उन्नाव: दो महीने से लापता युवती का शव पूर्व मंत्री के बेटे की ज़मीन में गड़ा मिला

उन्नाव

इमेज स्रोत, ANI

उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले में दो महीने से लापता युवती का शव बरामद हुआ है.

उन्नाव के कब्बा खेड़ा गांव में सपा सरकार में मंत्री रहे दिवंगत नेता फतेह बहादुर सिंह की ख़ाली पड़ी ज़मीन से ये शव बरामद हुआ है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

उन्नाव पुलिस की दी गयी जानकारी के मुताबिक, लड़की 8 दिसंबर से लापता थी. जिसके बाद लड़की की मां ने तहरीर दी थी. लेकिन इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 366, 323,504 और 506 के तहत एफ़आईआर10 जनवरी 2022 को दर्ज की गयी.

शव मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव, शशि शेखर सिंह ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पूरे मामले पर रोशनी डाली.

उन्होंने बताया, "अभी तक जो पूरा मामला निकलकर सामने आया है वह यह है कि एक युवती पिछले साल की आठ दिसंबर की तारीख़ को ग़ायब हो गयी थी. जिसकी ग़ुमशुदगी की रिपोर्ट थाना कोतवाली में तुरंत ही लिख ली गयी थी लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी उसमें जो एफ़आईआर पंजीकृत होना था, वो नहीं हुआ था. उस पर कार्रवाई करते हुए प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है."

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के लिए कार्रवाई करते हुए कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले पर कार्रवाई चल रही है. एक अन्य अभियुक्त को भी इस मामले में गिरफ़्तार किया गया है. जबकि राजोल सिंह को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है.

राजोल सिंह दिवंगत नेता फतेह बहादुर सिंह के बेटे हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव मिलने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जा चुका है और अब पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अपर पुलिस अधीक्षक ने पुष्टि की है कि जो शव बरामद किया गया है वह उसी युवती का है जिसकी ग़ुमशुदगी की रिपोर्ट बीते साल आठ दिसंबर को लिखी गयी थी.

उन्नाव

इमेज स्रोत, ANI

युवती की मां ने लगाए थे आरोप

इससे पहले युवती की मां ने 24 जनवरी 2022 को एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि क़रीब पचास दिन पहले राजोल सिंह उनकी बेटी को ज़बरदस्ती उठाकर ले गए थे.

उसी दिन यानी 24 जनवरी को ही एएसपी उन्नाव, शशि शेखर सिंह ने एक बयान देते हुए कहा था कि 22 साल की युवती के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. अभियुक्त को सवालों के लिए हिरासत में लिया गया है साथ ही जांच के लिए दो टीमों का गठन किया गया है.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है 25 जनवरी को लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने युवती की मां ने आत्मदाह करने की कोशिश की थी.

मायावती

इमेज स्रोत, Getty Images

राजनीतिक बयानबाज़ी हुई तेज़

इस मामले में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

इस मामले पर सबसे पहले ट्वीट करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा-

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

"उन्नाव ज़िले में सपा नेता के खेत में दलित युवती का दफ़नाया हुआ शव बरामद होना अति-दुःखद व गंभीर मामला. परिवार वाले पहले से ही उसके अपहरण व हत्या को लेकर सपा नेता पर शक कर रहे थे. राज्य सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के ख़िलाफ़ तुरन्त सख़्त क़ानूनी कार्रवाई करे."

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है-

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

"श्री अखिलेश यादव जी सपा नेता के खेत में दलित बेटी का शव बरामद,जब बेटी की माँ आपकी गाड़ी के सामने गिड़गिड़ा रही थी तो उनकी बात नहीं सुनना और सपा नेता का संरक्षण करोगे. नई सपा में सपाइयों का हर घिनौना अपराध माफ करोगे,जाँचकर दोषी को दंड पीड़ित को न्याय दिलाने कसर नहीं छोड़ेंगे."

एक ओर जहां विपक्षी दल इस मामले में समाजवादी पार्टी को लेकर हमलावर हो रहे हैं वहीं अखिलेश यादव ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा, "फ़तेह बहादुर समाजवादी पार्टी में थे, जिनका निधन हो चुका है. अभियुक्त से समाजवादी पार्टी का कोई नाता नहीं है, न ही वो पार्टी के सदस्य हैं."

इसी के साथ अखिलेश यादव ने पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा है कि एफ़आईआर दर्ज़ होने के बाद भी पुलिस ने इतना वक़्त क्यों लगा.

अखिलेश ने कहा, "पुलिस किस बात का इंतजार कर रही थी. क्या पुलिस सो रही थी? यूपी की पुलिस क़ानून व्यवस्था को बेहतर करेगी या नहीं?"

छोड़िए X पोस्ट, 6
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 6

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से अखिलेश ने कहा, "जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे सपा में हैं, उनका देहांत 4 साल पहले हो गया. आख़िर पुलिस को इतने दिन क्यों लग गए ढूंढने में? पुलिस सख़्त से सख़्त कार्रवाई पहले भी कर सकती थी. मृत युवती की माँ जो भी मांग कर रही हैं वह पूरी की जाए."

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने उन्नाव रेप पीड़िता की माँ आशा सिंह को टिकट दिया है

चर्चा में उन्नाव

उन्नाव साल 2017 से चर्चा में है.

4 जून साल 2017 में ही उन्नाव रेप केस की पीड़िता ने बताया था कि वह विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के यहां नौकरी दिलाने में मदद मांगने के लिए उनसे मिलने गई और विधायक के घर पर उसका रेप किया गया.

जिसके बाद से यह मामला कई उतार-चढ़ाव के साथ आगे बढ़ा.

दिसंबर 2019 में दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई थी जिसके बाद उनकी विधायकी निरस्त हो गई. साथ ही, बीजेपी ने कहा था कि उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.

सेंगर

इमेज स्रोत, Getty Images

4 मार्च, 2020 को कुलदीप सिंह सेंगर को न्यायिक हिरासत में हुई पीड़िता के पिता की मौत के लिए भी कसूरवार ठहराया गया.

और अब इसी मामले से जुड़ी अगली कड़ी के कारण उन्नाव एक बार फिर सुर्खियों में आ गया था.

दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की तो सबका ध्यान एक नाम पर गया, और वो नाम था आशा सिंह का.

कांग्रेस ने 2017 के बहुचर्चित उन्नाव रेप कांड में पीड़िता की माँ आशा सिंह को टिकट दिया है. इस मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को 17 वर्षीया लड़की के साथ बलात्कार का दोषी ठहराते हुए उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई गई थी.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में उन्नाव में चौथे चरण में मतदान होने हैं. चौथे चरण के लिए 23 फ़रवरी को मतदान होंगे.

उन्नाव ज़िले के तहत छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बांगरमऊ, सफीपुर, मोहान, उन्नाव, भगवंत नगर, पुरवा आते हैं.

कॉपीः भूमिका राय

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)