ब्लैक फ़ंगस: चार सर्जरी, एक आँख गंवाई लेकिन नहीं छोड़ा हौसला, गुजरात की महिला की कहानी

दीपिकाबेन मुकेशभाई शाह

इमेज स्रोत, Deepika Ben family.

इमेज कैप्शन, दीपिकाबेन मुकेशभाई शाह
    • Author, विनीत खरे
    • पदनाम, बीबीसी संवादादाता

कोविड से जूझते भारत में रिपोर्टों के मुताबिक़ अभी तक 12,000 से ज़्यादा म्यूकरमायकोसिस या ब्लैक फ़ंगस के मामले सामने आ चुके हैं.

आकलन ये है कि इस बीमारी से संक्रमित क़रीब 50 प्रतिशत लोगों की मौत हो जाती है और जो बचते हैं, कई बार उनकी जान बचाने के लिए उनकी आँखें निकालनी पड़ती हैं.

आँखों के सर्जन डॉक्टर सपन शाह के मुताबिक़ अहमदाबाद में रह रहीं दीपिकाबेन मुकेशभाई शाह का मामला गुजरात से रिपोर्ट हुए ब्लैक फ़ंगस के शुरुआती मामलों में से एक था.

वो कहते हैं, "मैंने सितंबर में भी म्यूकरमायकोसिस के मरीज़ देखे थे, लेकिन वो सर्जरी के लिए तैयार नहीं थे."

पिछले साल अक्तूबर में कोविड से संक्रमित हुईं दीपिकाबेन की अभी तक चार सर्जरी हो चुकी हैं - नाक, आँख, मुँह की और एक और.

उनकी जान बचाने के लिए उनकी दाहिनी आँख को निकालना पड़ा, मुँह के सभी दाँत निकालने पड़े, उनकी नाक से फ़ंगस साफ़ करना पड़ा और आख़िरी सर्जरी में दिमाग़ के नीचे स्थित एक हड्‍डी को हटाया गया क्योंकि फ़ंगस वहाँ भी पहुँच गया था.

डॉक्टर सपन शाह

इमेज स्रोत, Dr Sapan Shah

इमेज कैप्शन, डॉक्टर सपन शाह

आँख की 60 से अधिक सर्जरी

अक्तूबर से अभी तक डॉक्टर शाह आँख निकालने की 60 से ज़्यादा सर्जरी कर चुके हैं.

14 नवंबर को जब दीपिकाबेन डॉक्टर सपन शाह के पास पहुँचीं, तो उनकी शिकायत थी कि उन्हें दाहिनी आँख से साफ़ नहीं दिख रहा था.

डॉक्टर शाह के मुताबिक़ उस वक़्त उनका कोविड का इलाज चल रहा था और उन्हें स्टेरॉयड्स दिए जा रहे थे.

डॉक्टर शाह ने बताया, "जब वो मेरे पास आई थीं, तब उनकी स्थिति बहुत ख़राब थी. मैंने उन्हें आँख निकालने की सलाह दी थी लेकिन उस वक़्त ऐसा करना सही नहीं माना जाता था. वो लोग भी संशय में थे. दो तीन दिन बाद उन्होंने आँख निकलवाने का फ़ैसला किया."

Please wait...

दीपिकाबेन मुकेशभाई शाह

इमेज स्रोत, Deepika Ben family.

सुनिए ब्लैक फ़ंगस से लड़ाई की दीपिकाबेन की कहानी उन्हीं से -

मेरा नाम दीपिकाबेन है. मेरी उम्र 42 साल है. मेरे परिवार में मेरे पति के अलावा एक बेटा और बेटी हैं. हम अहमदाबाद के पालड़ी इलाक़े में रहते हैं. मुझे पिछले साल दीवाली से पहले अक्तूबर में कोरोना हुआ था.

मुझे 20 दिन कोरोना रहा. उस दौरान मेरा शरीर टूटने लगा, बुख़ार जैसा लगा. मेरा वज़न 82 किलो था, जो गिरकर 50 तक पहुँच गया.

उसके बाद मुझे ब्लैक फ़ंगस हो गया. दरअसल मेरी आँखों में समस्या आनी शुरू हो गई थी और वो बंद होने लग गई थीं.

मुझे कुछ इन्फ़ेक्शन जैसा लगा. मुझे आँख में बहुत ज़्यादा दर्द हो रहा था. जब मैंने डॉक्टर से संपर्क किया, तो पता चला कि ये ब्लैक फ़ंगस है. तब मुझे ब्लैक फ़ंगस के बारे में कुछ पता नहीं था.

दीपिकाबेन मुकेशभाई शाह

इमेज स्रोत, Deepika Ben family.

