मेहुल चोकसी: मैं उनकी गर्लफ़्रेंड नहीं हूं - बारबरा

बारबरा जाबारिका

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, बारबरा जाबारिका

भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के एंटीगा प्रकरण में बीते कई दिनों से मीडिया द्वारा 'मिस्ट्री गर्ल' क़रार दी जा रहीं बारबरा जाबारिका ने अब सामने आकर अपना पक्ष रखा है.

बारबरा का कहना है कि चोकसी को अग़वा किए जाने में उनकी कोई भूमिका नहीं है. वो मेहुल की गर्लफ़्रेंड नहीं थीं, बस दोस्त भर थीं. उनका दावा है कि उन्हें मेहुल के बैकग्राउंड के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

बारबरा ने कुछ मीडिया संस्थानों और न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में अपना ये पक्ष रखा है. उनका कहना है कि उन्हें कुछ दिनों पहले ही चोकसी के बैकग्राउंड का पता चला.

वहीं, तमाम बड़े क़ानूनी मामलों में भारत सरकार की पैरवी कर चुके वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने कहा है कि चोकसी को वापस लाने का काम कुछ महीनों नहीं बल्कि कुछ हफ़्तों में पूरा हो जाएगा.

उधर, एंटीगा के सूचना मंत्री ने कहा है कि मेहुल चोकसी को एंटीगा की नागरिकता देते समय उन्हें उनके बैकग्राउंड की जानकारी नहीं थी. इसलिए अब एंटीगा उनकी नागरिकता रद्द करना चाहता है.

मेहुल चोकसी

इमेज स्रोत, ANI

क्या है चोकसी-बारबरा के मिलने की कहानी

न्यूज़ चैनल इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बारबरा बताती हैं कि अगस्त, 2020 में जब वो मेहुल से पहली बार मिली थीं, तो मेहुल ने उन्हें अपना नाम राज बताया था.

इस इंटरव्यू में बारबरा कहती हैं, "उन्होंने मेरा नंबर मांगा और कहा कि मैं आईलैंड पर किसी ज़रूरत के लिए उन्हें फ़ोन कर सकती हूं, क्योंकि वो आईलैंड पर 'वेल कनेक्टेड' हैं."

"मुझे लगा कि वो एक अच्छे कॉन्टैक्ट हैं, इसलिए मैंने उन्हें अपना नंबर दे दिया. फिर उनके मेसेज आने लगे और वो कॉफ़ी वगैरह के लिए पूछने लगे. कैरिबियन में ये नॉर्मल है, क्योंकि हर कोई यहां दोस्ताना मिजाज़ का होता है, इसलिए मुझे कुछ संदेहास्पद नहीं लगा. मेरे यूरोप लौटने के बाद उनके मेसेज आते रहे."

वहीं समाचार एजेंसी एएनआई से बारबरा ने कहा, "मैं यूरोप में रहती हूं और भारतीय ख़बरें नहीं पढ़ती हूं. मुझे धोखेबाज़ी के बारे में नहीं पता था, इसलिए मैं चोकसी के बैकग्राउंड से भी वाक़िफ़ नहीं थी. उनके कर्मचारी और रेस्तरां में सब उन्हें राज भी बुलाते थे, तो मुझे नहीं लगता कि एंटीगा में किसी को उनके असली नाम या बैकग्राउंड के बारे में पता होगा."

"तस्वीरों से मुझे पता चला कि वो पहले कैसे दिखते थे. उन्होंने वजन काफ़ी कम कर लिया है और अब वो बहुत अलग दिखते हैं. मुझे नहीं लगता कि कैरीबियन में छुट्टियां बिता रहा कोई शख़्स उन्हें पहचान पाएगा कि ये तो भारतीय ख़बरों में दिखनेवाले मेहुल चोकसी हैं."

मेहुल चोकसी के साथ क्या था रिश्ता?

मेहुल चोकसी के डॉमिनिका में गिरफ़्तार होने के बाद एंटीगा के पीएम गैस्टन ब्राउन ने कहा था कि चोकसी अपनी गर्लफ़्रेंड से साथ समय बिताने डॉमिनिका गए थे, जहां उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया. वहीं बारबरा का नाम सामने आने के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में उन्हें 'मिस्ट्री गर्ल' और 'कथित गर्लफ़्रेंड' बताया गया.

एएनआई से बातचीत में बारबरा ने कहा, "मैं पहले भी कुछ इंटरव्यूज़ में कह चुकी हूं कि मैं उनकी गर्लफ़्रेंड नहीं थी और वो मेरे शुगर डैडी नहीं थे. ऐसा कुछ नहीं था. मेरा अपना बिज़नेस और अपनी इनकम है. मुझे उनके पैसों, सपोर्ट, होटल बुकिंग या नकली जूलरी की ज़रूरत नहीं है. मैंने एंटीगा में उनसे जुड़ने की ग़लती की, लेकिन मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं कि मैं उनके प्रॉपर्टी और जूलरी के बिज़नेस में शामिल नहीं हुई."

