ममता बनर्जी ने आख़िरकार से मोदी सरकार की इस योजना को किया स्वीकार प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, REUTERS/EPA
पश्चिम बंगाल में आख़िरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की पहली किश्त किसानों को मिलने जा रही है. केंद्र सरकार के कई मंत्री पश्चिम बंगाल सरकार पर इस योजना को न लागू करने को लेकर कई बार तंज़ कस चुके हैं.
द इंडियन एक्सप्रेस अख़बार लिखता है कि राज्य के लाभकर्ता किसानों को 2,000 रुपए की पहली किश्त 14 मई से मिलनी शुरू हो जाएगी.
अख़बार को एक सूत्र ने बताया है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने पीएम-किसान के लाभकर्ताओं के सीधे उनके ख़ाते में रक़म जमा करने के फ़ैसले को अनुमति दे दी है.
यह सामने आया है कि राज्य सरकार ने चार मई को ऑटोमैटिक तरीक़े से खाते में पैसे ट्रांसफ़र को अनुमति दी थी.
यह फ़ैसला तब लिया गया था जब एक दिन पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर राज्य सरकार के अधिकारियों को इस योजना का लाभ देने के लिए निवेदन किया था.
पश्चिम बंगाल के 7.55 लाख किसानों को फ़िलहाल इस योजना के लिए योग्य पाया गया है और उनको अप्रैल-जुलाई की अवधि की 2,000 रुपये की पहली किश्त दी जाएगी. सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार इस दौरान 9 करोड़ रुपये जारी करेगी.
इस पीएम-किसान योजना के तहत पूरे साल में किसानों को तीन किश्तों में 6,000 रुपये सीधे उनके ख़ाते में डाले जाते हैं.
2018-19 में शुरू हुई इस योजना के तहत अबकी बार देश के किसानों को आठवीं किश्त दी जा रही है.
भारत में एक दिन में कोरोना से मौतों का आँकड़ा 4,000 के पार

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों का आँकड़ा 4,000 की संख्या को पार कर गया है.
अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, शुक्रवार को भारत में कोविड-19 के कारण 4,192 मौतें हुई हैं.
कल के आंकड़ों को मिलाकर देखें तो भारत में इस बीमारी से अब तक 2,38,283 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं, शुक्रवार को देश में इस संक्रमण के 4,01,358 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 2.1 करोड़ से अधिक हो गई है.
दुनिया में एक दिन में होने वाली सबसे अधिक मौतों का आँकड़ा अब तक अमेरिका में दर्ज हुआ है. 12 जनवरी को अमेरिका में इस बीमारी से एक दिन में दुनिया में सबसे अधिक 4,490 मौतें हुई थीं.
भारत में शुक्रवार को जो 4,192 मौतें हुईं उसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र राज्य में 898 मौतें हुईं जबकि कर्नाटक में 592, उत्तर प्रदेश में 372, दिल्ली में 341, छत्तीसगढ़ में 208 मौतें हुईं.
कर्नाटक में मौतों के मामले में ज़बरदस्त तरीक़े से 80% का उछाल देखा गया है. गुरुवार को कर्नाटक में जहां 328 मौतें हुई थीं वहीं शुक्रवार को यह आंकड़ा बढ़कर 592 हो गया.
कोविड के इलाज के लिए 2 लाख से अधिक राशि का नक़द हो सकेगा भुगतान
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को अस्पतालों, डिस्पेंसरियों और कोविड केयर सेंटर्स को मरीज़ों और उनके रिश्तेदारों से 2 लाख से अधिक की नक़द राशि लेने की अनुमति दे दी.
द इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्सेस (सीबीडीटी) ने 31 मई तक के लिए यह अनुमति दी है लेकिन इसके लिए भुगतान करने वाले को अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड देना होगा और मरीज़ से अपने संबंध के बारे में बताना होगा.
अख़बार एक विश्लेषक के हवाले से लिखता है कि वर्तमान समय में कोविड-19 के इलाज के लिए कई अस्पताल और नर्सिंग होम नक़द पैसे की मांग कर रहे हैं. आयकर नियमों के अनुसार 2 लाख से अधिक राशि का भुगतान नक़द नहीं किया जा सकता है.
महामारी के ऐसे हालात को समझते हुए सरकार ने इसकी अनुमति दी है और अब लोग नक़द में भुगतान कर सकेंगे.
20 दिनों में कोविड से एएमयू के 16 शिक्षकों की मौत

इमेज स्रोत, AMU
बीते 20 दिनों में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के 16 शिक्षकों की मौत हो चुकी है.
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया लिखता है कि शुक्रवार को दो फ़ैकल्टी सदस्यों की मौत के बाद यह आंकड़ा 16 हो चुका है जबकि इन्हीं 20 दिनों में 10 रिटायर्ड फ़ैकल्टी सदस्यों की भी मौत हुई है.
अख़बार के अनुसार, विश्वविद्यालय के अस्पताल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कोविड वॉर्ड में इस समय 16 कर्मचारियों का इलाज चल रहा है जिसमें शिक्षक भी शामिल हैं.
एएमयू के प्रवक्ता शाफ़ई किदवई के अनुसार, शुक्रवार को मेडिसिन विभाग के चेयरमैन प्रोफ़ेसर शादाब अहमद ख़ान (58) और कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रोफ़ेसर रफ़ीकुल ज़मा ख़ान (55) की मौत हो गई.
बुधवार को प्रसिद्ध संस्कृत स्कॉलर और संस्कृत विभाग के पूर्व चेयरमैन प्रोफ़ेसर ख़ालिद बिन यूसुफ़ (56) का देहांत हुआ था. वो ऐसे पहले मुस्लिम स्कॉलर थे जिन्होंने ऋग्वेद में डॉक्ट्रेट की डिग्री हासिल की थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















