैनात राहुल भट्ट को गुरुवार को चरमपंथियों ने गोली मार दी थी जिसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई.
बीबीसी हिंदी के सहयोगी पत्रकार मोहित कांधारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह राहुल भट्ट के शव को जम्मू में उनके दुर्गा नगर आवास पर लाया गया था. इसके बाद जम्मू में ही उनका अंतिम संस्कार हुआ.

इमेज स्रोत, MOhit Kandhari/BBC
अंतिम संस्कार के समय एडीजीपी मुकेश सिंह, डिविज़नल कमिश्नर रमेश कुमार और डिप्टी कमिश्नर अवनी लवासा वहीं मौजूद थे.
इन अधिकारियों के अंतिम संस्कार के समय वहाँ पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका विरोध भी किया.
वहीं दूसरी ओर बडगाम में सरकारी कर्मचारियों और कश्मीर पंडितों के परिवारों ने टार्गेटेड किलिंग को लेकर उप-राज्यपाल प्रशासन की निंदा की और उनके ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले भी दागे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
क्या है मामला
कश्मीर ज़ोन पुलिस ने गुरुवार को ट्वीट करके बताया था कि चदूरा तहसीलदार के दफ़्तर में चरमपंथियों ने एक कर्मचारी राहुल भट्ट को गोली मार दी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इमेज स्रोत, MOhit Kandhari/BBC
इसके बाद कश्मीर ज़ोन पुलिस ने बताया कि घायल राहुल भट्ट ने श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पुलिस ने बताया कि इस घटना में दो चरमपंथी शामिल थे जिन्होंने पिस्तौल से राहुल भट्ट को गोली मारी थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
वहीं शुक्रवार को कश्मीर ज़ोन पुलिस ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि पुलवामा के गुडरू में चरमपंथियों ने रियाज़ अहमद ठोकर नामक पुलिस कॉन्स्टेबल पर हमला किया है.
पुलिस ने बताया है कि ठोकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाक़े को घेर लिया गया है.
हत्या की हो रही निंदा
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या की निंदा की है.
उमर ने ट्वीट किया है कि 'इस युवा के आगे पूरी ज़िंदगी थी और आज उनकी ज़िंदगी क्रूरता से समाप्त कर दी गई जो दुखद है.'
इससे पहले किए गए ट्वीट में अब्दुल्ला ने लिखा था, "मैं राहुल भट्ट पर जानलेवा आतंकी हमले की स्पष्ट निंदा करता हूँ. लक्ष्य बनाकर की जा रही हत्याएं जारी हैं और भय का माहौल जारी है. मेरी हार्दिक संवेदनाएं राहुल के परिवार के साथ हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने भी हत्या की कड़ी निंदा की है.
उन्होंने ट्वीट किया है, "चदूरा में एक कश्मीरी पंडित लड़के राहुल भट की हत्या के वीभत्स कृत्य की निंदा करती हूँ. एक और ज़िंदगी समाप्त हो गई और परिवार तबाह हो गया. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदना शोकाकुल परिवार के साथ है. यह कश्मीर में सामान्य स्थिति के झूठे दावों को भी ख़ारिज करता है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल कार्यालय ने भी इस घटना की निंदा की है. उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा के दफ़्तर ने ट्वीट करके घटना की निंदा करते हुए कहा है कि इस घटना के ज़िम्मेदार लोगों को बख़्शा नहीं जाएगा.
जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस अध्यक्ष ग़ुलाम अहमद मीर ने भी ट्वीट करके इस घटना की निंदा की है.
राज्य के बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना ने इस हत्या को मानवता की हत्या बताया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
छह महीने में तीसरे कश्मीरी पंडित की हत्या
36 वर्षीय राहुल भट्ट बीते 10 सालों से तहसीलदार कार्यालय में काम कर रहे थे. कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास विशेष पैकेज के तहत उनको यह नौकरी मिली थी.
बीते साल अक्तूबर से कश्मीरी पंडितों को घाटी में निशाना बनाया जा रहा है. बीते छह महीनों के दौरान तीन कश्मीरी पंडितों की हत्याएं हुई हैं जबकि दो लोग घायल हुए हैं.
वहीं, अक्तूबर में पांच दिनों के अंदर सात आम नागरिकों की हत्याएं हुई थीं जिनमें एक कश्मीरी पंडित, एक सिख और दो प्रवासी हिंदू शामिल हैं.
ये भी पढ़ें..
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














