कानपुर में इत्र व्यापारी के घर रेड, नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन

कानपुर रेड

इमेज स्रोत, ANI

उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले आयकर विभाग और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड सक्रिय तौर पर छापेमारी कर रहा है.

हाल ही में समाजवादी पार्टी से जुड़े कुछ लोगों के यहां केंद्रीय एजेंसियों ने छापेमारी की थी. जिसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ. आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी चले लेकिन कानपुर में गुरुवार को हुई छापेमारी ने राजनीतिक गलियारों में बयानबाज़ी के दौर को तो हवा दी ही है, आम लोगों को भी चौंका दिया है.

गुरुवार को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने कानपुर में इत्र व्यापारी पीयूष जैन की फ़ैक्ट्री और आवास पर छापेमारी की. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड की अलग-अलग टीमों ने मुंबई, गुजरात में भी उनके घर, फैक्ट्री, उनके ऑफ़िस, कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप पर छापेमारी की.

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि पीयूष जैन के पास से करोड़ों रुपये बरामद किये गए हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड(CBIC) के अध्यक्ष विवेक जौहरी के मुताबिक़, छापेमारी में लगभग 150 करोड़ रुपये की नकदी ज़ब्त की गई है. अभी भी नोटों की गिनती की जा रही है.

हालांकि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड का कहना है कि वे नोटों की गिनती के बाद ही पुष्ट तौर पर बता सकेंगे कि कितने रुपये की बरामदगी हुई है.

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अध्यक्ष विवेक जौहरी ने इस मामले की पुष्टि की ह. उन्होंने बताया कि यह फ़र्ज़ी बिल और क्रेडिट कार्ड से जुड़ा मामला है.

कानपुर रेड

इमेज स्रोत, ANI

कौन हैं पीयूष जैन

पीयूष जैन मूल रूप से कन्नौज के रहने वाले हैं. उनके पास कन्नौज में एक घर, परफ़्यूम फ़ैक्ट्री, कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप है.

इसके अलावा मुंबई में भी उनका एक घर है और एक शोरूम भी है. उनकी कंपनियां मुंबई में रजिस्टर भी हैं.

अधिकारियों के मुताबिक़, पीयूष जैन क़रीब 40 कंपनियों के मालिक हैं. जिनमें से दो मिडिल ईस्ट में भी हैं. हालांकि वह मुख्य रूप से इत्र व्यापारी के तौर पर ही जाने जाते हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

गुरुवार सुबह केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड की टीम सबसे पहले पीयूष जैन के कानपुर में आनंदपुरी स्थित घर पहुंची. बोर्ड के अधिकारी अपने साथ नोट गिनने वाली मशीन लेकर पहुंचे थे.

जानकारी यह भी है कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड की ऐसी ही छापेमारी पीयूष जैन के गुजरात और मुंबई स्थित ठिकानों पर भी की गई.

अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि उन्हें क़रीब 150 करोड़ रुपये के टैक्स चोरी के मामले की जानकारी मिली थी.

छापा

इमेज स्रोत, ANI

फ़र्जी इनवॉयस और फ़रेब

विवेक जौहरी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि पान मसाला और जी कंपनी त्रिमूर्ति फ्रेग्रेंस बिना इनवाइस और बिना टैक्स चुकाए सामान का लेन-देन कर रही हैं.

विवेक जौहरी ने बताया कि पीयूष जैन ने मान लिया है कि उन्होंने बिना टैक्स चुकाए और बिना इनवाइस काटे माल निकाला था.

जौहरी के हवाले से न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ख़बर दी है कि अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, पीयूष जैन के घर से कई फ़र्जी इनवॉयस भी बरामद किये गए हैं.

दरअसल, पीयूष जैन के घर छापेमारी से पहले केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने एक पान-मसाला व्यापारी के यहां छापेमारी की थी और वहीं से उन्हें पीयूष जैन से जुड़ी धांधली का पता चला, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

जानकारी के मुताबिक़, नोटों की गिनती के लिए एसबीआई के अधिकारियों की मदद ली जा रही है, जिसके बाद ही कुल रुपयों की सही जानकारी मिल पाएगी. बोर्ड की टीम के साथ अहमदाबाद से आई डीजीजीआई की टीम भी इस छापेमारी में शामिल है.

कानपुर रेड

इमेज स्रोत, ANI

राजनीतिक दल समाजवादी पार्टी से संबंधित होने का आरोप

कुछ ख़बरों में पीयूष जैन को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का क़रीबी भी बताया जा रहा है.

बीजेपी उत्तर प्रदेश के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए सपा पर निशाना साधा गया है.

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

हालांकि समाजवादी पार्टी ने आरोपों से इनक़ार किया है.

छोड़िए X पोस्ट, 6
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 6

सपा के मीडिया कंसल्टेंट आशीष यादव ने ट्वीट कर इसका खंडन किया है.

उन्होंने लिखा है- कानपुर में पड़े कारोबारी के यहां छापे का सपा से कोई लेना देना नहीं है, और न हीं समाजवादी इत्र बनाने वालों से इनका कोई नाता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)