लता मंगेशकरः जब तानी पिस्तौल...दुर्लभ तस्वीरों में सुरों का सफ़र

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का रविवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें इसी साल जनवरी महीने की शुरुआत में कोविड संक्रमित होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया था.

लता मंगेशकर

इमेज स्रोत, Prodip Guha/Getty Images

इमेज कैप्शन, लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में हुआ था. लता मंगेशकर ने संगीत की दुनिया में असाधारण मुकाम हासिल किया लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फ़िल्मों में अभिनय से की थी.
लता मंगेशकर

इमेज स्रोत, NIYOGI BOOKS

इमेज कैप्शन, बचपन में ही पिता के गुज़रने के बाद लता को छोटे मोटे रोल में अभिनय कर परिवार के लिए पैसा कमाना पड़ रहा था. लेकिन लता को मेक-अप, एक्टिंग -ये सब बिल्कुल पसंद नहीं थी. उन्हें तो बस गायिका बनना था.
लता मंगेशकर

इमेज स्रोत, NIYOGI BOOKS

इमेज कैप्शन, इसी दौरान उनकी ज़िंदगी में आए संगीत निर्देशक उस्ताद ग़ुलाम हैदर. उन्होंने लता की आवाज़ सुनी तो उन्हें लेकर निर्देशकों के पास गए. लता की उम्र बमुश्किल 19 साल की थी और उनकी पतली आवाज़ नापसंद कर दी गई.
लात मंगेशकर

इमेज स्रोत, LATA MANGESHKAR IN HER OWN VOICE

इमेज कैप्शन, लता बताती हैं कि ग़ुलाम हैदर ने उनसे कहा था कि एक दिन तुम बहुत बड़ी कलाकार बनोगी और जो लोग तुम्हें नकार रहे हैं, वही लोग तुम्हारे पीछे भागेंगे.
एसडी बर्मन के साथ लता मंगेशकर

इमेज स्रोत, FB @LATA MANGESHKAR

इमेज कैप्शन, फ़िल्म 'मजबूर' में लता का गाना सुनने के बाद लता को कमाल अमरोही की फ़िल्म महल मिली और उन्होंने आएगा आने वाला गाया. इसके बाद लता को कभी फ़िल्मों की कमी नहीं हुई. (एसडी बर्मन के साथ लता मंगेशकर)
जवाहरलाल नेहरू के साथ लता मंगेशकर

इमेज स्रोत, LATA MANGESHKAR IN HER OWN VOICE

इमेज कैप्शन, लता की आवाज़ में 'ऐ मेरे वतन के लोगों' सुनने के बाद जवाहर लाल नेहरू की आँखों में आँसू आ गए थे. गाने के बाद निर्देशक महबूब खान आए और लता को नेहरू के पास ले गए . तब नेहरू ने कहा था कि तुमने तो मुझे रुला ही दिया.
आशा भौंसले और लता मंगेशकर

इमेज स्रोत, Vidya Subramanian/Hindustan Times via Getty Images

इमेज कैप्शन, लता मंगेशकर बहन आशा भोंसले ने ग़ज़ल, कैबरे, शास्त्रीय संगीत सब तरह के गाने गाए हैं और कई लोग आशा को ज़्यादा वर्सटाइल गायिका मानते हैं. और ये बहस जारी है.
लता मंगेशकर

इमेज स्रोत, Raghu Rai/The India Today Group via Getty Images

इमेज कैप्शन, मंगेशकर परिवार का ताल्लुक हमेशा से संगीत से रहा. पिता दीनानाथ मंगेशकर ख़ुद भी गाते थे और ड्रामा कंपनी चलाते थे. साथ ही कई छात्रों को संगीत की शिक्षा भी देते थे.
लता मंगेशकर

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, लता को फ़िल्मों के सबसे बड़े सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से 1989 और भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से 2001 में सम्मानित किया गया था.
लता मंगेशकर सीआईडी नाटक में कलाकर शिवाजी साटम पर मज़ाक में पिस्तोल तानती हुईं.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, लता मंगेशकर सीआईडी नाटक में कलाकर शिवाजी साटम पर मज़ाक में पिस्तोल तानती हुईं.
दिलीप कुमार को राखी बांधती लता मंगेशकर

इमेज स्रोत, TWITTER / @ MANGESHKARLATA

इमेज कैप्शन, दिलीप कुमार को राखी बांधती लता मंगेशकर

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)