ओमिक्रॉन: भारत में एक दिन में 4 से 21 पहुंची संक्रमितों की संख्या, दुनिया भर में हालात चिंताजनक

कोरोना , यात्री

इमेज स्रोत, EPA/JAGADEESH NV

भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमण के मामलों में रविवार को भारी उछाल दर्ज किया गया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, रविवार को महाराष्ट्र में 7, राजस्थान में 9 और दिल्ली में 1 शख़्स के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

इसके साथ ही भारत में ओमिक्रॉन संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 21 हो गयी है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन लगातार इस वेरिएंट को चिंता का विषय बताया है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

बीते शुक्रवार विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है संक्रमण की संख्या के लिहाज़ से कि यह वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट को पीछे छोड़ सकता है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन की वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि यह वेरिएंट डेल्टा को पीछे छोड़ सकता है क्योंकि यह पिछले वेरिएंट्स की तुलना में ज़्यादा संक्रामक है.

कोरोना के इस नए वेरिएंट को रोकने की कोशिश में केंद्र और राज्य सरकारों ने हवाई अड्डों से लेकर अन्य परिवहन केंद्रों पर सर्विलांस, टेस्टिंग, और स्क्रीनिंग से जुड़े प्रयासों को तेज़ कर दिया है.

कोरोना टेस्टिंग

इमेज स्रोत, Reuters

महाराष्ट्र में सामने आए आठ मामले

महाराष्ट्र में पुणे के स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को कहा है कि जिले में ओमिक्रॉन संक्रमण के सात मामले दर्ज किए गए हैं.

अधिकारियों के अनुसार संक्रमित लोगों में नाइजीरिया से भारत लौटी एक महिला शामिल हैं जो अपनी दो बेटियों के साथ पिंपरी चिंचवाड़ में अपने भाई से मिलने आई हैं. उनके भाई और उनकी दो बेटियां भी ओमिक्रॉन संक्रमित हैं.

अधिकारियों का कहना है कि इसके अलावा एक और मामला फिनलैंड से पुणे आए एक व्यक्ति का है जो बीते महीने के आख़िरी सप्ताह में भारत पहुंचे थे.

इससे पहले ठाणे के 33 साल के एक शख़्स भी कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए थे. इनका इलाज कल्याण के कोविड केयर सेंटर में चल रहा है.

डोंबिवली के रहने वाले ये व्यक्ति नवंबर 23 तारीख को दक्षिण अफ्रीका से दिल्ली आए थे और फिर उन्होंने वहां से मुंबई के लिए फ़्लाइट ली थी.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

वीडियो कैप्शन, ओमिक्रॉन हो गया है, ऐसे पता चलेगा

राजस्थान में हाई अलर्ट

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि राजस्थान में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल 9 मामले दर्ज किए गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि दक्षिण अफ़्रीका से लौटे एक परिवार और उनके संपर्क में आने वाले कुल लोगों समेत कुल 34 सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे.

इनमें से 9 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं. शेष 25 लोग कोरोना से संक्रमित नहीं हैं.

स्वास्थ्य सचिव वैभव गलरिया ने कहा है कि "स्वास्थ्य विभाग ने दक्षिण अफ़्रीका से लौटे परिवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज़ में भर्ती करा दिया है. उनके संपर्क में आए पांच अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें भी भर्ती कराया जा रहा है."

इसके साथ ही गलरिया ने राजस्थान की जनता से कोविड-19 के तरह सभी सरकारी नियमों का पालन करने की अपील की है.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

तेलंगाना में प्रशासन मुस्तैद

इसी बीत तेलंगाना के स्वास्थ्य निदेशक डॉ श्रीनिवास राव ने सूचना दी है कि 1 दिसंबर से अब तक हैदराबाद में कुल 970 लोग विदेशों से आए हैं.

उन्होंने बताया है कि "स्क्रीनिंग में 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है जिसके बाद उन्हें कोरोना केयर फैसिलिटी में भर्ती कराया गया है. संक्रमण ओमिक्रॉन के कारण है या नहीं ये जानने के लिए उनके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है."

भारत के साथ-साथ दुनिया के तमाम देशों में ओमिक्रॉन संक्रमण के मामलों में तेज उछाल देखा जा रहा है. इनमें ब्रिटेन जैसे यूरोपीय देशों से लेकर डेल्टा वेरिएंट की मार झेल चुके अमेरिका आदि शामिल हैं.

