मोहन भागवत बोले- शादी के लिए धर्मांतरण करने वाले हिंदू ग़लत- प्रेस रिव्यू

मोहन भागवत

इमेज स्रोत, Getty Images

अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस की एक ख़बर के अनुसार, राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि जो हिंदू शादी के लिए धर्मांतरण कर रहे हैं, वे ग़लत कर रहे हैं.

अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, भागवत ने कहा कि यह एक छोटे स्वार्थ के लिए हो रहा है क्योंकि हिंदू परिवार अपने बच्चों में अपने धर्म और परंपराओं के लिए गर्व का भाव पैदा नहीं कर पाते.

इंडियन एक्सप्रेस ने इस ख़बर को प्रमुखता से जगह दी है. अख़बार के अनुसार, ''भागवत ने उत्तराखंड के हल्दवानी में एक कार्यक्रम के दौरान आरएसएस के कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों को संबोधित करते हुए कहा कि कैसे मतांरतरण होता है? अपने देश के लड़के-लड़कियाँ दूसरे मतों में कैसे चली जाते हैं? छोटे-छोटे स्वार्थों के कारण, विवाह करने के लिए. करने वाले ग़लत हैं, वो बात अलग है, लेकिन हमारे बच्चे हम नहीं तैयार करते? हमको इसका संस्कार घर में देना पड़ेगा. अपने स्व के प्रति गर्व, अपने धर्म के प्रति गर्व, अपनी पूजा के प्रति आदर. उसके लिए प्रश्न आएगा तो उत्तर देना, कंफ़्यूज़ नहीं होना.''

अख़बार ने अपनी ख़बार में लिखा है कि मोहन भागवत का ये बयान ऐसे वक़्त में आया है, जब कई बीजोपी शासित राज्य अंतरधार्मिक शादियों के ख़िलाफ़ क़ानून ला चुके हैं. ऐसी शादियों को हिंदूवादी संगठन 'लव-जिहाद' कहते हैं. माना जाता है कि राज्य सरकारों ने ये क़ानून आरएसएस के दबाव में ही लाया है.

अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, भागवत ने भारतीय परिवारों के मूल्यों और उनके संरक्षण को लेकर विस्तार से बात की, उन्होंने इस बारे में भी बात की कि कैसे आरएसएस के कार्यक्रमों में केवल आदमी ही दिखाई देते हैं.

उन्होंने कहा, ''आरएसएस का उद्देश्य हैं कि हम एक हिंदू समाज तैयार करें, लेकिन जब हम आरएसएस के कार्यक्रम आयोजित करते हैं तो हमें केवल मर्द दिखाई देते हैं. अगर हम एक पूरा समाज बनाना चाहते हैं तो इसमें 50 फ़ीसदी महिलाएं होनी चाहिए.''

भागवत ने कहा कि भारतीय हमेशा से अपनी संपत्ति दूसरों के साथ साझा करते थे, भारत में मुग़लों के आने तक बहुत धन-संपत्ति थी.

उन्होंने कहा, ''पहली शताब्दी से 17वीं शताब्दी तक- देश की मुग़ल लूट शुरू होने से पहले- भारत आर्थिक रूप से दुनिया का सबसे समृद्ध देश था. इसलिए इसे सोने की चिड़ियाँ कहा गया.''

भागवत

इमेज स्रोत, Getty Images

आरएसएस प्रमुख ने ये भी कहा कि माता-पिता को इस बात से सावधान रहने की ज़रूरत है कि आख़िर उनका बच्चा ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर क्या देख रहा है.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, भागवत ने कहा, ''ओटीटी पर हर तरह की चीज़ें उपलब्ध हैं. मीडिया में जो आता है, वह इस परिपेक्ष्य में नहीं आता कि बच्चों के लिए और हमारे मूल्यों के लिए क्या सही होगा. हमें अपने बच्चों को घर पर ही सिखाना होगा कि क्या देखना है और क्या नहीं.''

