'सुल्ली डील्स' में पुलिस जिस ओंकारेश्वर ठाकुर को बता रही मास्टरमाइंड- प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली पुलिस ने मध्य प्रदेश के इंदौर से 25 साल के वेब डिज़ाइनर ओंकारेश्वर ठाकुर को गिरफ़्तार किया है.
मुस्लिम महिलाओं की जिस 'सुल्ली डील्स' ऐप पर ऑनलाइन बोली लगाई जा रही थी, दिल्ली पुलिस ने ठाकुर को उसका मास्टरमाइंड बताया है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि ओंकारेश्वर ठाकुर ने ही 'सुल्ली डील्स' ऐप बनाया था.
इस ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर बिना अनुमति के मॉर्फ़ (तस्वीर को अपने हिसाब से बदलना) कर अपलोड की जाती थी और ऑनलाइन 'नीलामी' की जाती थी.
'सुल्ली डील्स' ऐप पर पाँच महीने पहले यह मामला सामने आया था. पुलिस ने ठाकुर को तब गिरफ़्तार किया है, जब इसी तरह का एक और ऐप 'बुल्ली बाई' सामने आया. दिल्ली और नोएडा में ठाकुर के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है.
इस ख़बर को अंग्रेज़ी अख़बार द हिन्दू ने प्रमुखता से पहले पन्ने पर जगह दी है. द हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि ठाकुर के पास बीसीए की डिग्री है और इसी ने मुस्लिम महिलाओं को ऑनलाइन प्रताड़ित करने के उद्देश्य से यह ऐप बनाया था. शुरुआती पूछताछ में ठाकुर ने स्वीकार किया है कि वो ट्विटर पर उस ट्रोल समूह का हिस्सा थे, जो मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल करता था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
ओंकारेश्वर ठाकुर को रविवार देर शाम दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया और उन्हें चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. स्पेशल साइबर सेल के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने कहा, ''इसी ने गिटहब पर ऐप के लिए कोड बनाया था और ग्रुप के सभी सदस्यों को इसका ऐक्सेस था.''
डीसीपी मल्होत्रा ने कहा कि ठाकुर ने ऐप को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था और इसके समूह के सदस्यों ने मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को ऐप पर अपलोड किया था.
अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, जब 'सुल्ली डील्स' ऐप को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा हुआ तो ठाकुर ने सोशल मीडिया से अपने सभी फ़ुटप्रिंट्स डिलीट कर दिए. इससे पहले 'बुल्ली बाई' ऐप के कथित मास्टरमाइंड नीरज बिश्नोई को असम के जोरहट से गिरफ़्तार किया गया था. नीरज को भी सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
नीरज बिश्नोई से पूछताछ में पता चला है कि सोशल मीडिया पर उनके अलग-अलग पहचान से अकाउंट हैं जिनके ज़रिए वो इंटरनेट पर सक्रिय रहते हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
पुलिस का कहना है कि पिछले साल जुलाई में बिश्नोई और ठाकुर संपर्क में आए थे. तभी ग्रुप के एक सदस्य ने 'सुल्ली डील्स' ऐप का डिटेल शेयर किया था. पुलिस का कहना है कि वह पहली बार था, जब बिश्नोई और दूसरे समूह के सदस्यों ने गिटहब पर इस तरह के ऐप के बारे में सुना था. पुलिस ने कहा है कि ठाकुर ने 'सुल्ली डील्स' ऐप बनाने का 'गुनाह' स्वीकार कर लिया है.
इंदौर से ओंकारेश्वर ठाकुर के पिता अखिलेश ठाकुर ने द हिन्दू को कहा कि उनके बेटे को फंसाया गया है और उसने बाक़ी के अभियुक्तों के साथ कुछ नहीं किया है.
अखिलेश ठाकुर ने कहा, ''वह अन्तर्मुखी स्वाभाव का है और उसके बहुत दोस्त नहीं हैं. वह बिल्कुल अकेले रहता है. कुछ पुलिस वाले मेरे घर आए तो मैं बाहर था. मेरे बेटे ने मुझे फ़ोन पर बताया कि उसे दिल्ली पूछताछ के लिए ले जाया गया है. मैंने उससे बस इतना पूछा कि क्या उसने कुछ ग़लत किया है तो उसने कहा कि नहीं. मैं उस पर भरोसा करता हूँ.''
ओंकारेश्वर ठाकुर का परिवार भी मूल रूप से बिहार का है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
12 जनवरी से नीट पीजी की काउंसलिंग शुरू
हिन्दी अख़बार दैनिक जागरण ने पहले पन्ने पर नीट पीजी की काउंसलिंग 12 जनवरी से शुरू होने की ख़बर को प्रमुखता से जगह दी है. अख़बार के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि नीट पीजी की काउंसलिंग 12 जनवरी से शुरू होगी.
सुप्रीम कोर्ट ने सात जनवरी को अपने अंतरिम आदेश में नीट पीजी में दाखिले के लिए काउंसलिंग शुरू करने की अनुमति दे दी थी. यह काउंसलिग 2021-22 के लिए की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने 27 फ़ीसदी ओबीसी आरक्षण और 10 फ़ीसदी ईडब्ल्यूएस आरक्षण की वैधता को भी बरक़रार रखा है.
मांडविया ने रविवार को ट्वीट किया, 'जैसा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेज़िडेंट डॉक्टरों को आश्वासन दिया था, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमिटी द्वारा नीट पीजी की काउंसलिंग 12 जनवरी से शुरू हो रही है. इससे कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में देश को और ताक़त मिलेगी. सभी अभ्यर्थियों को मेरी शुभकामनाएं.'
नीट पीजी का आयोजन 11 सितंबर, 2021 को किया गया था. इस परीक्षा का परिणाम सितंबर के आख़िरी सप्ताह में जारी किया गया था. इसके बाद से लगभग 45,000 पीजी सीटों के लिए अभ्यर्थी काउंसलिंग शुरू होने का इंतज़ार कर रहे थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
स्वास्थ्यकर्मी, फ़्रंटलाइन वर्कर्स और वरिष्ठ नागरिकों को आज से बूस्टर डोज़
आज यानी सोमवार सो एक करोड़ से ज़्यादा स्वास्थ्यकर्मी, फ़्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 60 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज़ लगेगी.
अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस ख़बर को पहने पन्ने पर जगह दी है. अख़बार की ख़बर के अनुसार, चुनावी राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर ने में चुनाव ड्यूटी में लगाए जाने वाले कर्मचारियों को भी बूस्टर डोज़ लगेगी. इन्हें भी फ़्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में रखा गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा कि एक करोड़ से ज़्यादा स्वास्थ्यकर्मी, फ़्रंटलाइन वर्कर्स और वरिष्ठ नागरिकों को सतर्कता डोज़ के लिए एसएमएस से सूचना दी जाएगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.