वीडियो कैप्शन, ओमिक्रॉम के लिए बूस्टर डोज़ पर बोली सरकार
कोरोना टेस्टिंग

इमेज स्रोत, Reuters

अमेरिका के पंद्रह राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिका के 15 राज्यों में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले पाए गए हैं.

हालांकि, सेंटर ऑफ़ डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रीवेन्शन (सीडीसी) के अनुसार यहां अब भी वायरस के डेल्टा वेरिएंट के संक्रमण के मामले अधिक हैं.

सीडीसी की निदेशक रोचेला वालेनस्की ने एबीसी न्यूज़ के दिए एक इंटरव्यू में कहा है, "अभी कुछ ही मामले सामने आए हैं और हम उन पर नज़र बनाए हुए हैं. लेकिन रोज़ाना और संभावित मामले सामने आ रहे हैं और आने वाले दिनों में आंकड़े बढ़ सकते हैं."

अब तक अमेरिका के जिन पंद्रह राज्यों में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले दर्ज किए गए हैं वो हैं- कोलोराडो, कनेक्टिकट, हवाई, मैरीलैंड, मैसेचुसेट्स, मिनेसोटा, मिसोरी, नेब्रास्का, न्यू जर्सी, न्यू यॉर्क, पेनसिल्वेनिया, यूटा, वॉशिंगटन और विस्कॉन्सिन. जॉर्जिया में भी एक महिला के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

कोरोना , यात्री

इमेज स्रोत, EPA/NARONG SANGNAK

ब्रिटेन ने लगाए कड़े यात्रा प्रतिबंध

ब्रितानी सरकार ने ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण यात्रा प्रतिबंधों में बदलाव किया है और कहा है कि विदेशों से आ रहे यात्रियों को अब आने से पहले कोविड नेगेटिव सर्टिफिकेट दिखाना होगा.

बदले यात्रा प्रतिबंध मंगलवार सवेरे स्थानीय समयानुसार 4 बजे से लागू हो जाएंगे. ये प्रतिबंध 12 साल से अधिक की उम्र के सभी यात्रियों पर लागू होंगे.

शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि ब्रिटेन आने वालों को यात्रा शुरू होने से 48 घंटे पहले लेटरल फ्लो टेस्ट या पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.

अब तक लागू किए प्रतिबंधों के अनुसार यात्रियों के लिए ब्रिटेन पहुंचने के 48 घंटों के भीतर पीसीआर टेस्ट कराना बाध्यकारी था.

देश के क़ानून मंत्री डोमिनिक राब ने कहा, "हम जानते हैं कि ये फ़ैसला ट्रैवल इंडस्ट्री के लिए भारी पड़ सकता है लेकिन कोरोना का नया वेरिएंट बड़ी मुश्किल न बने इसके लिए हमें इसे रोकना होगा."

इससे पहले ब्रिटेन ने दक्षिण अफ्रीका से आने वाले उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था और 10 अफ्रीकी देशों को रेड लिस्ट में डाल दिया था. सोमवार से इस लिस्ट में नााइजीरिया का नाम भी शामिल कर लिया जाएगा.

विज्ञान मामलों में सरकार के सलाहकार और संक्रामर रोग विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर मार्क वूलहाउस ने चेतावनी दी है कि यात्रा परह प्रतिबंध लगाकर नए वेरिएंट को फैलने से रोका नहीं जा सकेगा.

उन्होंने बीबीसी से कहा, "नए प्रतिबंध कुछ ऐसे हैं जेसै घोड़े को अस्तबल में बांधने के बाद अस्तबल के दरवाज़े बंद किए जाएं. मुझे लगता है कि अगर ओमिक्रॉन की लहर आनी है तो उसे रोकने में अब देर हो गई है."

स्टैटिस्टिशियन और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में प्रोफ़ेसर डेविड स्पीजेलहॉल्टर कहते हैं, "यात्रा पर प्रतिबंध से वायरस के फैलने की गति धीमी तो होगी लेकिन इसे ओमिक्रॉन के आने को रोका नहीं जा सकेगा."

ब्रिटेन में अब तक ओमिक्रॉन संक्रमण के 246 मामले दर्ज किए गए हैं. यहां सरकार ने एक बार फिर सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाने को बाध्यकारी कर दिया है और सभी वयस्कों को कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज़ देने का बात की है.

वीडियो कैप्शन, कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने के लिए कितना तैयार है भारत?

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)