हरीश साल्वे

इमेज स्रोत, ANI

भारत सरकार ने किया हरीश साल्वे से संपर्क?

भारत सरकार के पूर्व महाधिवक्ता और सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे ने कहा है कि वो भारत सरकार को चोकसी की वापसी के मामले में मदद दे रहे हैं.

उन्होंने न्यूज़ चैनल टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कहा, "सरकार को इस केस में कुछ सलाह चाहिए थी. कॉमनवेल्थ लीगल सिस्टम होने की वजह से एंटीगा और डॉमिनिका में कुछ समानताएं हैं और मैं उनकी मदद कर रहा हूं. क़ानूनी रणनीति से सावधानी से तैयार की जानी चाहिए, इसलिए मैं ज़्यादा कुछ साझा नहीं कर सकता हूं."

मेहुल चोकसी का दावा है कि उन्हें एंटीगा से अग़वा कर डॉमिनिका ले जाया गया.

इस दावे के बारे में साल्वे ने कहा, "चाहे चोकसी को अग़वा किया गया हो या कुछ और मामला हो, अगर चोकसी को डॉमिनिका में रहने का अधिकार और इजाज़त नहीं है, तो उन पर मुक़दमा भले न चलाया जाए, लेकिन उनका स्वागत तो नहीं किया जाएगा. भारत में मछुआरों के साथ अक्सर ऐसा होता रहता है. अगर डॉमिनिका चोकसी को वापस भेजता है, तो हम उन्हें भारत ले आएंगे."

साल्वे के मुताबिक़ चोकसी को भारत लाने के 'बहुत अच्छे' चांस हैं और ये महीनों नहीं, बल्कि कुछ हफ़्तों का मसला है.

वीडियो कैप्शन, धंधा-पानी

चोकसी के 'अपहरण' में बारबरा की 'भूमिका'

इस बारे में सवाल किए जाने पर बारबरा ने कहा कि चोकसी को अगवा किए जाने में उनकी कोई भूमिका नहीं है और चोकसी के वकीलों और उनके परिवार ने बारबरा का नाम इस मामले में घसीटा है.

बारबरा ने कहा, "अगर इसमें मेरा कोई रोल होता, तो मैं अपना असली नाम, अपना अपार्टमेंट और दिन का वक़्त क्यों चुनती."

एएनआई से बातचीत में बारबरा ने कहा, "चोकसी ने कभी एस्केप शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, लेकिन उन्होंने दो बार मुझसे पूछा था कि क्या मैं कभी क्यूबा गई हूं. उन्होंने कहा था कि हो सकता है अगली बार हम क्यूबा में मिलें. उन्होंने अपने भागने के प्लान के बारे में कभी बात नहीं की, लेकिन मुझे लगता है कि डॉमिनिका उनका आख़री पड़ाव नहीं था. आप मेरी राय पूछें, तो मुझे लगता है कि उनका आख़िरी पड़ाव क्यूबा था."

मेहुल चोकसी

इमेज स्रोत, Getty Images

एंटीगा रद्द करना चाहता है नागरिकता

एंटीगा के सूचना मंत्री मेलफ़र्ड निकोलस ने कहा है कि मेहुल चोकसी ने ग़लत जानकारी देकर नागरिकता हासिल की थी और अब सरकार इसे रद्द करना चाहती है.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, "जब मेहुल चोकसी ने नागरिकता के लिए आवेदन किया था, तो किसी भी एजेंसी में उनका नाम नहीं आया था, जो ये प्रमाणित कर सके कि उनके ख़िलाफ़ कोई आरोप हैं या नहीं. हमारे उन्हें पकड़ने की वजह ये है कि उन्होंने एक फ़र्ज़ी एलान किया था और हम उनकी नागरिकता रद्द करना चाहते हैं, जिसे उन्होंने कोर्ट में चुनौती दी है."

इससे पहले 5 जून को मीडिया रिपोर्ट्स में ये ख़बर आई थी कि मेहुल की पत्नी प्रीति ने उनकी एंटीगा-वापसी के लिए ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ को पत्र लिखने की बात कही है.

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा था, "महारानी को संबोधित करते हुए एक अपील लिखी जा रही है. वो एंटीगा की हेड ऑफ़ द स्टेट हैं, इसलिए मैं उन्हें बताऊंगी कि उनकी ज़िम्मेदारी के अधीन आने वाले एक व्यक्ति को अगवा किया गया है और उसके मानवाधिकारों का हनन किया गया है. मैं उनके दख़ल देने की अपील करूंगी, ताकि मेरे पति मेहुल की एंटीगा-वापसी सुनिश्चित की जा सके."

मेहुल चोकसी के ख़िलाफ़ डॉमिनिका की अदालत में एक और एंटीगा की अदालत में दो केस चल रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)