जान बचाने के लिए निकालनी पड़ी आँख

मुझे पहले डायबिटीज़ नहीं थी, लेकिन कोरोना के बाद मेरा शुगर लेवल बढ़कर 550 तक पहुँच गया था. मुझे कोरोना के वक़्त दवाइयाँ दी गई थीं, लेकिन इंजेक्शन नहीं लगा था.

जब डॉक्टर ने आँख निकालने को कहा, तब मुझे बहुत चिंता होने लगी, लेकिन डॉक्टर ने कहा था कि अगर आँख नहीं निकाली गई, तो मेरी जान चली जाएगी. और आख़िर मुझे ये फ़ैसला लेना ही पड़ा.

ग्लोबल वैक्सीन रोलआउट

टेबल स्क्रॉल करें
विश्व
61
12,12,05,24,547
चीन
87
3,40,36,43,000
भारत
66
1,97,89,18,170
अमरीका
67
59,62,33,489
ब्राजील
79
45,69,03,089
इंडोनेशिया
61
41,75,22,347
जापान
81
28,57,56,540
बांग्लादेश
72
27,87,85,812
पाकिस्तान
57
27,33,65,003
वियतनाम
83
23,35,34,502
मैक्सिको
61
20,91,79,257
जर्मनी
76
18,29,26,984
रसियन फेडरेशन
51
16,89,92,435
फिलीपिंस
64
15,38,52,751
ईरान
68
14,99,57,751
ब्रिटेन
73
14,93,97,250
तुर्की
62
14,78,39,557
फ्रांस
78
14,61,97,822
थाईलैंड
76
13,90,99,244
इटली
79
13,83,19,018
दक्षिण कोरिया
87
12,60,15,059
अर्जेंटीना
82
10,60,75,760
स्पेन
87
9,51,53,556
मिस्र
36
9,14,47,330
कनाडा
83
8,62,56,122
कोलंबिया
71
8,57,67,160
पेरू
83
7,78,92,776
मलेशिया
83
7,12,72,417
सऊदी अरब
71
6,67,00,629
बर्मा
49
6,22,59,560
चिली
92
5,96,05,701
चाइनीज ताइपे
82
5,82,15,158
ऑस्ट्रेलिया
84
5,79,27,802
उजबेकिस्तान
46
5,57,82,994
मोरक्को
63
5,48,46,507
पोलैंड
60
5,46,05,119
नाइजीरिया
10
5,06,19,238
इथियोपिया
32
4,96,87,694
नेपाल
69
4,68,88,075
कंबोडिया
85
4,09,56,960
श्रीलंका
68
3,95,86,599
क्यूबा
88
3,87,25,766
वेनेजुएला
50
3,78,60,994
दक्षिण अफ्रीका
32
3,68,61,626
इक्वेडोर
78
3,58,27,364
नीदरलैंड्स
70
3,33,26,378
यूक्रेन
35
3,16,68,577
मोजाम्बिक
44
3,16,16,078
बेल्जियम
79
2,56,72,563
संयुक्त अरब अमीरात
98
2,49,22,054
पुर्तगाल
87
2,46,16,852
रवांडा
65
2,27,15,578
स्वीडन
75
2,26,74,504
यूगांडा
24
2,17,56,456
ग्रीस
74
2,11,11,318
कजाखस्तान
49
2,09,18,681
अंगोला
21
2,03,97,115
घाना
23
1,86,43,437
इराक
18
1,86,36,865
कीनिया
17
1,85,35,975
ऑस्ट्रिया
73
1,84,18,001
इसराइल
66
1,81,90,799
ग्वाटेमाला
35
1,79,57,760
हांगकांग
86
1,77,31,631
चेक गणराज्य
64
1,76,76,269
रोमानिया
42
1,68,27,486
हंगरी
64
1,65,30,488
डोमिनिकन रिपब्लिक
55
1,57,84,815
स्विट्जरलैंड
69
1,57,59,752
अल्जीरिया
15
1,52,05,854
होंडूरास
53
1,44,44,316
सिंगापुर
92
1,42,25,122
बोलिविया
51
1,38,92,966
ताजकिस्तान
52
1,37,82,905
अजरबैजान
47
1,37,72,531
डेनमार्क
82
1,32,27,724
बेलारूस
67
1,32,06,203
ट्यूनीशिया
53
1,31,92,714
आइवरी कोस्ट
20
1,27,53,769
फिनलैंड
78
1,21,68,388
जिम्बाब्वे
31
1,20,06,503
निकारागुआ
82
1,14,41,278
नॉर्वे
74
1,14,13,904
न्यूजीलैंड
80
1,11,65,408
कोस्टा रिका
81
1,10,17,624
आयरलैंड
81
1,09,84,032
अल सल्वाडोर
66
1,09,58,940
लाओ पीपुल्स डेम रिपब्लिक
69
1,08,94,482
जॉर्डन
44
1,00,07,983
पराग्वे
48
89,52,310
तंजानिया
7
88,37,371
उरुग्वे
83
86,82,129
सर्बिया
48
85,34,688
पनामा
71
83,66,229
सूडान
10
81,79,010
कुवैत
77
81,20,613
जाम्बिया
