लता मंगेशकरः पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, मोदी, राहुल, रहमान, विराट - किसने क्या कहा?

भारतीय सिने जगत की स्वर कोकिला नाम से मशहूर गायिका लता मंगेशकर का निधन हो गया है. एक माह पहले ही उन्हें कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार सुबह लता मंगेशकर ने 92 वर्ष की उम्र में अंतिम सांसें लीं. इसके बाद सोशल मीडिया पर भारत ही नहीं दूसरे देशों में भी ग़म का माहौल है. जानें, लता मंगेशकर के निधन पर किसने क्या कहा.
पाकिस्तान ने भेजा शोक संदेश
लता मंगेशकर के निधन पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार में सूचना प्रसारण मंत्री ने भी दुख ज़ाहिर किया है. चौधरी फ़वाद हुसैन ने ट्वीट किया, "एक महान गायिका नहीं रहीं. लता मंगेशकर सुरों की रानी थीं जिन्होंने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया. वह संगीत की बेताज रानी थीं. उनकी आवाज़ आने वाले समय में भी लोगों के दिलों पर राज करती रहेगी."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज़ रज़ा ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, "लता मंगेशकर गरिमा, नम्रता और सादगी की प्रतीक. सबके लिए उदाहरण. पहले किशोर कुमार और अब उनकी मौत ने मेरे सुर छीन लिए."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
बांग्लादेश से शोक संदेश
बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद और प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक प्रकट किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भी एक संदेश जारी कर लिखा है- "प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर ने संगीत के लिए जो अमूल्य योगदान दिया उससे वो ना केवल भारत, बल्कि पूरे उपमहाद्वीप और सारे विश्व में लोगों के दिलों में बसी रहेंगी."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
नेपाल की राष्ट्रपति का संदेश
नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी है.
उन्होंने लिखा है- ढेरों नेपाली गीतों को अपनी सुमधुर आवाज़ से सजाने वाली भारत की प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर के निधन की ख़बर से दुखी हूँ. असाधारण प्रतिभा की धनी दिवंगत लता मंगेशकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
जर्मन राजदूत की श्रद्धांजलि
भारत और भूटान में जर्मनी के राजदूत वॉल्टर जे. लिंडनर लिखते हैं, "मेरी आवाज़ ही, पहचान है...गर याद रहे.. गायिका और संगीत की प्रतिभा का 92 साल में की उम्र में निधन हो गया. सात दशकों तक संगीत की संस्थारूपी महान गायिका, अनमोल आवाज़. बेहद दुखद ख़बर...उनकी विरासत हमेशा ज़िंदा रहेगी.."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
पीएम मोदी ने लिखा भावुक नोट
पीएम मोदी ने सिलसिलेवार कई ट्वीट कर अपना दुख साझा किया है. पीएम मोदी ने लिखा है, "मैं अपनी पीड़ा को शब्दों में नहीं कह सकता. दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हम सबको छोड़कर चली गईं. उनके जाने से देश में ख़ालीपन आ गया है, जिसे भरा नहीं जा सकता. आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति की एक दिग्गज के रूप में याद करेंगी, जिनकी सुरीली आवाज़ में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
पीएम मोदी ने बताया है कि लता मंगेशकर फ़िल्मों के अलावा हमेशा भारत के विकास को लेकर भी सोचा करती थीं. उन्होंने लिखा, "लता दीदी के गाने कई तरह की भावनाओं से भरे थे. उन्होंने दशकों तक करीब से भारतीय सिनेमा जगत के बदलावों को देखा. फ़िल्मों के अलावा, वह हमेशा भारत के विकास को लेकर भी सोचती थीं. वह हमेशा एक मज़बूत और विकसित भारत देखना चाहती थीं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
मोदी ने अपने आख़िरी ट्वीट में लिखा, "मैं इसे अपना सम्मान मानता हूं कि मुझे हमेशा लता दीदी से अपार स्नेह मिला. मैं उनसे हुई मुलाक़ातों को कभी नहीं भूलूंगा. लता दीदी के निधन पर मैं भी अपने साथी भारतीयों की तरह शोक में हूं. उनके परिवार से बात की और संवेदना व्यक्त की. ओम शांति."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 9
राहुल गांधी ने भी किया ट्वीट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "लता मंगेशकर जी के निधन की दुखद ख़बर मिली. वे कई दशकों तक भारत की सबसे प्रिय आवाज बनी रहीं. उनकी सुरीली आवाज़ अमर है और उनके प्रशंसकों के दिलों में हमेशा गूंजती रहेगी. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 10
प्रियंका गांधी ने क्या कहा
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लता मंगेशकर और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, "भारतीय संगीत की बगिया में सुरों को चुन-चुन कर सजाने वाली सुर साम्राज्ञी सुश्री लता मंगेशकर जी के निधन का दुखद समाचार मिला. उनके निधन से भारतीय कला जगत को एक अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर लता जी को चरणों में स्थान दें और इस दुःख की घड़ी में परिजनों को कष्ट सहने का साहस दें. "
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 11

