रियाज़ भाटी कौन हैं जिन पर नवाब मलिक ने लगाए दाऊद इब्राहिम से संबंध के आरोप

रियाज़ भाटी

इमेज स्रोत, RIYAZ BHATI

    • Author, मयंक भागवत
    • पदनाम, बीबीसी मराठी

नवाब मलिक और देवेंद्र फडणवीस के बीच चल रहे आरोप प्रत्यारोप में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम शामिल हो गया है. नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम से संबंध रखने वाले रियाज़ भाटी को बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपना संरक्षण दिया था.

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अभी तक नवाब मलिक के आरोपों का कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन दोनों पक्ष से आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.

एक तरफ नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ रियाज़ भाटी की तस्वीरें जारी की हैं तो दूसरी ओर बीजेपी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शरद पवार और महाविकास अघाड़ी के नेताओं के साथ रियाज़ भाटी की तस्वीरें साझा की हैं.

ऐसे में सवाल यही है सत्ता और विपक्ष दोनों तरफ़ के लोगों के साथ रिश्ते रखने वाले रियाज़ भाटी का वाक़ई में दाऊद इब्राहिम से कोई लेना देना है? इससे भी दिलचस्प सवाल यह है कि इतने हाई प्रोफ़ाइल लोगों तक पहुँच रखने वाले रियाज़ भाटी आख़िरकार हैं कौन?

कौन हैं रियाज़ भाटी?

रियाज़ भाटी पर पहले भी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का कथित सहयोगी होने के आरोप लगते रहे हैं. 2016 के एक साक्षात्कार में, भाटी ने दाऊद इब्राहिम के सहयोगी होने के आरोपों से इनकार किया था.

मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के रिटायर्ड ऑफ़िसर विनायक सावड़े कहते हैं, ''रियाज़ भाटी छोटा राजन के गैंग में था. लेकिन उसके साथ रहने के बाद उसने छोटा शकील के लिए काम करना शुरू कर दिया.''

उन्होंने यह भी बताया, ''रियाज़ भाटी पर ज़मीन हथियाने, रंगदारी वसूलने और फ़ायरिंग के आरोप हैं.''

रियाज़ भाटी

इमेज स्रोत, RIYAZ BHATI

मुंबई पुलिस के कई पूर्व अधिकारियों को मुताबिक रियाज़ भाटी शार्प शूटर का काम नहीं करते बल्कि वह लोगों को धमकाकर रंगदारी वसूलने का काम करते रहे हैं.

वैसे दिलचस्प यह है कि रियाज़ भाटी मुंबई की राजनीति, खेल और भवन निर्माण के कारोबार में दख़ल रहा है. अंधेरी, ओशिवारा के पश्चिमी उपनगरों में वे एक बिल्डर के रूप में जाने जाते हैं.

खेल की दुनिया से भी उनका जुड़ाव रहा है. मुंबई के एक वरिष्ठ खेल पत्रकार ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "2013 में विल्सन कॉलेज ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य के रूप में भाटी की सिफ़ारिश की थी, जिस पर काफ़ी विवाद हुआ था."

इसका विरोध मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई के पूर्व अधिकारी प्रोफेसर रत्नाकर शेट्टी ने किया था. हालांकि इसके बाद भी रियाज़ मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़ गए.

रियाज़ भाटी इंडियन स्पोर्ट्स एकेडमी भी चलाते हैं, जिसके बारे में रियाज़ भाटी डॉट कॉम पर जानकारी मौजूद है. इसका ऑफिस मुंबई के अंधेरी इलाके में है.

इतना ही नहीं रियाज़ भाटी भारतीय जिम्नास्टिक एसोसिएशन के अधिकारी भी रह चुके हैं.

सीएम उद्धव ठाकरे के साथ रियाज़ भाटी

इमेज स्रोत, RIYAZ BHATI

परमबीर सिंह मामले में आया नाम

इस साल परमबीर सिंह मामले में रियाज़ भाटी का नाम आया था. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के ख़िलाफ़ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में रियाज़ भाटी के ख़िलाफ़ भी प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

मुंबई क्राइम ब्रांच ने फिरौती मामले में पूछताछ के लिए रियाज़ भाटी को तलब किया था लेकिन भाटी पूछताछ में शामिल हुए बिना ही फ़रार हो गए.

रियाज़ भाटी ने ज़मानत के लिए अर्ज़ी ज़रूर दी थी लेकिन कोर्ट ने उनकी अर्ज़ी ख़ारिज कर दी थी. इन दिनों मुंबई पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

रियाज़ भाटी पर क्या हैं आरोप?

2015 में रियाज़ भट्टी को मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ़्तार किया गया था, तब उनके पास दो अलग-अलग पासपोर्ट थे, हालांकि बाद में उन्हें इस मामले ज़मानत मिल गई.

रियाज़ कुछ ही दिनों में कैसे फ़रार हो गया - नवाब मलिक ने यही सवाल उठाते हुए देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाए हैं.