24
71,99,179
तुर्केमेनिस्तान
48
71,40,000
स्लोवाकिया
51
70,76,057
ओमान
58
70,68,002
कतर
90
69,81,756
अफ़ग़ानिस्तान
13
64,45,359
गिनी
20
63,29,141
लेबनान
35
56,73,326
मंगोलिया
65
54,92,919
क्रोएशिया
55
52,58,768
लिथुआनिया
70
44,89,177
बुल्गारिया
30
44,13,874
सीरिया
10
42,32,490
फलस्तीन
34
37,34,270
बेनिन
22
36,81,560
लीबिया
17
35,79,762
नीजेर
10
35,30,154
डीआर कांगो
2
35,14,480
सियरा लियोन
23
34,93,386
बहरीन
70
34,55,214
टोगो
18
32,90,821
किर्गिजस्तान
20
31,54,348
सोमालिया
10
31,43,630
स्लोवेनिया
59
29,96,484
बुर्किना फासो
7
29,47,625
अल्बानिया
43
29,06,126
जॉर्जिया
32
29,02,085
लातविया
70
28,93,861
मौरिटानिया
28
28,72,677
बोत्सवाना
63
27,30,607
लाइबेरिया
41
27,16,330
मॉरीशस
74
25,59,789
सेनेगल
6
25,23,856
माली
6
24,06,986
मेडागास्कर
4
23,69,775
चैड
12
23,56,138
मलावी
8
21,66,402
मोल्डोवा
26
21,65,600
अर्मीनिया
33
21,50,112
एस्टोनिया
64
19,93,944
बोस्निया और हर्जेगोविना
26
19,24,950
भूटान
86
19,10,077
एफवाईआर मेसिडोनिया
40
18,50,145
कमारू
4
18,38,907
कोसोवो
46
18,30,809
साइप्रस
72
17,88,761
टिमूर-लेस्टे
52
16,38,158
फिजी
70
16,09,748
त्रिनिडाड एंड टोबैगो
51
15,74,574
जमैका
24
14,59,394
मकाऊ
89
14,41,062
माल्टा
91
13,17,628
लक्जेमबर्ग
73
13,04,777
दक्षिण सूडान
10
12,26,772
सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक
22
12,17,399
ब्रुनई दारुसलाम
97
11,73,118
गुयाना
58
10,11,150
मालदीव
71
9,45,036
लेसोथो
34
9,33,825
यमन
1
8,64,544
कांगो
12
8,31,318
नामीबिया
16
8,25,518
गाम्बिया
14
8,12,811
आइसलैंड
79
8,05,469
केप वर्डे
55
7,73,810
मॉन्टेनिग्रो
45
6,75,285
कोमोरोस
34
6,42,320
पापुआ न्यू गिनी
3
6,15,156
गिनी-बिसाऊ
17
5,72,954
गैबन
11
5,67,575
स्वाजीलैंड
29
5,35,393
सूरीनाम
40
5,05,699
समोआ
99
4,94,684
बेलिज
53
4,89,508
इक्वेटोरियल गिनी
14
4,84,554
सोलोमन आइलैंड
25
4,63,637
हेटी
1
3,42,724
बहामा
40
3,40,866
बारबाडोस
53
3,16,212
वनुआतू
40
3,09,433
टोंगा
91
2,42,634
जर्सी
80
2,36,026
जिबूटी
16
2,22,387
सेलेल्स
82
2,21,597
साओ टोम एंड प्रिंसिप
44
2,18,850
आइल ऑफ़ मैन
79
1,89,994
गर्नज़ी
81
1,57,161
अंडौरा
69
1,53,383
किरिबाटी
50
1,47,497
केमैन आइलैंड्स
90
1,45,906
बरमूडा
77
1,31,612
एंटिगा एंड बरबूडा
63
1,26,122
सेंट लूसिया
29
1,21,513
जिब्राल्टर
123
1,19,855
फरोर आइलैंड्स
83
1,03,894
ग्रेनाडा
34
89,147
ग्रीनलैंड
68
79,745
सेंट विंसेंट एंड द ग्रेनाडिन्स
28
71,501
लिचटेन्सटाइन
69
70,780
टर्क एंड कैकस आइलैंड्स
76
69,803
सैन मरीनो
69
69,338
डोमोनिका
42
66,992
मोनैको
65
65,140
सेंट किट्स एंड नेविस
49
60,467
ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स
59
41,198
कुक आइलैंड्स
84
39,780
एंग्विला
67
23,926
नौरू
79
22,976
बुरुंडी
0.12
17,139
तुवालू
52
12,528
सेंट हेलेना
58
7,892
मॉन्टसेराट
38
4,422
फॉकलैंड
50
4,407
नियू
88
4,161
टोकेलाउ
71
1,936
पिटकेयर्न
100
94
इरिट्रिया
0
0
उत्तर कोरिया
0
0
दक्षिण जॉर्जिया एंड सैंडविच आइलैंड
0
0
ब्रितानी हिंद महासागर क्षेत्र
0
0
वैटिकन
0
0