इमेज स्रोत, Getty Images
सचिन तेंदुलकर का संदेश
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लिखा है- "मैं ख़ुद को खुशकिस्मत मानता हूँ कि मैं लता दीदी के जीवन का एक हिस्सा रहा. उन्होंने सदा मुझे अपना प्यार और आशीष दिया. उनके जाने के साथ, मेरा भी कुछ खो गया है. वे हमारे दिलों में अपने संगीत से सदा ज़िंदा रहेंगी."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 12
विराट कोहली की श्रद्धांजलि
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है- आपके सुरमयी गानों से दुनिया भर में करोड़ों लोगों का दिल छुआ. उन सब संगीत और स्मृतियों के लिए आपको शुक्रिया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 13
एथलीट पीटी उषा ने दी श्रद्धांजलि
भारत की पूर्व एथलीट पीटी उषा ने लता मंगेशकर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और साथ में लिखा, "भारत रत्न लता मंगेशकर दीदी के निधन से आज एक युग का अंत हो गया. हम सब उनकी सुरीली आवाज़ को सुनते हुए बड़े हुए हैं, जो हमारे जीवन में हमेशा गूंजती रहेगी. ओम शांति."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 14

इमेज स्रोत, Getty Images
आनंद महिंद्रा क्या बोले
ट्विटर पर एक्टिव रहने वाले कारोबारी आनंद महिंद्रा ने भी लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने एक लाइन के ट्वीट में ही गहरी पीड़ा को बयां कर दिया. लता मंगेशकर की बेहद कम उम्र वाली तस्वीर को साझा करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, "जब आपकी आवाज़ ही नहीं रही तो आप क्या कह सकते हैं...? ओम शांति."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 15
रहमान ने ट्वीट की तस्वीर, वीडियो संदेश
संगीतकार ए आर रहमान ने लता मंगेशकर के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर ट्वीट कर लिखा है- प्रेम, सम्मान और प्रार्थना.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 16
एआर रहमान ने साथ ही एक वीडियो संदेश में कहा है कि वे ख़ुद को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि उन्होंने लता मंगेशकर के साथ गाया और उनके गाए गानों को रिकॉर्ड किया. उन्होंने कहा कि रियाज़ का महत्व और स्टेज परफ़ॉरमेंस से जुड़ी कई सारी चीज़ें उन्होंने लता जी से सीखी है.
रहमान ने आगे कहा, ''लता जी केवल गायिका या आइकन नहीं थीं बल्कि भारत की चेतना का हिस्सा थीं. वे भारतीयता, हिंदुस्तानी संगीत, उर्दू शायरी और हिंदी कविता का भी हिस्सा थीं. उन्होंने कई भाषाओं में ख़ूब गाया.''
अक्षय कुमार ने दी श्रद्धांजलि
अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, "मेरी आवाज़ ही पहचान है, गर याद रहे...और ऐसी आवाज़ को कोई कैसे भूल सकता है! लता मंगेशकर जी के निधन से गहरा दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं. ओम शांति."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 17
"फिर कोई लता मंगेशकर धरती पर जन्म नहीं लेंगी"
गीतकार मनोज मुंतशिर लिखते हैं कि वह आशावादी हैं लेकिन फिर भी उन्हें ऐसी उम्मीद नहीं है कि अब कोई दूसरी लता मंगेशकर हो सकेंगी. उन्होंने ट्वीट किया, "मैं निराशावादी नहीं हूँ, लेकिन ये झूठी आशा भी नहीं रखता कि फिर कभी कोई लता मंगेशकर इस धरती पर जन्म लेगी. ऐसे चमत्कार दोहराने में प्रकृति भी अक्षम है. अलविदा दीदी. आज आँखें नम हैं, लेकिन मैं जीवन भर ये सोचकर मुस्कराता रहूँगा कि मेरी क़लम से निकले पहले गीत को दीदी ने आवाज़ दी थी."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 18
हर पीढ़ी लता मंगेशकर के गानों की दीवानी
कॉमेडियन श्याम रंगीला श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखते हैं, "लता मंगेशकर जी वो थीं जिनके गाने हमारे दादा जी जितने चाव से सुनते थे, उतने ही चाव से हमारे पापा भी सुनते हैं और उनसे भी ज़्यादा चाव से हम सुनते हैं. और आने वाली पीढ़ियां भी सुनती रहेंगी...ईश्वर उन्हें श्री चरणों में स्थान दें."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 19
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

