2015 के बाद 2019 में रियाज़ भाटी फिर से चर्चा में आए थे, तब उन्हें फिर से मुंबई पुलिस के एंटी रैनसम स्क्वैड ने गिरफ़्तार किया था. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के बांद्रा-कुर्ला क्लब हाउस की सदस्यता लेने के लिए झूठे दस्तावेज़ इस्तेमाल करने के आरोप में उन्हें गिरफ़्तार किया गया था.

मुंबई पुलिस के मुताबिक, रियाज़ भाटी ने विल्सन कॉलेज के स्टांप का इस्तेमाल कर जाली दस्तावेज़ बनाए थे और इस विवाद के बाद उनका मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से रिश्ता ख़त्म हो गया.

इसके अलावा एक बिल्डर को धमकाने के आरोप में रियाज़ भाटी पर 2010 में कार्रवाई की गई थी. इससे पहले 2006 में ज़मीन हड़पने के मामले में भी उन पर मुक़दमा दर्ज किया गया था.

राजनीतिक नेताओं से कितनी क़रीबी?

अनुराग ठाकुर के साथ रियाज़ भाटी

इमेज स्रोत, RIYAZ BHATI

अलग अलग तस्वीरों में रियाज़ भाटी महाराष्ट्र में सभी पार्टियों के नेताओं के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.

नवाब मलिक और देवेंद्र फडणवीस के बीच जुबानी जंग में एनसीपी ने बीजेपी नेताओं के साथ भाटी की तस्वीरें जारी की है जबकि बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और अन्य नेताओं के साथ रियाज़ भाटी की तस्वीरें जारी की हैं.

बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने कहा, "किसी का नाम ख़राब करने के लिए फोटो का इस्तेमाल न करें."

वहीं नवाब मलिक से महाविकास अघाड़ी के नेताओं के साथ रियाज़ भाटी की तस्वीरों के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, "सार्वजनिक जीवन में बहुत से लोग तस्वीरें लेते हैं. इसलिए मैं तस्वीरों के बारे में बात नहीं करने जा रहा है."

क्या राजनीतिक नेताओं के साथ रियाज़ भाटी की तस्वीरें वाक़ई में सच्ची तस्वीरें हैं? इसे जांचने के लिए हमने रियाज़ भाटी के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को देखा. उनकी तस्वीरें हमें महाराष्ट्र के बड़े नेताओं के साथ देखने को मिलीं. इसमें उद्धव ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस और अन्य नेताओं के साथ तस्वीरें शामिल हैं.

इतना ही नहीं बॉलीवुड और क्रिकेट जगत से जुड़े बड़े पूर्व खिलाड़ियों के साथ रियाज़ भाटी की तस्वीरें भी दिखी हैं.

रियाज़ भाटी कुख़्यात गुंडा - मलिक

नेताओं के साथ रियाज़ भाटी

इमेज स्रोत, RIYAZ BHATI

मुंबई में इन दिनों आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक आरोपों का दौर देखने को मिल रहा है.

देवेंद्र फडणवीस पर मुंबई में ड्रग्स व्यवसाय के लिए वरदान होने का आरोप लगाने के बाद, मलिक ने फडणवीस पर अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों की रक्षा करने का आरोप लगाया.

पत्रकारों से बात करते हुए, नवाब मलिक ने कहा, "रियाज़ भाटी एक कुख्यात गुंडा है. दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध होने के लिए उसे जाना जाता है. तो उसे पीएम के कार्यक्रम की अनुमति कैसे मिली? रियाज़ पीएम तक कैसे पहुंचे?"

उन्होंने कहा, "रियाज़ भट्टी को फर्जी पासपोर्ट मामले में 29 अक्टूबर को गिरफ़्तार किया गया था. रियाज़ भाटी आपके ( देवेंद्र फडणवीस) खाने की मेज पर और कार्यक्रम में थे. आपने उनकी रक्षा की.''

नवाब मलिक ने यह भी पूछा कि फर्ज़ी पासपोर्ट मामले में गिरफ़्तार व्यक्ति दो दिन में कैसे छूट गया?

नवाब मलिक के आरोपों पर बीजेपी

देवेंद्र फडणवीस ने अभी तक नवाब मलिक के आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं की है. उल्टे उन्होंने नवाब मलिक के आरोपों के बाद एक भड़काऊ ट्वीट किया है.

फडणवीस ने मंगलवार को नवाब मलिक पर 1993 के मुंबई बम धमाकों के दोषी लोगों से ज़मीन ख़रीदने का आरोप लगाया था.

भाजपा विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर ने कहा, 'नवाब मलिक के पास दिमाग़ नहीं है. वह बिना कोई सबूत दिए निराधार आरोप लगा रहे हैं.'

इस बीच, बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस का रियाज़ भाटी से कोई लेना-देना नहीं है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)