दिल्ली ऑक्सीजन विवाद: बीजेपी की चेतावनी- माफी मांगो नहीं तो आंदोलन, केजरीवाल बोले- आपस में लड़े तो जीतेगा कोरोना

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, Getty Images

दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान 'ऑक्सीजन डिमांड' को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच तकरार जारी है.

सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त पैनल की कथित रिपोर्ट को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरने वाली भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को चेतावनी दी कि अगर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने '24 घंटे में माफी नहीं मांगी तो दिल्ली में जनांदोलन होगा.'

वहीं, आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर रिपोर्ट के अस्तित्व पर सवाल उठाए हैं.

साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगाह किया है कि 'आपस में लड़े तो कोरोना जीत जाएगा.'

रणदीप गुलेरिया

इमेज स्रोत, PIB

क्या बोले गुलेरिया?

उधर, सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त पैनल की अगुवाई करने वाले एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने शनिवार को कहा कि ये एक 'अंतरिम रिपोर्ट' है. उन्होंने ये भी कहा कि ऑक्सीजन की जरूरत दिन-ब-दिन बदलती रहती है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गुलेरिया ने कहा, "ये एक अंतरिम रिपोर्ट है. ऑक्सीजन की जरूरत हर दिन बदलती रहती है. फिलहाल ये मामला कोर्ट में है. "

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने पाँच सदस्यीय एक पैनल गठित किया है जिसे कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन खपत का ऑडिट करना है.

इस पैनल की अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की जरूरत को 'चार गुना बढ़ा चढ़ाकर बताया.'

दिल्ली ऑक्सीजन विवाद

इमेज स्रोत, Getty Images

दो सदस्यों ने उठाए सवाल

पीटीआई के मुताबिक पांच सदस्यीय पैनल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने 30 अप्रैल को 'ग़लत फॉर्मूले' के इस्तेमाल करते हुए 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की ज़रूरत बताई.

पीटीआई के मुताबिक पैनल में शामिल दो सदस्यों दिल्ली सरकार के प्रिंसिपल होम सेक्रेटरी बीएस भल्ला और मैक्स हेल्थकेयर के क्लीनिकल डॉयरेक्टर संदीप बुद्धिराजा ने पैनल के नतीजों पर सवाल उठाए.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

भारतीय जनता पार्टी इसी रिपोर्ट को लेकर शुक्रवार से आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोल रही है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 'आपराधिक लापरवाही' का आरोप लगाया.

बीजेपी ने शनिवार को भी इस रिपोर्ट को लेकर दिल्ली सरकार पर तीखा हमला बोला. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि अगर इस मामले में दिल्ली सरकार ने माफी नहीं मागी तो भारतीय जनता पार्टी आंदोलन करेगी.

उन्होंने कहा कि पैनल की रिपोर्ट आए 24 घंटे हो गए हैं. लेकिन अरविंद केजरीवाल ने अभी तक माफी नहीं मांगी है.

गुप्ता ने दावा किया, "अगर 24 घंटे के अंदर केजरीवाल ने माफी नहीं मागी तो दिल्ली भाजपा एक बड़ा जन आंदोलन करेगी."

वीडियो कैप्शन, कोरोना: रग्बी छोड़कर ये खिलाड़ी ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा रहे हैं

आम आदमी पार्टी का दावा

उधर, आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर रिपोर्ट के अस्तित्व पर सवाल उठाया.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया, "हमने इस ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी के कई सदस्यों से बात की. सबका ये कहना है कि उन्होंने तो कोई रिपोर्ट साइन ही नहीं की है. अभी तक उन्होंने कोई रिपोर्ट अप्रूव ही नहीं की. जब ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी के सदस्यों ने कोई रिपोर्ट साइन ही नहीं की है तो फिर ये रिपोर्ट है कहां से आई."

नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, Getty Images

केजरीवाल की सलाह

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपील की कि सभी को कोरोना के ख़िलाफ़ मिलकर तैयारी करनी चाहिए.

अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, "ऑक्सीजन पर आपका झगड़ा खत्म हो गया हो तो थोड़ा काम कर लें? आइए मिलकर ऐसी व्यवस्था बनाते हैं कि तीसरी वेव में किसी को ऑक्सीजन की कमी ना हो. दूसरी लहर में लोगों को ऑक्सीजन की भीषण कमी हुई. अब तीसरी लहर में ऐसा ना हो. आपस में लड़ेंगे तो करोना जीत जाएगा. मिलकर लड़ेंगे तो देश जीतेगा."

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 14 लाख 33 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

इनमें से 14 लाख छह हज़ार से ज़्यादा लोगों ने बीमारी को मात दी है जबकि 24 हज़ार 952 लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली में कोविड मैनेजमेंट को लेकर केंद्र में सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी और राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के बीच टकराव की स्थिति बन चुकी है.

राशन सप्लाई और टीकाकरण के मुद्दे पर भी दोनों पार्टियां एक दूसरे पर तीखा हमला कर चुकी हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)