नोरोवायरस क्या है जिसके कई मामले केरल के वायनाड में पाए गए

वायरस

इमेज स्रोत, Getty Images

केरल के वायनाड में नोरोवायरस के मामले की पुष्टि हुई है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शुक्रवार को लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है और इसके लिए दिशानिर्देश जारी किए. उल्टियां और दस्त इस वायरस के मुख्य लक्षण हैं.

ये पशुओं के ज़रिए इंसानों में फैलने वाला वायरस है. दो सप्ताह पहले वायनाड ज़िले के विथिरी के पास पुकोडे में एक पशु चिकित्सा कॉलेज के 13 छात्रों में नोरोवायरस की सूचना मिली थी.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि हालात को नियंत्रण में किया जा चुका है और वायरस के आगे फैलने की कोई सूचना नहीं मिली है. लोगों में वायरस को लेकर जागरूकता पैदा करने के अलावा पशु चिकित्सा विज्ञान कॉलेज के छात्रों का डेटा भी तैयार किया जा रहा है.

पशु चिकित्सा कॉलेज के अधिकारियों ने कहा कि संक्रमण सबसे पहले परिसर के बाहर छात्रावासों में रहने वाले छात्रों में पाया गया था. स्वास्थ्य अधिकारियों ने नमूने लिए और जल्द ही उन्हें परीक्षण के लिए अलाप्पुझा में वायरस विज्ञान संस्थान (एनआईवी) भेज दिया. इस संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति को उल्टी और दस्त की शिकायत होती है.

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने स्वास्थ्य अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की और वायनाड की स्थिति का जायज़ा लिया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ के अनुसार, मंत्री ने अधिकारियों को वायरस के प्रसार को रोकने के लिए गतिविधियों को तेज करने का निर्देश दिया.

वीडियो कैप्शन, कोरोना के बीच अब नोरोवायरस का कहर कहां?

रिलीज़ में कहा गया कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है लेकिन सभी को सतर्क रहना चाहिए.

यह वायरस दूषित खाने और पानी से और संक्रमित व्यक्ति से फैलता है. अधिकारियों ने कहा है पानी को साफ़ करने के लिए 'सुपर क्लोरीनीकरण' किया जा रहा है.

केरल के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी दिशानिर्देशों में कहा गया है कि नोरोवायरस से संक्रमित लोगों को घर पर आराम करना चाहिए. ओआरएस और उबला हुआ पानी पीना चाहिए. लोगों को खाना खाने से पहले और शौचालय का उपयोग करने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धोना चाहिए. दिशा-निर्देशों में ये भी कहा गया है कि जानवरों के साथ संपर्क में रहने वालों को विशेष ध्यान देना चाहिए.

नोरोवायरस स्वस्थ लोगों को बहुत प्रभावित नहीं करता है, लेकिन यह छोटे बच्चों, बुजुर्गों और अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानी झेल रहे लोगों के लिए गंभीर हो सकता है.

केरल

इमेज स्रोत, Getty Images

क्या हैं इसके लक्षण?

इंग्लैंड में इस साल जुलाई में नोरोवायरस संक्रमण के 154 नए मामले दर्ज किए गए. अचानक उल्टी और दस्त होना इस वायरस के संक्रमण के लक्षण हैं, इसके साथ-साथ तेज़ बुख़ार, बदन दर्द भी इस संक्रमण के लक्षण हैं. संक्रमित होने के एक से दो दिन के बाद ये लक्षण नज़र आते हैं.

ये वायरस बहुत तेज़ी से फैलता है, क्योंकि एक पीड़ित व्यक्ति नोरो वायरस के करोड़ों कण फैला सकता है और संक्रमित होने के लिए इसके कुछ कण ही काफ़ी हैं. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने या फिर किसी के थूक के कारण ये फैल सकता है.

क्या है बचाव?

डाक्टरों की राय है कि इस वायरस से बचने के लिए बार-बार साबुन और गर्म पानी से हाथ धोना चाहिए.

कपड़े और शौचालयों को साफ़ रखें और पानी में ब्लीच डालकर घर की जगहों की सफ़ाई करनी चाहिए.

ये वायरस कोरोना वायरस की तरह एल्कोहल से खत्म नहीं होता बल्कि कपड़ों को 60 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर साफ़ किया जाए तो इससे फ़ायदा होता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)