रूस-यूक्रेन जंग: पुतिन का दावा, खारकीएव में बंधक हैं 3000 भारतीय छात्र- प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को दावा किया कि खारकीएव में एक ट्रेन स्टेशन पर बड़ी संख्या में भारतीय छात्रों को बंधक बनाकर रखा गया है.
इससे कुछ घंटे पहले भारत ने कहा था कि खारकीएव से भारतीयों को निकालने की कोशिशें बाधित हुई हैं क्योंकि बुधवार को कुछ विराम के बाद शहर में फिर से लड़ाई शुरू हो गई है.
अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू ने इस ख़बर को प्रमुखता से जगह दी है. अख़बार के मुताबिक़ राष्ट्रपति पुतिन ने रूस की सुरक्षा परिषद में कहा, ''वो विदेशी नागरिकों को बंधक बना रहे हैं जिनमें यूक्रेन में कॉलेज जाने वाले हज़ारों छात्र शामिल हैं.''
''खारकीएव में एक ट्रेन स्टेशन पर एक दिन से ज़्यादा समय तक 3,179 भारतीय नागरिकों को बंधक बनाया गया है. वो अब भी वहां हैं... इनमें सुमी में फंसे 576 लोग भी शामिल हैं. निओ नाज़ियों ने यूक्रेन छोड़कर जाने की कोशिश कर रहे चीनी नागरिकों पर फायरिंग कर दी. दो चीनी नागरिक घायल हो गए हैं.''
इससे पहले बुधवार को राष्ट्रपति पुतिन की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फ़ोन पर बातचीत हुई थी जिसमें दोनों नेताओं ने खारकीएव की स्थिति पर चर्चा की थी.
यूक्रेन और रूस के बीच पहले दौर की वार्ता बेनतीजा होने के बाद रूस ने खारकीएव पर हमले तेज़ कर दिए थे. ऐसे में भारत ने अपने नागरिकों को जल्द से जल्द खारकीएव छोड़ने की सलाह दी थी और तीन सुरक्षित जगहों पर पहुंचने के लिए कहा था. ये जगहें रूस ने भारत को बताई थीं.
खारकीएव में बड़ी संख्या में भारतीय, चीनी और अफ़्रीकी छात्र रहते हैं. ऐसे में वहां लड़ाई तेज़ होने से उन्हें लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं.
हालांकि, दूसरे दौर की वार्ता में दोनों देशों ने विदेशी नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए मानवीय कॉरिडोर बनाने पर सहमति जताई है.

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES/UNIVERSAL HISTORY ARCHIVE
रूस से दूरी बनाए भारत: अमेरिका
अमेरिका में बाइडन प्रशासन ने भारत को रूस से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है. अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक रूस को लेकर भारत के मौजूदा रुख़ को देखते हुए अमेरिका ने ये बात कही है.
भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र आम सभा में रूस के हमले के ख़िलाफ़ लाए गए प्रस्ताव पर वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया था. भारत ने इस तरह यूक्रेन और रूस के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की थी. साथ ही दोनों पक्षों से संयम बरतने और बातचीत से समाधान निकालने की अपील की थी.
दक्षिण एशियाई मामलों के लिए सहायक अमेरिकी विदेश मंत्री डोनाल्ड लू ने एक सीनेट उपसमिति के सामने कहा, ''मैं कह सकता हूं कि भारत हमारा बहुत महत्वपूर्ण सुरक्षा साझेदार है और हम इस साझेदारी की क़द्र करते हैं. मुझे उम्मीद है कि भारत देखगा की रूस से और दूरी बनाने का समय आ गया है.''

इमेज स्रोत, Getty Images
वैक्सीनेशन ना होने से 92 प्रतिशत मौतें
भारत सरकार के एक डाटा के मुताबिक़ साल 2022 में कोरोना के कारण हुई मौतों में 92 प्रतिशत वो लोग थे जिनका वैक्सीनेशन नहीं हुआ था.
अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा है कि वैश्विक स्तर पर पाया गया है कि वैक्सीनेशन से कोविड-19 से मौत का ख़तरा कम हो जाता है. भारत सरकार का ये डाटा इस धारणा को और मजबूत करता है.
सरकारी डाटा से वैक्सीन के प्रभाव को लेकर एक और बात निकलकर आई है. आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर में वैक्सीन के प्रभाव को लेकर ट्रायल के मुक़ाबले बेहतर नतीजे मिले हैं.

इमेज स्रोत, SANJAY DAS/BBC
वाराणसी में ममता का मोदी और योगी पर हमला
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी के प्रचार के लिए यूपी के बनारस पहुंचीं.
ममता बनर्जी बुधवार को यहां पहुंची थीं और गुरुवार को एक रैली के दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला.
अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस लिखता है कि ममता बनर्जी ने सपा के प्रचार के दौरान पश्चिम बंगाल की तरह 'खेला होगा' का नारा दिया.
ममता बनर्जी ने कहा, ''पिछली बार खेला हुआ, बंगाल में बीजेपी को हरा दिया. अभी इस चुनाव में खेला होगा और अखिलेश जीतेंगे, उनका गठबंधन जीतेगा और बीजेपी हारेगी.''
ममता बनर्जी ने इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव को अपना छोटा भाई बताया. उन्होंने ये भी कहा कि अखिलेश और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी यूपी के बेटे हैं जो राज्य का विकास करेंगे. उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा, ''योगी क्या देंगे? योगी सिर्फ़ नाम हैं, वो तो भोगी हैं. उसके लिए वोट करने का कोई फ़ायदा नहीं है.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