पूरा इंटरैक्टिव देखने के लिए अपने ब्राउज़र को अपग्रेड करें

आँख निकालने के ऑपरेशन के बाद मेरे सारे दाँत एक-एक करके गिरने लगे और फ़ंगस नाक तक पहुँच गया था, जिसके कारण नाक की भी सर्जरी करनी पड़ी और उसमें से फ़ंगस निकालना पड़ा.

दाँत में दर्द के कारण रात में मैं सो नहीं पाती थी. आँख निकालने और दाँत निकालने के ऑपरेशन 5-6 घंटे चलते थे. वो महीने ऐसे थे कि मैं डिप्रेशन में चली गई थी और रात में नींद नहीं आती थी.

दीपिकाबेन मुकेशभाई शाह

इमेज स्रोत, Deepika Ben family.

उन दिनों मैं खाने को चबा नहीं सकती थी और सिर्फ़ तरल पदार्थ जैसे जूस, नारियल पानी ले रही थी. मुझे तीन महीने तक इंजेक्शन लगाए गए.

आठ-नौ महीने बाद मेरे माथे में फ़ंगस वापस आ गया और अप्रैल में मेरा फिर ऑपरेशन हुआ. मुझे व्हाइट और ब्लैक दोनों फ़ंगस हो गए थे.

ये सब सहने के लिए मुझे भगवान ने शक्ति दी. मुझे अपने बच्चों को देखकर ये शक्ति आती थी. मेरे पति ने मुझे बहुत सपोर्ट किया. मुझे अच्छे डॉक्टर मिले. डॉक्टरों ने भी हिम्मत दी.

वीडियो कैप्शन, ब्लैक फंगस कोरोना की तरह नहीं फैलता: डॉ. रणदीप गुलेरिया

50 लाख रुप ख़र्च हुए

मुझे ठीक करने के लिए डॉक्टरों की एक टीम थी.

शुरुआत से अभी तक मेरे इलाज में क़रीब 50 लाख रुपए ख़र्च हो चुके हैं. अभी कुछ और ख़र्च बाक़ी हैं. नकली दाँत लगवाने हैं. नकली आँख लगवानी है. वो सब.

ब्लैक फ़ंगस ठीक करने के लिए मुझे तीन महीने तक जो इंजेक्शन लगे, वो बहुत महंगे थे. हर इंजेक्शन की क़ीमत आठ हज़ार रुपए थी. एक दिन में ऐसे छह इंजेक्शन लगते थे.

यानी तीन महीने तक हर एक दिन में छह इंजेक्शन. इसका मतलब एक दिन में 48 हज़ार रुपए के इंजेक्शन.

दीपिकाबेन मुकेशभाई शाह

इमेज स्रोत, Deepika Ben family.

मेरे पति का पीवीसी पाइप का बिज़नेस है. डॉक्टर ने बोला है कि अभी कोई समस्या तो नहीं है लेकिन मुझे रुटीन चेक-अप करवाना पड़ेगा.

मुझे खाने-पीने पर ध्यान रखना पड़ेगा. मुझे धूप में निकलने की मनाही है. मेरे नाक और आँख के बीच की नसें काट दी गई हैं.

अभी मुझे खाने और साँस लेने में थोड़ी तकलीफ़ होती ही है. मैं अंदर से बहुत मज़बूत हूँ, इसलिए मेरे लिए इन चीज़ों के मायने ज़्यादा नहीं है क्योंकि मैं अच्छी हो रही हूँ.

डॉक्टर ने बोला है कि धीरे-धीरे ये तकलीफ़ें भी चली जाएँगी. जो कटी नसें हैं, वो कुदरती तौर पर जुड़ जाएँगी, लेकिन उसे वक़्त देना पड़ेगा.

जब डॉक्टर ने मुझे पहली बार देखा था, तो बोला कि आपका मामला बस ख़त्म है लेकिन भगवान पर मुझे बहुत ज़्यादा विश्वास है. बच्चों ने, सभी ने मुझे बहुत हिम्मत दी.

ग्लोबल वैक्सीन रोलआउट

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)