भागवत ने भारतीय परिवार प्रणाली की तारीफ़ करते हुए कहा कि पश्चिमी देश हमारे परिवारों की प्रणाली का अध्ययन किया करते थे, लेकिन इन मूल्यों को कुछ ताक़तों ने बर्बाद करने के लिए काम किया.

उन्होंने कहा, ''लोगों को ग़ुलाम बनाने के लिए पश्चिमी देशों ने चीन में चरस भेजना शुरू किया. नौजवान को चरस की लत लग गई और इस तरह पश्चिम ने चीन पर शासन किया. हमारे देश में भी यही हो रहा है. अगर आप ड्रग केस देखेंगे और ये कहाँ से आ रहे हैं, ये जानेंगे तो आपके पता चलेगा कि ये क्यों और कहाँ से आ रहा है और इसका फ़ायदा किसे हो रहा है.''

मोदी, बाइडन

इमेज स्रोत, Getty Images

क्वॉड पर क्यों नरम पड़ रहा है अमेरिका का फ़ोकस?

बीते सप्ताह भारत और पाकिस्तान के दौरे पर आईं अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शर्मन ने कहा था कि क्वॉड एक ''ग़ैर-रक्षा, ग़ैर-सैन्य' व्यवस्था है. इस बात के ज़रिए वह इस ओर इशारा कर रही थीं कि ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका के इस समूह का उद्देश्य 'सॉफ्ट' मुद्दों पर सहयोग करना है.

अंग्रेज़ी अख़ाबर द हिंदू में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ मुंबई में आयोजित थिंक टैंक के एक कार्यक्रम में शर्मन ने कहा था, '' क्वॉड एक ऐसी गाड़ी है जो बड़े पैमाने पर उन सुरक्षा के क्षेत्रों में काम करती है, जो ग़ैर-सैन्य, ग़ैर-रक्षा से जुड़े होते हैं. हम जिन क्षेत्रों में काम करते हैं, उनमें वैक्सीन, इंफ्रास्ट्रक्चर, सप्लाई चेन, तकनीक और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे हैं- सभी भविष्य की सोच वाले क्षेत्रों में हमें विश्वास हासिल करने और अपने लोगों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने की ज़रूरत है.''

शनिवार को पाकिस्तान के पीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में भी वैंडी शर्मन ने क्वॉर्ड को लेकर कहा कि यह '' ऊर्जा, लोगों के बीच एक्सचेंज, बुनियादी ढांचे और सप्लाई चेन की दिशा में काम करने के लिए एक साझे सहयोग की कोशिश है.''

अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारी से आने वाली इस टिप्पणी का साफ़ मतलब है कि अमेरिका ने क्वॉर्ड के एजेंडा से अपना फ़ोकस हटा लिया है, ख़ास कर हाल ही में हिंद महासागर में ऑस्ट्रेलिया-यूके-यूएस यानी ऑकस की घोषणा के बाद, जो हिंद-प्रशांत महासागर में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के बीच हुई न्यूक्लियर पन्नडुबी की साझेदारी है.

यूपी पुलिस

इमेज स्रोत, ANANT ZHANANE/BBC

लखीमपुर खीरी: आशीष मिश्रा के बाद पूर्व कांग्रेस सांसद के भतीजे को खोज रही यूपी पुलिस

गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ़्तारी के बाद यूपी पुलिस के विशेष जांच दल यानी एसआईटी ने मामले की जांच के सिलसिले में दिवंगत पूर्व कांग्रेस सांसद अखिलेश दास के एक रिश्तेदार को खोज रही है. पुलिस इस केस में उनसे पूछताछ करना चाहती है.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस सोमवार को पूर्व कांग्रेस सांसद के भतीजे का पता लगाने के लिए छापेमारी की कस्टडी की मांग कर सकती है.

इस मामले में गिरफ़्तार आशीष मिश्रा ने पूछताछ में इंकार करते हुए कहा है कि तीन अक्टूबर को वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे. उन्होंने अपने दावे के पक्ष में कुछ तस्वीरें और पेनड्राइव में वीडियो पुलिस को सौंपे है.

आशीष मिश्रा को शनिवार देर रात गिरफ़्तार किया गया था. पुलिस के अनुसार, वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)