यूपी के उन्नाव में नौकरी के पहले दिन फंदे से लटकी मिली नर्स, गैंगरेप और हत्या का आरोप

रेप
    • Author, रवि
    • पदनाम, कानपुर से, बीबीसी हिंदी के लिए

उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले के एक अस्पताल में 18 साल की एक नर्स की लाश दीवार से लटकी मिली है.

पीड़िता के घरवालों ने अपनी बेटी के साथ गैंगरेप और हत्या का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है. वहीं अस्पताल को सील कर दिया गया है.

अस्पताल में बतौर नर्स युवती का ये नौकरी का पहला ही दिन था. उन्नाव के बांगरमऊ के दुल्लापुरवा में ये अस्पताल पांच दिन पहले ही खुला था.

25 अप्रैल को इलाक़े के विधायक ने न्यू जीवन हॉस्पिटल का उदघाटन किया था. मृत युवती पास के गांव की निवासी थी.

घरवालों का आरोप

लड़की के मामा ने बताया,"शुक्रवार शाम जब युवती हॉस्पिटल गई तो वहां कोई मरीज नहीं था. लड़की ने पास में ही किराए पर कमरा लिया था और वो अपने कमरे पर वापस आ गई. देर रात करीब 10 बजे उसे फोन कर वापस नर्सिंग होम बुलाया गया, जहाँ उसके साथ रेप करके उसकी हत्या कर दी गई."

सूचना पाकर युवती की मां मौके पर पहुँचीं, जहां उन्हें अस्पताल की दीवार से बेटी का लटकता शव मिला.

मां ने बताया,"शनिवार सुबह अस्पताल से फोन आया कि बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जब मैं अस्पताल पहुंचीं तो देखा कि बेटी का शव छत में बने पिलर की सरिया से लटक रहा था. नौकरी के कारण ही बेटी ने दो-तीन दिन पहले पास में कमरा लिया था."

उन्नाव

इमेज स्रोत, Getty Images

मां ने बताया उनकी आठ बेटियाँ है, और जिस बेटी की मौत हुई वह चौथे नंबर पर थी. युवती की तीन बड़ी बहनें भी नौकरी करती हैं. पिता की मौत 10 साल पहले हो गई थी. तब से बेटियां ही घर का खर्च चलाती हैं.

उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने 'खुद कमाते हुए नर्स बनने की पढ़ाई पूरी की थी'.

पुलिस ने क्या बताया

उन्नाव के एएसपी शशि शेखर ने बताया कि युवती के गांव से अस्पताल की दूरी 15 किलोमीटर थी, इसलिए वह किराए पर कमरा लेकर अस्पताल के पास ही रहती थी.

उन्होंने कहा,"युवती के मुंह पर मास्क लगा हुआ था. हाथों में एक कपड़ा फंसा हुआ था. दोनों हाथ सीने और दीवार के बीच दबे हुए थे. वह कपड़ा किसका है. इसकी जाँच की जा रही है. फिलहाल अस्पताल को सील कर दिया गया है."

बांगरमऊ इंस्पेक्टर बृजेंद्र नाथ शुक्ला ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों के ख़िलाफ़ रेप और हत्या का केस दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो वहां संचालक समेत तीनों अभियुक्त मौजूद थे.

अधिकारियों ने बताया कि लड़की के शव का देर शाम दो डॉक्टरों की टीम ने वीडियोग्राफी में पोस्टमार्टम किया. शुरुआती रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत होने की बात सामने आई है.

दुष्कर्म की पुष्टि के लिए स्लाइड बनाई गई है. इसे एफएसएल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है. पैर के पंजे में एक जगह रगड़ के निशान मिले हैं.

उन्नाव के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया कि बांगरमऊ में न्यू जीवन हॉस्पिटल में प्रथम दृष्टया मानक पूरे नहीं हैं. हॉस्पिटल की पूरी जांच तक बंद कराया जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)