एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस गिरफ़्तार: झारखंड पुलिस

इमेज स्रोत, Ravi Prakash/BBC
- Author, रवि प्रकाश
- पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी के लिए
शीर्ष नक्सली नेता व एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस उर्फ़ किशन दा और उनकी उनकी पत्नी शीला मरांडी को हिरासत में लिए जाने के 2 दिन बाद झारखंड पुलिस ने रविवार को उनकी गिरफ़्तारी की जानकारी मीडिया को दी.
झारखंड पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) नीरज सिन्हा ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि प्रशांत बोस ने पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियाँ दी है. डीजीपी नीरज सिन्हा ने कहा, "हमने नक्सली प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी को गिरफ़्तार कर लिया है. इस क्षेत्र में किसी पोलित ब्यूरो सदस्य की यह पहली गिरफ़्तारी है."
"उनके साथ 2 और नक्सली गिरफ़्तार किए गए हैं, जो ईस्टर्न रीजन के दूसरे पोलित ब्यूरो सदस्य मिहिर बेसरा के अंगरक्षक हैं. ये सबलोग नक्सलियों के एक महासम्मेलन में भाग लेने जा रहे थे. हमें इसकी जानकारी मिल चुकी थी और हमने उन्हें बग़ैर किसी हिंसा के गिरफ़्तार कर लिया. यह पुलिस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है."
इससे पहले झारखंड के पुलिस प्रमुख (डीजीपी) नीरज सिन्हा ने मीडिया से सिर्फ़ इतना कहा था कि हमने कुछ लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया है. अभी उनकी पहचान होनी बाक़ी है.
डीजीपी ने शनिवार को बताया, "हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ से संतुष्ट होने और उनकी पहचान कन्फर्म होने के बाद ही हम यह बता पाने की स्थिति में होंगे कि पकड़े गए लोग कौन हैं."

इमेज स्रोत, Ravi Prakash/BBC
स्थानीय मीडिया में ख़बर
हालाँकि, पुलिस की आधिकारिक पुष्टि नहीं होने के बावजूद राँची के अख़बारों ने भाकपा (माओवादी) के शीर्ष पोलित ब्यूरो सदस्य प्रशांत बोस उर्फ किशन दा को जमशेदपुर के पास एक टोल प्लाज़ा से हिरासत में लिए जाने की ख़बरें प्रमुखता से छापी है.
अखबारों ने लिखा है कि किशन दा के साथ उनकी पत्नी व दो अन्य सहयोगी भी पकड़े गए हैं.
ये कार्रवाई सरायकेला खरसांवा ज़िले की पुलिस ने कांड्रा टोल प्लाज़ा के पास शुक्रवार की शाम की.
पुलिस कार्रवाई का वीडियो वायरल
पुलिस द्वारा एक गाड़ी में सवार कुछ लोगों को हिरासत में लेते वक्त का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है.
इसमें दिख रहे शख़्स का चेहरा किशन दा से मिलता-जुलता बताया जा रहा है.

इमेज स्रोत, Ravi Prakash/BBC
कौन हैं प्रशांत बोस
अपनी उम्र के आठवें दशक में लंबे वक्त से बीमार चल रहे प्रशांत बोस उर्फ़ किशन दा माओवादियों के ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो (ईआरबी) के सचिव हैं. उनके ख़िलाफ़ सिर्फ़ झारखंड में क़रीब छह दर्जन मामले दर्ज हैं.
इसके अलावा पश्चिम बंगाल और दूसरे पड़ोसी राज्यों के विभिन्न थानों में भी उनके ख़िलाफ़ कुछ रिपोर्टें पहले से दर्ज हैं. झारखंड पुलिस ने उनपर एक करोड़ का इनाम रखा है.
ईआरबी सचिव के बतौर प्रशांत बोस के पास झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम व पूर्वोतर के दूसरे राज्यों का प्रभार है. एमसीसीआई व पीडब्लूजी के साल 2004 में हुए विलय से पहले वे एमसीसीआई के प्रमुख थे.
दोनों संगठनों के विलय के बाद कोटेश्वर राव भाकपा माओवादी के प्रमुख बनाए गए और प्रशांत बोस ईआरबी के सचिव. तबसे उनकी हैसियत इस संगठन में सेकेंड इन कमान की थी. वे कोलकाता के जादवपुर इलाक़े के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













