कर्नाटक: बजरंग दल कार्यकर्ता की शिमोगा में हत्या के बाद तनाव, क्या क्या हुआ?

हर्षा

इमेज स्रोत, Ani

कर्नाटक सरकार के मुताबिक शिमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. मुख्यमंत्री बसावराज बोम्मई ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए बताया है कि 'जांच के दौरान अहम सुराग मिले' हैं.

विश्व हिंदू परिषद ने घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस पर 'तुष्टिकरण' का आरोप लगाया है. केंद्रीय राज्यमंत्री शोभा करांदलाजे ने मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की है. वहीं कांग्रेस ने घटना को लेकर सरकार पर सवाल उठाते हुए कर्नाटक के गृह मंत्री से इस्तीफ़े की मांग की है.

अधिकारियों और मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा (26 साल) की हत्या के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है. कुछ जगहों से हिंसा की रिपोर्टों मिली हैं. कई जगह विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं. प्रदर्शन के दौरान कुछ गाड़ियों में आग भी लगा दी गई.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भीड़ को काबू करने के लिए 'पुलिस को हवा में गोली चलानी पड़ी.' शिमोगा में दो दिन के लिए निषेधाज्ञा लगा दी गई है.

शिमोगा कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से करीब 250 किलोमीटर दूर है. हाल में हिजाब विवाद को लेकर भी यहां तनाव की स्थिति देखी गई थी.

हालांकि, अधिकारियों और कर्नाटक सरकार का कहना है कि इस मामले का 'हिजाब विवाद से अभी तक कोई संबंध सामने नहीं' आया है. लेकिन राज्य सरकार के मंत्री और स्थानीय विधायक ने घटना के लिए 'मुसलमान गुंडों' को ज़िम्मेदार बताया है.

हर्षा

इमेज स्रोत, Ani

हमला और गुस्सा

पुलिस के मुताबिक बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा (26 साल) पर रविवार रात कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया था. घटना का वक़्त रात नौ बजे के करीब का बताया गया. उन्हें अस्पताल ले जाया लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी.

अधिकारियों का कहना है कि हर्षा की हत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं हो सकी है.

घटना के बाद हर्षा के कुछ समर्थक सड़क पर उतर आए और विरोध जाहिर किया. विरोध की वीडियो फुटेज सामने आई हैं जिनमें कुछ लोग पत्थर फेंकते दिखाई देते हैं. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को हवा में फायर करने पड़े और दो दिन के लिए निषेधाज्ञा लगा दी गई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ज़िले में सोमवार को स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए.

डिप्टी कमिश्नर सेल्वामणि आर ने बताया, " पूरे शहर में निषेधाज्ञा लगा दी गई है. स्कूल-कॉलेज में छुट्टी का एलान किया गया है."

पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच में स्थानीय लोगों से सहयोग देने की मांग की है.

कर्नाटक के गृह मंत्री

इमेज स्रोत, Ani

सरकार ने क्या कहा?

राज्य के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र के मुताबिक फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि अब तक की जानकारी के मुताबिक इस मामले में 'पांच लोगों के जुड़े होने की जानकारी मिली है. इनमें से तीन को गिरफ़्तार कर लिया गया है.'

गृह मंत्री के मुताबिक उन्होंने हर्षा के परिजन से मुलाक़ात की है. इस दौरान हर्षा के परिजन ने 'न्याय दिलाने की मांग की.'

उन्होंने बताया, "इस समय शिमोगा में हालात काबू में हैं. बेंगलुरू से वहां 200 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को भेजा गया है. वहाँ 1200 पुलिसकर्मी पहले से ही तैनात हैं. आरएएफ़ भी मौजूद है. हमने राज्य के अन्य पुलिस अधीक्षकों से भी कहा है कि वे स्थिति पर नज़र रखें."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

गृह मंत्री ने कहा, "शिमोगा संवेदनशील शहर है. अभी तक इस घटना के हिजाब विवाद से जुड़े होने की जानकारी नहीं मिली है."

वहीं, मुख्यमंत्री बसावराज बोम्मई ने कहा, " इस मामले की जांच शुरू हो चुकी है. कुछ अहम सुराग मिले हैं."

मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो ये तय करें कि कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो.

उन्होंने कहा, "मैं शिमोगा के लोगों को बताना चाहता हूं कि हमने हत्या करने वालों को जल्दी से जल्दी गिरफ़्तार करने के लिए कदम उठाए हैं. किसी को भी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए."

बाइक में लगा दी गई आग

इमेज स्रोत, Ani

कांग्रेस ने क्या कहा?

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र के इस्तीफ़े की मांग की है.

सिद्धारमैया ने कहा, "मैं इस हत्या की निंदा करता हूँ क्योंकि हम अहिंसा में विश्वास करते हैं. हत्या में शामिल सभी लोगों को सज़ा दी जानी चाहिए और मैं राज्य के गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग करता हूँ."

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

भड़काने का आरोप

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शिमोगा के विधायक और राज्य के मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने आरोप लगाया है, "इस घटना के लिए मुसलमान गुंडें ज़िम्मेदार हैं."

ईश्वरप्पा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है. शिव कुमार ने उनके आरोपों को ख़ारिज करते हुए उन पर पलटवार किया है और उनकी मानसिक स्थिति पर सवाल उठाया है.

वहीं, केंद्रीय राज्यमंत्री शोभा करांदलाजे ने हर्षा हत्या मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की है. उन्होंने इसे लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

समाचार एजेंसी पीटीआई ने विश्व हिंदू परिषद के नेता सुरेंद्र जैन के हवाले से बताया है, "मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए ज़हर फैलाया जा रहा है. "

श्रीराम सेना के समन्वयक प्रमोद मुतालिक ने पीपुल्स फ्रंट ऑफ़ इंडिया और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

पुलिस कर्मी

इमेज स्रोत, Getty Images

हिजाब विवाद

इसके पहले हिजाब विवाद के दौरान भी शिमोगा में तनाव की स्थिति देखने को मिली थी.

इस विवाद की शुरुआत कर्नाटक के उडुपी से हुई थी. वहां गवर्नमेंट पीयू कॉलेज फॉर विमेन में छह छात्राओं को हिजाब पहन कर आने से रोक दिया गया. छात्राओं ने कॉलेज के फैसले को मानने से इनकार कर दिया था और हाईकोर्ट में इसके खिलाफ दायर कर दी. छात्राओं ने इस फैसले के विरोध में कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया. इस मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही है. इसे लेकर शिमोगा समेत कुछ शहरों में प्रदर्शन और हिंसा हुई.

अधिकारियों के मुताबिक कुछ लोगों ने हिजाब पहनकर जा रहीं छात्राओं को रोकने की कोशिश की थी. इसे लेकर तनाव की स्थिति बनी रही.

कॉपी - वात्सल्य राय

ISOWTY

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)